साबूदाना खाने का सही समय तथा तरीका / दूध में साबूदाना खाने के फायदे

साबूदाना खाने का सही समय तथा तरीका / दूध में साबूदाना खाने के फायदे – साबूदाना का नाम तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा. यह सफ़ेद रंग के मोती जैसे और आकार में गोल होते हैं. साबूदाना को खासकरके उपवास के समय में खाया जाता हैं. क्योकि यह अनाज नही होता हैं. एक विशेष प्रकार के पेड़ में से यह पाए जाते हैं. फिर इसको खाने योग्य बनाया जाता हैं.

वैसे तो भारतीय घरो में साबूदाना से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये जाते हैं. और खाए जाते हैं. यह स्वाद में भी ठीक होते हैं. लेकिन इसके व्यंजन काफी टेस्टफुल बनते हैं. हमारे शरीर के लिए भी साबूदाना काफी फायदेमंद होते हैं.

Sabudana-khane-ka-shi-samay-tarika (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से साबूदाना खाने का सही समय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

साबूदाना खाने का सही समय

साबूदाना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता हैं. इसलिए आप साबूदाना कभी भी खा सकते हैं. इसके लिए कोई भी समय निश्चित नही हैं. आपका मन करे तब आप साबूदाना खा सकते हैं.

लेकिन कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की आपको साबूदाना सुबह के समय खाना चाहिए. ऐसा माना जाता है की साबूदाना में स्टार्च की मात्रा का काफी अधिक होती हैं. जो आपके शरीर को पोषण देने का काम करती हैं.

अगर आप सुबह के समय साबूदाना खाते हैं. तो आपका पूरा शरीर एनर्जी से भर जाता हैं. और आप पुरे दिन एनर्जी फील करते हैं. इसलिए आप सुबह के समय साबूदाना खाते हैं. तो यह आपको अधिक लाभ देने वाला माना जाता हैं. इसके अलावा आप साबूदाना शाम के समय भी खा सकते हैं.

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए – 6 विशेष बातो का ध्यान रखे 

साबूदाना खाने का सही तरीका

आप साबूदाना किसी भी तरीके से खा सकते हैं. साबूदाना से विभिन्न प्रकार के काफी सारे व्यंजन बनते हैं. आप साबूदाना से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर खा सकते हैं.

कुछ लोग दूध में साबूदाना को अच्छे से पकाकर खाते हैं. जिसे खीर कहते हैं. तो आप साबूदाना की खीर बनाकर भी खा सकते हैं. अगर आप साबूदाना से बनी खीर खाते हैं. तो आपको डबल फायदा होता हैं.

इसके अलावा आप साबूदाना से बनी खिचड़ी बनाकर भी खा सकते हैं. कुछ लोग विभिन्न प्रकार के वेजिटेबल डालकर साबूदाना की खिचड़ी बनाते हैं. ऐसी खिचड़ी भी हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं.

Sabudana-khane-ka-shi-samay-tarika (2)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

दूध में साबूदाना खाने के फायदे

दूध में साबूदाना खाने के ढेर सारे फायदे हैं. जिसमें से कुछ मुख्य फायदों के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

वजन बढ़ाने में फायदेमंद

अगर आप साबूदाना और दूध एक साथ लेते हैं. तो इससे आपको ढेर सारा फायदा हो सकता हैं. दूध के साथ साबूदाना खाने से आपको दुगुना प्रोटीन मिलता हैं. इससे आपको वजन बढाने में मदद मिलेगी. अगर आपका शरीर दुबला पतला हैं. और वजन बढ़ाना चाहते हैं. तो रोजाना अपने डायट में साबुदान और दूध शामिल करे.

एनर्जी बूस्ट करने में फायदेमंद

कई बार हमारी एनर्जी एक दम से डाउन हो जाती हैं. ऐसे में आप दूध के साथ साबूदाना का सेवन कर सकते हैं. दूध और साबूदाना से आपको कार्ब्स और प्रोटीन दोनों ही मिलता हैं. इससे आपको एनर्जी बूस्ट करने में मदद मिलेगी.

ब्लड शुगर में फायदेमंद

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की दूध के साथ साबूदाना खाने से ब्लड शुगर नियंत्रण में रहता हैं. इसके लिए आपको लो फैट दूध के साथ रोजाना साबूदाना का सेवन करना चाहिए.

हड्डियों के लिए फायदेमंद

दूध में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता हैं. अगर आप हड्डियों की परेशानी से पीड़ित हैं. और आपकी हड्डियाँ कमजोर हो चुकी हैं. तो ऐसे में आप दूध के साथ साबूदाना खा सकते हैं. इससे आपकी हड्डियाँ तो मजबूत बनती ही हैं. साथ साथ आपका पूरा शरीर मजबूत बनता हैं.

साबूदाना की तासीर ठंडी या गर्म

साबूदाना का तासीर ठंडी होती हैं. इसलिए ठंडी प्रकृति के लोगो को इसका सेवन अधिक मात्रा में नही करना चाहिए. ठंडी प्रकृति के लोगो को इसका सेवन सिमित मात्रा में ही करना चाहिए.

Sabudana-khane-ka-shi-samay-tarika (3)

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से साबूदाना खाने का सही समय बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा साबूदाना खाने का सही समय तथा तरीका / दूध में साबूदाना खाने के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

 

Leave a Comment

x