होम्योपैथिक दवा कैसे बनती है / होम्योपैथिक दवा लेने के नियम

होम्योपैथिक दवा कैसे बनती है / होम्योपैथिक दवा लेने के नियम – होम्योपैथिक दवा के बारे में आप सभी लोगो ने सुना ही होगा. और आप लोगो में से काफी लोग होम्योपैथिक दवा का सेवन भी करते होगे. यह दवाई पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक पद्धति से बनाई जाती हैं. लेकिन होम्योपैथिक दवा कैसे बनाई जाती हैं. इस दवाई में क्या मिलाया जाता हैं. इन सभी के बारे में काफी कम लोगो को जानकारी होती हैं.

इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से होम्योपैथिक के दवा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इस जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Homeopathic-dwa-kaise-banti-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की होम्योपैथिक दवा कैसे बनती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

होम्योपैथिक दवा कैसे बनती है

होम्योपैथिक दवा काफी पुराने समय से चली आ रही हैं. इसलिए यह काफी प्राचीन चिकित्सा पद्धति भी मानी जाती हैं. होम्योपैथिक दवा कुछ मिनरल्स, खनिज, पौधे और पौधे के अर्क से बनाई जाती हैं. जो पूर्ण रूप से हर्बल या नेचरल मानी जाती हैं.

लेकिन होम्योपैथिक दवा का एक सिंद्धांत यह है की इस दवाई के सेवन से हमारा शरीर खुद हमारी बीमारी को भगाना शुरू कर देता हैं. कुछ प्राकृतिक औषधियां ऐसी होती हैं. जिसके सेवन से शरीर खुद ठीक होना शुरू होता हैं.

ऐसा माना जाता है की होम्योपैथिक दवा पूर्ण रूप से एक प्राकृतिक स्त्रोत ही हैं. कुछ ऐसी होम्योपैथिक दवाई होती हैं. जिसे अल्कोहल और पानी के द्वारा भी बनाया जाता हैं.

Homeopathic-dwa-kaise-banti-h (2)

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए – 6 विशेष बातो का ध्यान रखे 

होम्योपैथिक में कौनकौन सी बीमारी का इलाज होता है

वैसे तो होम्योपैथिक दवा से लगभग सभी प्रकार की बीमारी का इलाज हो जाता हैं. शायद कुछ बीमारी हो सकती है. जिससे होम्योपैथिक दवा खाने से भी इलाज नही होता हैं.

लेकिन कुछ मुख्य बीमारी हैं. जो अधिकतर लोगो में पाई जाती हैं. ऐसी कुछ बीमारी का इलाज होम्योपैथिक दवाई के सेवन से हो जाता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • फैटी लीवर
  • पाइल्स
  • फिशर
  • माइग्रेन
  • साइटिका
  • जोड़ो का दर्द
  • गठिया
  • बुखार
  • कमजोर इम्युनिटी
  • खांसी
  • डायबिटीज
  • मानसिक रोग
  • स्त्री के पीरियड संबंधित रोग

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

होम्योपैथिक दवा लेने के नियम

अगर आप होम्योपैथिक दवा ले रहे हैं. तो इसके लेने के कुछ नियम हैं. जिसके बारे में आपको जानना जरूरी होता हैं. होम्योपैथिक दवा लेने के कुछ मुख्य नियम के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • होम्योपैथिक दवाई का कंटेनर या डिब्बी को अच्छे से पैक करके बंद करे. इस दवाई को हवा और पानी से बचाकर रखे. अगर इस दवाई को हवा या पानी लग जाता हैं. तो होम्योपैथिक दवा खराब हो सकती हैं. इसके अलावा इसकी गुणवता भी कम हो सकती हैं.
  • अगर आप किसी भी बीमारी के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन कर रहे हैं. तो आपको परहेज रखना खूब आवश्यक होता हैं. आपको डॉक्टर के बताए अनुसार परहेज का पालन करना होगा. और अगर आप किसी नशीली वस्तु या नशा करने के लिए तंबाकू, गुटखा या फिर सिगरेट आदि का सेवन कर रहे हैं. तो यह बंद कर दे.
  • होम्योपैथिक दवा को धुप से बचाकर रखना चाहिए. जैसे की जहां सूरज की तेज धुप आती हैं. वैसी जगह पर होम्योपैथिक दवा को ना रखे.
  • होम्योपैथिक दवा को हमेशा ही ठंडी जगह पर रखना चाहिए. गर्म जगह पर होम्योपैथिक दवा रखने से उसकी गुणवता कम हो जाती हैं. इसके अलावा इसका लिक्विड उड़ने की संभावना भी बनती हैं.
  • होम्योपैथिक दवा की डिब्बी को कभी भी खुला ना रखे. तथा इलेक्ट्रिक साधन सामग्री से दूर रखे.
  • अगर आप होम्योपैथिक दवा ले रहे हैं. तो दवा को कभी भी हाथ से नही लेना चाहिए. आप डिब्बी के ढक्कन में दवा को लेकर सीधा मुंह में डालकर खा सकते हैं.
  • होम्योपैथिक दवा लेने के बाद 10 से 15 मिनट के भीतर कुछ भी ना खाए और पीए. ब्रश और कुल्ला आदि करने से भी बचे.
  • अगर आप होम्योपैथिक दवा ले रहे हैं. तो जब तक होम्योपैथिक दवा का चल रही हैं. उतने दिन चाय और कॉफ़ी का सेवन करने से बचे.
  • होम्योपैथिक दवा लेने के दौरान खट्टी चीजों से दुरी बनाकर रखे.
  • होम्योपैथिक दवा को लेने के बाद उसे जीभ के नीचे दबाकर धीरे धीरे चुसे.

Homeopathic-dwa-kaise-banti-h (3)

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की होम्योपैथिक दवा कैसे बनती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा होम्योपैथिक दवा कैसे बनती है / होम्योपैथिक दवा लेने के नियम आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

 

Leave a Comment

x