होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता है – सम्पूर्ण जानकरी

होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता हैसम्पूर्ण जानकरी – आज के समय में होम्योपैथिक दवाई का भी काफी चलन है. काफी लोग होते है. जो एलोपैथिक दवाई को छोड़कर होम्योपैथिक दवाई लेना पसंद करते है. ऐसा माना जाता है कि होम्योपैथिक दवाई के सेवन से कोई भी साइड इफेक्ट नही होता है. और यह बीमारी को जड़मूल से खत्म कर देती है.

Hemoptysis-dwa-ka-asar-kitne-dino-me-hota-h (2)

इसलिए काफी लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों में होम्योपैथिक दवाई लेना पसंद करते है. अगर आप भी होम्योपैथिक दवाई लेते है. तो इसका असर कितने दिन में होता है. इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता है.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता है

अगर आप होम्योपैथिक दवा का उपयोग किसी भी बीमारी के लिए कर रहे है. तो यह आपकी बीमारी पर निर्भर करता है. कि आपको कौनसी बीमारी है. अगर आपको कोई जटिल बीमारी है. तो होम्योपैथिक दवाई को असर करने में 15 से 30 दिन का समय लग सकता है. या फिर इससे अधिक दिन भी लग सकते है.

अगर आपको कोई सामान्य बीमारी है. तो होम्योपैथिक दवा का असर 8 से 10 दिन के भीतर होना शुरू हो जाता है. इसलिए यह आपकी बीमारी पर निर्भर करेगा कि होम्योपैथिक दवाई आपको कितने दिन में असर करती है.

इसके अलावा होम्योपैथिक दवाई कौनसी है. या फिर किस ब्रांड की है. इस पर भी निर्भर करता है. कि होम्योपैथिक दवाई आपको कितने दिन में असर करेगी.

होम्योपैथिक दवाई में भी काफी सारी ब्रांड आती है. जिसे अलग अलग कंपनी के द्वारा बनाया जाता है. अगर होम्योपैथिक दवाई किसी अच्छी ब्रांड की है. तो यह आपको जल्दी असर करेगी.

तो इस प्रकार से बीमारी और ब्रांड पर निर्भर करता है. कि होम्योपैथिक दवाई आपको कितने दिन में असर करेगी.

सोते समय मोबाइल कहां रखना चाहिए / मोबाइल पास में रखकर सोने से क्या होता है 

होम्योपैथिक दवा कैसे असर करती है

होम्योपैथिक दवाई काफी प्रकार की आती है. जैसे कि होम्योपैथिक दवा खाने वाली और सूंघने वाली दोनों प्रकार आती है. इसके अलावा भी और काफी प्रकार होते है. कुछ लिक्विड फॉर्म में आती है. तो कुछ गोली के रूप में आती है.

लेकिन आज के समय में लिक्विड फॉर्म वाली होम्योपैथिक दवाई अधिक चलन में चल रही है. डॉक्टर भी मरीज को लिक्विड फॉर्म में ही होम्योपैथिक दवाई लिखकर देते है.

अब बात करते है यह असर कैसे करती है. कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का कहना है. कि यह आपकी बीमारी पर सीधा काम करती है. जैसे कि कुछ बीमारी दिमाग से जुड़ी हुई होती है.

तो होम्योपैथिक दवाई लेने के बाद दवाई पहले दिमाग को ठीक करेगी. इसके बाद दिमाग से जुड़ी बीमारी जड़मूल से खत्म हो जाएगी. तो कुछ इस प्रकार से होम्योपैथिक दवाई असर करती है.

Hemoptysis-dwa-ka-asar-kitne-dino-me-hota-h (3)

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

होम्योपैथिक दवा लेने के नियम

होम्योपैथिक दवा लेने के कुछ मुख्य नियम हमने नीचे बताए है.

  • अगर आप होम्योपैथिक दवाई ले रहे है. तो दवाई की डिब्बी को अच्छे से बंध करके रखे. अगर आप दवाई की डिब्बी अच्छे से बंध नही करते है. तो इसका असर खत्म हो जाता है. और फिर यह बीमारी पर काम करना बंध कर देती है.
  • अगर आप होम्योपैथिक दवाई ले रहे है. तो नशीली वस्तु का सेवन करना छोड़ दे. अगर आप नशीली वस्तु का सेवन करते है. तो होम्योपैथिक दवाई जितना असर करना होगा. उतना असर नही कर पाएगी.
  • अगर आप होम्योपैथिक दवाई खा रहे है. तो इसको कभी भी हाथ में लेकर नही खाना चाहिए. आप इसे डिब्बी के ढक्कन में डालकर सीधा मुंह में डाल सकते है. हाथ में लेने से इसका असर काफी हद तक कम हो जाता है.
  • होम्योपैथिक दवाई लेने के दस मिनट पहले और बाद में कुछ भी नही खाना चाहिए. इसके अलावा ब्रश आदि करने से भी बचना चाहिए.
  • अगर आप होम्योपैथिक दवाई का सेवन कर रहे है. तो आपको चाय और कॉफी का सेवन करने से भी बचना चाहिए. जब तक आप होम्योपैथिक चिकित्सा ले रहे है. अपने चाय और कॉफी बंध कर दे.
  • होम्योपैथिक दवाई कभी भी डायरेक्ट नही निगलनी चाहिए. अगर आपके पास गोली के फॉर्म में होम्योपैथिक दवाई है. तो इसको जीभ के नीचे रख दे. गोली अपने आप पिगल जाएगी. और पेट में चली जाएगी.
  • अगर आप होम्योपैथिक दवाई ले रहे है. तो खट्टी चीज़े खाने से बचे. कुछ दिन तक खट्टी चीज़ खाना बंध कर दे.

Hemoptysis-dwa-ka-asar-kitne-dino-me-hota-h (1)

सैनिकस्कूल में पढ़ने के फायदे – सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में क्या अंतर है

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता हैसम्पूर्ण जानकरी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रेड वाइन पीने की विधि तथा  फायदे / रेड वाइन कितनी पीनी चाहिए

गोधन अर्क कब पीना चाहिए – 5 ऐसी बीमारिया जहा गोधन अर्क सबसे कारगर है

बीयर पीने का सही तरीका तथा सही समय जाने

x