Gun price in india with license in hindi | लाइसेंस के साथ इंडिया में गन का कीमत कितना हैं

Gun price in india with license in hindi | लाइसेंस के साथ इंडिया में गन का कीमत कितना हैं – दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इंडिया में लाइसेंस वाली गन के लिए कैसे आवेदन करे तथा उसकी कीमत आदि के बारे में चर्चा करेंगे.

इंडिया में लाइसेंस वाली गन आर्म्स एक्ट 1959 के तहत दिया जाता हैं. लाइसेंस वाली गन लेने के लिए दर्जनों दस्तावेज देने पड़ते तब जाके यह गन मिलती हैं. लाइसेंस वाली गन मिलने के बाद इसका उपयोग सिर्फ आत्मरक्षा के लिए ही किया जाता हैं. इस बंदूक से आप किसी को धमका नही सकते और इसका उपयोग गलत काम के लिए नही कर सकते हैं.

वैसे तो नागरिक की रक्षा करने के लिए पुलिस या काफी सारी सुरक्षा एजेंसिया है जो भारतीय नागरिक को सुरक्षा प्रदान करते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे होते है जिन्हें अपनी आत्मरक्षा के लिए या फिर कुछ विशेष कारण से हथियार रखने के लिए लाइसेंस बनाना पड़ता हैं.

तो चलो जानते है कैसे मिलता है गन का लाइसेंस तथा और भी जानकारी.

gun-price-in-india-with-license-in-hindi-kimat-kitna (2)

Gun price in india with license in hindi | लाइसेंस के साथ इंडिया में गन की कीमत कितना हैं

लाइसेंस वाली गन 16 हजार रूपये तक मिल जाती है जिसमे रायफल क्लब फीस, जिला क्रीडा समिति फीस, रेड्क्रोस सोसायटी फीस, स्टैम्प फीस तथा रसीद शुल्क आदि शामिल हैं.

इजराइल में मुस्लिम आबादी कितनी हैं | यहूदी और मुस्लिम में समानता

लाइसेंस वाली गन लेने का प्रोसेस क्या है

  • एडीएम ऑफिस या कलेक्टोरेट ऑफिस से फॉर्म लेना होगा और फॉर्म भर के यही पर आवेदन करना होगा.
  • फॉर्म जमा करवाने के बाद कलेक्टोरेट ऑफिस से यह फॉर्म एसपी ऑफिस में पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा.
  • एसपी ऑफिस से वेरिफेकिशन होने के बाद यह फॉर्म संबंधित थाना में भेजा जाएगा. थाना इंचार्ज आवेदक का वेरिफिकेशन करेगे. एड्रेस तथा और भी सभी जानकारियों की डिटेल लेंगे. इसके बाद संबंधित एरिया के सीएसपी के पास भेजा जाएगा.
  • सीएसपी निर्णय लेते है की आवेदक को लाइसेंस देना चाहिए या नहीं. निर्णय लेने के बाद रिमार्क करके फॉर्म को फिर से एसपी ऑफिस भेजा जाता हैं.
  • सामान्य पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक करने के लिए फॉर्म को डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच में भेजा जाता हैं.
  • डीएसबी क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक करके फिर से इसे एसपी ऑफिस रिपोर्ट के साथ भेजा जाता हैं.
  • इसके बाद सभी रिपोर्ट हायर ऑथोरिटी के द्वारा देखि जाती है. उसके पश्चात एसएसपी के द्वारा फ़ाइनल डिसीजन लिया जाता हैं.
  • एसएसपी की अप्रूवल या डिसअप्रूवल के बाद यह एप्लीकेशन को एडीएम ऑफिस भेज दिया जाता हैं.
  • अंत में एडीएम ऑफिस से लाइसेंस देने की प्रक्रिया पूरी होती हैं.

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

अतिरिक्त सुचना: यह जानकारी इंदौर मध्प्रदेश पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक हैं. राज्यों के हिसाब से इस प्रक्रिया में थोडा बहुत अंतर हो सकता है लेकिन मुख्यतौर पर यही प्रक्रिया लाइसेंस लेने के लिए सभी जगह की जाती हैं.

लाइसेंस वाली गन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

लाइसेंस वाली गन लेने के लिए एड्रेस प्रूफ, आयु प्रूफ, पहचान प्रूफ, फिटनेस सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज मांगे जाते हैं.

gun-price-in-india-with-license-in-hindi-kimat-kitna (3)

लाइसेंस के लिए कितनी लगती है फीस

पिस्टल, रिपिटिंग राइफल तथा रिवोल्वर के लिए लाइसेंस फीस 100 रूपये और इसकी रिन्युअल फीस 50 रूपये निर्धारित की गई हैं. वही 22 बोर राइफल के लिए 40 रूपये तथा रिन्युअल फीस 20 रूपये हैं. वैसे अलग अलग गन के लिए अलग अलग फीस तथा रिन्युअल फीस निर्धारित की गई हैं.

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी | बिजली की दुकान कैसे करे

लाइसेंस मिलने के बाद कौनसी गन रख सकते हैं

भारत में मुख्यतौर पर तिन तरह की गन के लिए ही लाइसेंस मिलता हैं. जिसमे स्पोर्टिंग, हेंडगन तथा शोर्टगन शामिल हैं. एक व्यक्ति अधिक से अधिक सिर्फ तिन गन का ही लाइसेंस ले सकता हैं तथा गन रखने की सीमा पर पाबंदी होती हैं. सरकार के नियम अनुसार कुछ ऐसी गन भी होती है जिन्हें आम आदमी नही रख सकते हैं.

gun-price-in-india-with-license-in-hindi-kimat-kitna (1)

गन का लाइसेंस मिलने के बाद क्या होता हैं

लाइसेंस मिलने के बाद आपको इस लाइसेंस को तय प्रक्रिया के आधार पर खरीदना होता हैं. तथा गन खरीदने के बाद आपको अपने स्थानीय थाने में इसकी जानकरी देनी होती है पुलिस के पास भी सभी रिकॉर्ड रखा जाता हैं. और समय समय पर गन की जानकारी थाने में देनी होती हैं.

महालक्ष्मी व्रत कथा ऐरावत हाथी वाली पूरी कहानी | महालक्ष्मी व्रत क्यों रखा जाता हैं

गन लाइसेंस लेने का अधिकार वैसे तो हर नागरिक का होता है लेकिन उन्हें यह साबित करना होता है की आखिर उन्हें हथियार की जरूरत क्यों हैं. इसलिए सरकारी प्रशासन यह सभी तय करता है फिर गन का लाइसेंस प्रदान करते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (gun price in india with license in hindi | लाइसेंस के साथ इंडिया में गन का कीमत कितना हैं) के माध्यम से लाइसेंस वाली गन लेने का पूरा प्रोसेस बताया. लाइसेंस वाली गन लेने के लिए सभी फीस के साथ लगभग 16000 रूपये तक की कीमत चुकानी पडती हैं. उसके बाद सभी अलग अलग गन पर अलग अलग कीमत तथा फीस चुकानी पड़ती हैं. भारत में मुख्यतौर पर तिन प्रकार की गन शोर्टगन, हेंडगन तथा स्पोर्टिंग गन पर लाइसेंस प्रदान किया जाता हैं.

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

दोस्तों आशा करते है लाइसेंस वाली गन लेने के लिए हमने जो संपूर्ण जानकारी प्रदान की आपको अच्छी लगी होगी. धन्यवाद

ए नाम की राशि के लोग कैसे होते है प्यार में व्यापार में और स्वाभाव में

How to apply gold loan in SBI in hindi | Gold loan interest rate SBI in hindi

x