सहदेवी का पौधा की पहचान / सहदेवी का पौधा किस काम में आता है

सहदेवी का पौधा की पहचान / सहदेवी का पौधा किस काम में आता है – आप में से काफी लोगो ने सहदेवी के पौधे के बारे में सुना होगा. ऐसा माना जाता है की सहदेवी के पौधे का इस्तेमाल काफी जगह पर किया जाता हैं. जैसे की सहदेवी का पौधा आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता हैं. इसलिए इस पौधे का इस्तेमाल काफी सारी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता हैं.

कुछ तांत्रिक और तंत्र मंत्र करने वाले गुरु भी इस पौधे का इस्तेमाल टोटके तथा तंत्र मंत्र विद्या में करते हैं. तो कुछ लोग अपने जीवन की समस्या से छुटकारा पाने लिए भी इस पौधे का इस्तेमाल करते हैं.

Sahdevi-ka-paudha-ki-pahchan-kis-kam-aata-h (3)

वैसे तो इस पौधे को काफी जगह प्रयोग में लिया जाता हैं. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सहदेवी के पौधे की पहचान करने का तरीका बताने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सहदेवी का पौधा की पहचान के तरीके बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सहदेवी का पौधा की पहचान

सहदेवी का पौधा बहुत ही कोमल और मुलायम पौधा होता हैं. इस पौधे की लंबाई एक फीट से तीन फीट के करीब होती हैं. इस पर लगने वाले फुल नीले रंग के और लोगो को मनमोहक करने वाले होते हैं. पौधे के नीचे इसकी टहनियों पर हरे रंग के पत्ते लगे हुए होते हैं.

लेकिन इसके फुल बहुत ही कोमल होने की वजह से 24 घंटे के भीतर सुख जाते हैं. अगर आप सहदेवी के पौधे को उपयोग में लेना चाहते हैं. तो जैसे ही पौधे या फुल का विकास होता हैं. तुरंत ही उपयोग में ले ले. इस तरीके से आप सहदेवी के पौधे की पहचान बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

आपकी सुविधा के लिए हमने सहदेवी के पौधे की तस्वीर नीचे लगाई हैं. जिससे आप आसानी से सहदेवी के पौधे की पहचान कर सकते हैं.

Sahdevi-ka-paudha-ki-pahchan-kis-kam-aata-h (2)

अफीम का बीज कहां मिलता है / अफीम के बीज का उपयोग

सहदेवी का पौधा किस काम में आता है

सहदेवी के पौधे के कुछ उपयोग हमने नीचे बताए हैं.

  • मलेरिया के बुखार में काफी लोग सहदेवी के पौधे का इसतेमाल करते हैं. अगर आप मलेरिया के मरीज को सहदेवी के पौधे का आसद देते हैं. तो मलेरिया से छुटकारा मिलता हैं.
  • गले की एंठन और मूत्राशय से जुडी समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी सहदेवी का पौधा इस्तेमाल में लिया जाता हैं. सहदेवी के पौधे का अर्क मरीज को देने से इस समस्या से जल्दी छुटकारा मिलता हैं.
  • बुखार, गठिया तथा आँखों से जुडी समस्या में सहदेवी के पौधे का उपयोग किया जाता हैं.
  • सहदेवी के जड़ के रस का इस्तेमाल करके दस्त और पेट दर्द जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं.
  • कुछ आदिवासी लोग सहदेवी की पत्तियों का उपयोग सब्जी बनाने के लिए करते हैं.
  • महिला में होने वाली ल्यूकोरिया की बीमारी में भी सहदेवी का पौधा बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं. सहदेवी के पौधे की 10 ग्राम जितनी पेस्ट बनाकर शुद्ध घी के साथ रोजाना लेने से महीने भर में ल्यूकोरिया की बीमारी से छुटकारा मिलता हैं.
  • शरीर के कुछ हिस्सों पर स्किन डेमेज को रोकने के लिए भी सहदेवी के पौधे का इस्तेमाल किया जाता हैं. सहदेवी के पौधे का लेप बनाकर प्रभावित जगह पर लगाने से स्किन से जुडी समस्या का निवारण होता हैं.
  • सोरायसिस, पेट फूलना, पुरानी त्वचा आदि में भी सहदेवी के पौधों का प्रयोग किया जाता हैं.

तोतापुरी बकरी की कीमत / सबसे अच्छी नस्ल की बकरी कौन सी होती है

सहदेवी का पौधा कहां पाया जाता है

भारत में सहदेवी का पौधा आपको लगभग सभी जगह पर देखने को मिल जाएगा. खाली मैदान और सडक के किनारों पर यह पौधे अधिक पाए जाते हैं. तथा ऊंचाई वाली जगह पर भी यह पौधे पाए जाते हैं.

Sahdevi-ka-paudha-ki-pahchan-kis-kam-aata-h (1)

कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग की जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सहदेवी का पौधा की पहचान करने का तरीका बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सहदेवी का पौधा की पहचान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किसवृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है – सम्पूर्ण जानकारी

तुलसी सूखनेके कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें

चमगादड़ को जंतु जगत मेंक्यों रखा गया है

Leave a Comment

x