ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था | बेगम मुमताज महल कौन थी

ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था |आगरा का ताजमहल किसने बनवाया था | tajmahal ka nirman kisne karvaya tha – भारत में अनेक ऐतिहासिक इमारत है. जो प्राचीन भारत की स्थिति और कहानी को बतलाती है. उन्ही में से एक ऐतिहासिक इमारत ताजमहल है. ताजमहल विश्व की सबसे सुन्दर इमारतो में शामिल है. तथा पूरी दुनिया ताजमहल के वस्तुकला की दीवानी है. लेकिन आपको पता है की ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था. तो इस आर्टिकल में हम आपको ताजमहल के निर्माण की पूरी जानकारों देने वाले है.

aagra-tajmahal-ka-nirman-banwaya-kisne-karvaya-tha-1

ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था | Tajmahal ka nirman kisne karvaya tha

ताजमहल हमारे देश के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक विश्व धरोहर है. ताजमहल वास्तव में बेगम मुमताज का मकबरा है. तथा यह विश्व के सात अजूबो में भी शामिल है. यह मुगल वास्तुकला का जीता जागता नमूना है. इस इमारत की वास्तु शैली फारसी तुर्की भारतीय और इस्लामिक वास्तुकला का अनोखा मिश्रण है. सन 1983 में ताजमहल को यूनिस्को ने विश्व धरोहर भी घोषित किया है. ताजमहल को भारतीय इस्लामिक वास्तुकला का हीरा भी कहा जाता है.

ताजमहल कहा स्थित हैं | About taj mahal in hindi

ताजमहल को सामान्य समतल इमारत नही बना कर इसे गुम्बज का आकार दिया है. जो इसे अन्य इमारतो से खास बनाती है. तथा इस ऐतिहासिक इमारत के केंद्र में सुन्दर बेगम मुमताज महल का मकबरा बना हुआ है. इमारत के मुख्य आकार के चारो किनारों पर चार मीनारे भी बनी हुई है. यह मीनारे में किसी मस्जिद में अजान हेतु बनाई जाने वाली मीनारों के सामान बनाई गई है. तथा इन मीनारों की एक खास बात यह भी है. की यह चारो मीनारे बाहर की ओर थोड़ी झुकी हुई भी है.

ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था

ताजमहल का निर्माण मुग़ल बादशाह शाहजहा ने अपनी पत्नी बेगम मुमताज महल के मृत्यु के पश्चात् उनकी याद में करवाया था.

काला सोना किसे कहते हैं | कोयला कैसे बनता है – सम्पूर्ण जानकारी

बेगम मुमताज महल कौन थी

मुमताज महल का वास्तविक नाम अर्जुमंद बनो बेगम था. उसका जन्म आगरा में 27 अप्रैल, 1593 में अबू हसम असफ खान के घर हुआ था. वह एक फारसी रईस थे तथा मुग़ल साम्राज्य में एक उच्च पद पर भी आसीन थे. बेगम मुमताज एक शालीन और संस्कारी महिला थी. वह फारसी और अरबी भाषा की ज्ञानी थी. तथा इन भाषाओ में कबिताए भी करती थी. उन्होंने 30 अप्रैल 1212 में शाहजहा से आगरा में शादी की थी.

बेगम मुमताज का दयालु और उदार महिला थी. वह मुगल साम्राज्य के प्रशासनिक कामों में भी भाग लेती थी. तथा बादशाह शाहजहां ने मुमताज को राजसी मोहर भी दी थी. मुगलकाल में लोग बेगम मुमताज के पास अपनी अर्जीया लेकर आते थे. इन्हें बेगम पुरे विन्रमता से सुनती थी. बेगम मुमताज विधवाओं में मुआवजा भी बटवाती थी. जब बादशाह शाहजहां किसी जंग  में जाते थे. तो वह अपनी मुमताज महल को साथ लेकर जाते थे.

पाटलीपुत्र नगर की स्थापना किसने की थी | पटना का इतिहास

बेगम मुमताज और शाहजहां के बीच इतनी मोहब्बत थी कि लोग कहते थे कि किसी मिया और बीवी के बीच इतनी मोहब्बत कहि नहीं देखी. दोनों के 13 बच्चे थे. सन 1631 के जुलाई महीने में बादशाह शाहजहां अपनी सेना के साथ बुरहानपुर में थे. तथा वह उनकी सेना के साथ जहान लोदी पर चढ़ाई कर रहे थे. तब मुमताज महल भी बादशाह के साथ थी.

aagra-tajmahal-ka-nirman-banwaya-kisne-karvaya-tha-2

उसी समय मुमताज अपने 14 बच्चे को जन्म देने वाली थी. उन्हें करीबन 30 घंटे प्रसव पीड़ा हुई. और इसी दौरान उनकी मौत हो गई. उनके हकीम वजीर खान तथा दासियों ने बहुत कोशिश की लेकिन उनको बचा नहीं पाए.

बेगम मुमताज महल की मृत्यु पर शाहजहां ने पुरे साम्राज्य में शोक का ऐलान किया था. तथा मुगल साम्राज्य ने मुमताज की मौत पर पूरे 2 साल का गम मनाया गया था. जब बेगम मुमताज महल आगरा में होती थी तो वह यमुना के किनारे स्थित बाग में जरुर जाया करती थी. और इसी वजह से शाहजहां ने बेगम मुमताज की याद में यमुना के किनारे भव्य और ऐतिहासिक ताजमहल का निर्माण कराया था.

भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहाँ स्थित है | न्यायधीशो की संख्या

शाहजहा कौन था

शाहजहां मुगल साम्राज्य का पांचवा बादशाह था. शाहजहां अपने न्यायप्रियता तथा वैभव विलास के कारण इतिहास में लोकप्रिय था. लेकिन इतिहास में शाहजहां को सिर्फ एक बादशाह के रूप में याद नहीं किया जाता. बल्कि एक आशिक के रूप में भी याद किया जाता है. क्योंकि शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत ताजमहल का निर्माण करवाया था.

बादशाह जहांगीर की मृत्यु के बाद उनके पुत्र शाहजहा को कम उम्र में ही मुगल साम्राज्य के उत्तराधिकारी के रूप में स्वीकार कर लिया गया था. सन 1627 में बात जहागीर की मृत्यु के बाद शाहजहां को मुगल साम्राज्य की बादशाह की गदी भेंट हुई थी. उनके शासनकाल को मुगल शासन का स्वर्ण युग तथा भारतीय सभ्यता का समृध्द काल भी कहा जाता है.

अश्वगंधा कितने दिन तक खाना चाहिए | अश्वगंधा की पहचान

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था |आगरा का ताजमहल किसने बनवाया था | tajmahal ka nirman kisne karvaya tha ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको ताजमहल के निर्माण से जुड़ी जानकारी प्रदान करना है. ताजमहल का निर्माण मुग़ल बादशाह शाहजहा ने अपनी पत्नी बेगम मुमताज महल के मृत्यु के पश्चात् उनकी याद में करवाया था. ताजमहल विश्व धरोहर है. तथा प्राचीन भारतीय सस्कृति और मुग़ल काल की समृध्दी का प्रतिक है.

अमेरिका में भारतीय जनसंख्या कितनी है – सम्पूर्ण जानकारी

विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहा हैं – सम्पूर्ण जानकारी

महाभारत किसने लिखा था – महाभारत के लेखक और रचियता

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

1 thought on “ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था | बेगम मुमताज महल कौन थी”

Leave a Comment

x