ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है | ग्राम कचहरी क्या है

ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है | ग्राम कचहरी क्या है | पंचायती राज बिहार ग्राम कचहरी – हमारा देश भारत गाँवो में बचता है. गाँवो के लोग आज भी कम पढ़े लिखे होते है. लेकिन अपने व्यवसाय में माहिर होते है. पुराने समय में जब भी किसी दो ग्रामवासी के मध्य विवाद होता था. तो पंचायत न्याय सुनाती थी. लेकिन आजादी के बाद पंचायत की जगह न्यायपालिका ने ले ली. गाँव के लोग जटिल न्यायप्रणाली और धन के व्यय से बचने के लिए न्यायपालिका से दूर ही रहते है.

लेकिन सरकार ने ग्रामवासियों के विवादों को निपटाने के लिए एक ऐसी व्यवस्था की जो ग्राम वासियों को उनके गाँव में उपलब्ध हो. तथा उनके विश्वास पात्र लोगो के द्वारा न्याय हो. इस आर्टिकल में जानेगे की ग्राम कचहरी क्या होती है. तथा इसका प्रधान कौन होता है.

gram-kachhari-ka-pradhan-kaun-hota-hai-kya-hai-1

ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?

ग्राम कचहरी का मुख्या सरपंच होता है. तथा सरपंच को ग्राम कचहरी की कार्यवाही के लिए शक्तिया और अधिकार प्राप्त होते है. सरपंच ही ग्राम पंचायत का प्रधान भी होता है.

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की स्थापना किसने की थी

ग्राम कचहरी क्या है | पंचायती राज बिहार ग्राम कचहरी

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 के अनुसार राज्य सरकार गाँव में पंचायत का गठन करती है. और पंचायत को स्वन्त्रत रूप से कार्य करने के लिए अधिकार और शक्ति प्रदान करती है.

इसी अनुच्छेद के अनुसार हमारे देश के बिहार राज्य में सभी गाँवो की पंचायतो में ग्राम कचहरी की स्थापना की गई है. इसके लिए बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 90 का प्रावधान है. ग्राम पंचायत का उद्देश्य जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों और जनता के बिच वार्तालाप और विश्वास को बढ़ाना है.

पाटलीपुत्र नगर की स्थापना किसने की थी | पटना का इतिहास

इस कचहरी की न्यायपीठ में एक सरपंच और चार पंच होते है. अगर कोई विवाद होता है तो यह न्यायपीठ दोनों पक्षों की बात और अपीलों को सुनकर अपना न्याय सुनाता है. ग्राम कचहरी के कुल पंचो में कुछ प्रतिशत भाग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित होता है. ताकि समाज के पिछड़े वर्ग को भी यह एहसास हो सके की सरकार में उनकी भागीदारी है.

ग्राम कचहरी की अवधि कितनी होती है

ग्राम कचहरी की अवधि पांच साल होती है. तथा इसका सरपच ग्राम पंचायत के मतदाताओ के बहुमत से चुना जाता है. सरपच के पद के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी है जिससे समाज में पिछड़े वर्ग के लोगो को भी मौका मिल सके. सरपंच ही ग्राम कचहरी का अध्यक्ष होता है.

gram-kachhari-ka-pradhan-kaun-hota-hai-kya-hai-2

ग्राम कचहरी में एक सचिव की भी नियुक्ति की जाती है. तथा ग्राम कचहरी अपने कर्तव्य के निर्वाह के लिए न्याय मित्र की नियुक्ति भी करता है. जो विधि में स्नातक होना अनिवार्य है. सरपंच, उपसरपंच और पंचो को सरकार की ओर से प्रशिक्षिण दिया जाता है. इसके लिए सविधान में धारा-94 में व्यवस्था है. क्योंकि सरपंच ग्राम पंचायत का अध्यक्ष होता है. इसलिए जब भी कोई मामला दर्ज होता है तब सरपंच की अध्यक्षता में दोनों पक्षों की बात को सुना जाता है. तथा गवाह और सबूतों के आधार पर न्याय किया जाता है जैसे कि एक न्यायालय में होता है.

मेंढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं | मेंढक क्या खाता है

अगर सरपंच तथा उपसरपंच किसी भी मामले में असंवैधानिक पाए जाते हैं. तो उन्हें हटाने का भी प्रावधान मौजूद है. और धारा-96 के प्रावधान के द्वारा सरपंच को हटाना मुमकिन है. ग्राम कचहरी का कोई भी व्यक्ति कभी भी अपने पद का त्याग कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो आकस्मिक पद खाली होने पर उसे भरने का भी प्रावधान मौजूद है.

अगर कोई मामला ग्राम कचहरी में दर्ज होता है. तो संबंधित पक्ष को ग्राम कचहरी के दो पंचो को अपने मामले के सुनवाई के लिए अपने अनुसार चुनने का अधिकार मिलता है. जिससे ग्रामवासियों का ग्राम कचहरी में  विश्वास और आस्था बढ़ सके.

अश्वगंधा कितने दिन तक खाना चाहिए | अश्वगंधा की पहचान

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है | ग्राम कचहरी क्या है | पंचायती राज बिहार ग्राम कचहरी ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको ग्राम कचहरी के बारे में जानकारी प्रदान करना है. भारतीय संविधान अनुच्छेद 40 के अनुसार राज्य सरकार गाँव में पंचायत का गठन करती है. और पंचायत के स्वन्त्रत रूप से कार्य करने के लिए अधिकार और शक्ति प्रदान करती है. ग्राम कचहरी का मुख्या सरपंच होता है. तथा सरपंच को ग्राम कचहरी की कार्यवाही के लिए शक्तिया और अधिकार प्राप्त होते है.

योग किसे कहते हैं – आधुनिक युग में योग क्यों जरूरी हैं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना कब हुई थी

विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहा हैं – सम्पूर्ण जानकारी

UNO का मुख्यालय कहा हैं | संयुक्त राष्ट्र संघ इतिहास और उद्देश्य

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment

x