इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण, चार्ज समय / इन्वर्टर बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण, चार्ज समय / इन्वर्टर बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये – आज के समय में हर किसी के घर में इन्वर्टर लगा हुआ होता हैं. क्योकि भारत में आज भी कुछ जगह ऐसी है. जहां असमय ही बिजली चली जाती हैं. ऐसे में हमारे घर के उपकरण पंखे, लाइट, कूलर आदि बंद हो जाते हैं. ऐसे में इन्वर्टर का होना जरूरी होता हैं. बिजली जाने के बाद आप इन्वर्टर बैटरी पर आपके घर के इलेक्ट्रिक उपकरण चला सकते हैं.

Invertor-battery-kharab-hone-ke-lakshan-charge-samay (2)

लेकिन कई बार इन्वर्टर बैटरी चलते चलते ही खराब हो जाती हैं. ऐसे में हमारे काफी काम रुक जाते हैं. लेकिन अगर आपको इन्वर्टर बैटरी खराब होने के पहले से लक्षण पता हैं. तो आप पहले से ही चलती हुई इन्वर्टर बैटरी को ठीक करा सकते हैं. ऐसे ही कुछ लक्षण हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण

इन्वर्टर बैटरी खराब होने के कुछ मुख्य लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपकी इन्वर्टर बैटरी में से कुछ आवाज आ रही हैं. तो मान लीजिए की आपकी इन्वर्टर बैटरी खराब होने वाली हैं.
  • अगर चार्जिंग करने के दौरान आपकी इन्वर्टर बैटरी अधिक गर्म हो रही हैं. तो यह भी इन्वर्टर बैटरी के खराब होने का लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर आपकी इन्वर्टर बैटरी आपको थोड़ी सी फूली हुई दिख रही हैं. तो मान लीजिए की आपकी इन्वर्टर बैटरी बहुत जल्द खराब होने वाली हैं.
  • अगर घर के उपकरण चलाने के दौरान घर क कुछ उपकरण अधिक लोड मांग रहे है. या फिर पहले की तुलना में कम उपकरण काम कर रहे हैं. तो मान लीजिए की आपकी इन्वर्टर बैटरी ने लोड कम लेना शुरू कर दिया हैं. आपकी इन्वर्टर बैटरी कभी भी खराब हो सकती हैं.

इस प्रकार से आपको इन्वर्टर बैटरी में कुछ भी लक्षण दिखाई दे. तो उसे खराब होने से पहले ही ठीक करवा दे. ताकि आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Invertor-battery-kharab-hone-ke-lakshan-charge-samay (1)

कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग की जानकारी

इन्वर्टर बैटरी की जानकारी

इन्वर्टर बैटरी एक ऐसा इलेक्ट्रिक उपकरण हैं. जो चार्जिंग से चलता हैं. कई बार काफी जगह पर बिजली असमय ही चली जाती हैं. ऐसे में हमारे घर के इलेक्ट्रिक उपकरण पंखे, लाइट, कूलर आदि बंद हो जाते हैं. इस स्थिति में हमे गर्मी और अंधेरे का सामना करना पड़ता हैं.

लेकिन इन्वर्टर बैटरी जिस घर में लगी हुई होती हैं. वह बिजली जाने के बाद भी चालू रहती हैं. जब आपके घर में बिजली होती हैं. उस दौरान इन्वर्टर बैटरी को चार्जिग करके रखना होता हैं.

अब जब भी आपके घर में बिजली जाती हैं. तो इस चार्जिंग की हुई इन्वर्टर बैटरी से घर के सभी उपकरण चलते हैं. इससे आपको कम परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इस प्रकार से इन्वर्टर बैटरी आपके काम आ सकती हैं.

किसवृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है – सम्पूर्ण जानकारी

इन्वर्टर बैटरी चार्ज समय

इन्वर्टर बैटरी कितने समय में चार्ज होती हैं. यह आपकी बैटरी के वाट पर निर्भर करता हैं. अगर आपकी इन्वर्टर बैटरी अधिक वाट की है. तो ऐसी इन्वर्टर बैटरी को चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लग सकता हैं.

और अगर आपकी इन्वर्टर बैटरी कम वाट की हैं. तो ऐसी इन्वर्टर बैटरी को चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता हैं. लेकिन कोई भी इन्वर्टर बैटरी हो सामान्य रूप से पांच से सात घंटे में चार्ज हो जाती हैं.

तुलसी सूखनेके कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें

इन्वर्टर बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

इन्वर्टर बैटरी का बैकअप बढाने के लिए इन्वर्टर बैटरी को हवादार और सुखी जगह पर रखे. तथा इन्वर्टर बैटरी की नियमति रूप से साफ़-सुफाई करते रहे.

Invertor-battery-kharab-hone-ke-lakshan-charge-samay (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण, चार्ज समय / इन्वर्टर बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

चमगादड़ को जंतु जगत मेंक्यों रखा गया है

हिमालय पर्वत किस देश में है / हिमालय का निर्माण किस काल में हुआ

फाल्गुनीपरिवर्तन क्या है / फाल्गुनी परिवर्तन से आप क्या समझते हैं

Leave a Comment

x