hard disk definition in hindi (हार्ड डिस्क की परिभाषा)

Hard disk definition in hindi 

(हार्ड डिस्क की परिभाषा)

इस आर्टिकल हार्ड डिस्क की परिभाषा? (hard disk definition in hindi) में हम हार्ड डिस्क के बारे ने विस्तार से पढेगे. तथा ये भी जानेगे इसके फायदे और नुकसान क्या है.

हार्ड डिस्क की परिभाषा (hard disk definition in hindi)

हार्ड डिस्क को HDD भी कहते है. तथा इसका पूरा नाम हार्ड डिस्क ड्राइव है. हार्ड डिस्क इलेक्ट्रॉनिक मैग्नेटिक स्टोरेज उपकरण है. जिसका उपयोग डिजिटल जानकारी और डाटा को सुरक्षित रखने और समय पर वापस उपयोग में लाने के लिए किया जाता है. इसमें डाटा स्थाई रूप से संग्रहित रहते है. जिसे नॉन वोलेटाइल भी कहा जाता है. कंप्यूटर में बिजली का प्रवाह बंद होने के बावजूद भी इसमें डाटा सुरक्षित होता है.

हार्ड डिस्क उपकरण कंप्यूटर का भाग है. जिसे कंप्यूटर के अन्दर डिस्क कंट्रोलर के द्वारा मदरबोर्ड से जोड़ा जाता है. कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में ऑपरेटिंग सिस्टम, विभिन्न एप्लीकेशन सॉफ्टवेर और यूजर द्वारा सुरक्षित जानकारिय होती है.

हार्ड डिस्क को सबसे पहले 1956 में IBM कंपनी के द्वारा बनाया गया था. इसके अन्य नाम फिक्स्ड डिस्क, हार्ड डिस्क और हार्ड ड्राइव है.

आज कल किसी भी कंप्यूटर में 1 TB जितनी हार्ड डिस्क का होना सामान्य है. लेकिन पहली बार जिस कंप्यूटर में हार्ड डिस्क को लगाया गया था. इसकी क्षमता सिर्फ 1 मेगाबाइट ही थी. डेस्कटॉप कंप्यूटर में एक्सटर्नल हार्ड डिस्क का उपयोग बेकअप और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए किया जाता है.

हार्ड डिस्क के फायदे 

(Advantage of Hard disk)

हार्ड डिस्क के निम्नलिखित फायदे है.

  • हार्ड डिस्क की स्टोरेज क्षमता अच्छी होती है.
  • अन्य स्टोरेज उपकरण के मुकाबले इसकी लागत कम होती है.
  • ये ऑप्टिकल डिस्क के मुकाबले अधिक फ़ास्ट होती है.
  • ये आसानी से बाज़ार में उपलब्ध रहती है.

हार्ड डिस्क के नुकसान

(Disadvantage of Hard disk)

  • इसकी स्पीड रैम मैमोरी से कम होती है.
  • ये आवाज़ उत्पन्न करती है.
  • हार्ड डिस्क अत्यधिक बिजली उपभोग करती है.
  • इसका आकार सामान क्षमता की SDD से अधिक होता है.

Leave a Comment

x