जन्मदिन पर केक क्यों काटा जाता है – जन्मदिन मनाना चाहिए या नहीं

जन्मदिन पर केक क्यों काटा जाता है – जन्मदिन मनाना चाहिए या नहीं – जिस व्यक्ति का जन्म होता हैं. वह दिन जन्म दिन के नाम से जाना जाता हैं. जन्मदिन को अंग्रेजी भाषा में बर्थडे के नाम से जाना जाता हैं. आज के समय में जन्मदिन मनाना एक प्रकार का चलन बन गया हैं. हर कोई व्यक्ति फिर वह बच्चा, युवा और बुजुर्ग ही क्यों ना हो. सभी उम्र के लग जन्मदिन मनाते हैं. और इस दिन दिन को इंजॉय करते हैं.

Janmdin-par-cake-kyo-kata-jata-h-mnana-chahie-ya-nhi (1)

आपने काफी जगह जन्मदिन पर देखा होगा की केक काटा जाता हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं. यह केक क्यों काटा जाता हैं. अगर नही पता है. तो कारण जानने के लिए आज का हमारा आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की जन्मदिन पर केक क्यों काटा जाता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

जन्मदिन पर केक क्यों काटा जाता है       

आज के समय में हर कोई जन्मदिन मनाता हैं. इस ख़ुशी के मौके पर काफी लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को बुलाते हैं. और इंजॉय करते हैं. इस दिन खाने पीने और कोल्ड्रिंक की व्यवस्था भी की जाती हैं.

लेकिन इन सभी के बीच में आपने देखा होगा की केक आपको हर जगह दिख जाएगी. क्योंकि बीना केक के जन्मदिन अधुरा माना जाता हैं.

केक क्रीम और अलग प्रकार के फ्लेवर आदि मिलाकर के बनाई जाती हैं. जन्मदिन केक काटकर मनाने की ख़ुशी ही कुछ अलग होती हैं. केक काटने के बाद मुंह मीठा करने के लिए भी केक सभी मेहमानों को खिलाई जाती हैं.

जन्मदिन पर हम सभी लोग केक काटकर अपने जन्मदिन की ख़ुशी मनाते हैं. यह हमारे लिए एक अवसर होता हैं. जिसमें हम इंजॉय करते हैं. इसलिए ऐसे अवसर पर केक लाकर काटी जाती हैं.

Janmdin-par-cake-kyo-kata-jata-h-mnana-chahie-ya-nhi (2)

बीयर पीने का सही तरीका तथा सही समय जाने

जन्मदिन पर मोमबत्ती क्यों बुझाते है

जन्मदिन पर मोमबती बुझाने की परंपरा काफी वर्षो से चली आ रही हैं. ऐसा माना जाता है. की प्राचीन समय में ग्रीस देश के लोग केक पर मोमबत्ती लगाकर अपने पूजास्थल पर जाते थे. पूजास्थल पहुंचकर मोमबत्ती को जलाया जाता था. और जलती हुई मोमबत्ती से उनके भगवान की प्रतिमा बनाई जाती थी. इसके बाद मोमबत्ती को बुझा दिया जाता था.

ग्रीस देश के लोगो का मानना था की मोमबत्ती बुझते ही उसका धुवां ऊपर तरफ जाता हैं. जो की भगवान के पास पहुंचता हैं. इस मान्यता के कारण ग्रीस देश के लोग केक पर लगी मोमबत्ती को बुझाते थे.

फिर यह परंपरा आगे बढती रही. सभी लोग जन्मदिन पर केक काटकर मोमबत्ती बुझाने लगे. अब यह आज के समय में भी चल रहा है.

लेकिन हमारे यहाँ के कुछ बड़े बुजुर्ग जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाना अशुभ मानते हैं. जो लोग अशुभ मानते है. वह लोग जन्मदिन पर मोमबत्ती नही बुझाते हैं. बल्कि जलती हुई मोमबत्ती को साइड में रख देते हैं. और इसके बाद केक काटते हैं.

इंदौर में लड़कियां कहां मिलती है – पूरी जानकारी

जन्मदिन मनाना चाहिए या नहीं

आज के समय में हर कोई जन्मदिन मनाता हैं. लेकिन काफी लोग ऐसे भी है जो जन्मदिन नही मनाते हैं. जन्मदिन मनाना या नही मनाना यह अपनी अपनी मर्जी पर निर्भर करता हैं. अगर आप चाहते है की जन्मदिन मनाना है. तो आप बीना सोचे जन्मदिन मना सकते हैं.

अगर आप जन्मदिन मनाना नही चाहते हैं. तो ना मनाए. इसमें कोई भी नुकसान नहीं हैं. यह आपकी मर्जी पर निर्भर करता हैं. काफी लोग इंजॉय और पार्टी मनाने के लिए भी जन्मदिन मनाते हैं.

दुकान खोलने का तरीका / नई दुकान खोलने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए

भारतीय संस्कृति के अनुसार जन्मदिन कैसे मनाएं

भारतीय संस्कृति के अनुसार जन्मदिन पर अपने माता-पिता के पैर छुकर उनके आशीर्वाद ले. इसके बाद भगवान की अच्छे मन से पूजा अर्चना करे. और आने वाला साल आपके लिए शुभ हो ऐसी भगवान से प्रार्थना करे.

Janmdin-par-cake-kyo-kata-jata-h-mnana-chahie-ya-nhi (3)

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी ( जयपुर, दिल्ली इंदौर) | बिजली की दुकान कैसे करे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की जन्मदिन पर केक क्यों काटा जाता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जन्मदिन पर केक क्यों काटा जाता है – जन्मदिन मनाना चाहिए या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सरसों के तेल पैकिंग मशीन की कीमत | तेल निकालने की मशीन की कीमत

share market kaise start kare in hindi / शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट करे इन हिंदी

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

Leave a Comment

x