पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए – पीपल का पेड़ काटने के नुकसान

पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए – पीपल का पेड़ काटने के नुकसान – हिंदू सनातन धर्म में पीपल के पेड़ को पवित्र पेड़ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता हैं. इसलिए तो काफी लोग पीपल के पेड़ की सेवा पूजा करते हैं.

Peepal-ka-ped-kab-katna-chahie-nuksan-upay (3)

ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ की सच्चे मन से पूजा करने से हमारे जीवन काफी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसके अलावा पीपल के पेड़ में शनिदेवता का वास भी माना जाता हैं. अगर आप शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करके जल अर्पित करते हैं. तो शनि दोष भी दूर होता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए

वैसे तो पीपल का पेड़ कभी भी नहीं काटना चाहिए. क्योंकि हमारे धार्मिक ग्रंथो के अनुसार ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता हैं. अगर हम पीपल का पेड़ काटते हैं. तो हम पाप के भागीदार बनते हैं.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमारे आसपास पीपल का पेड़ होता हैं. जो किसी कारण से काटना पड़ता हैं. और पीपल के पेड़ को काटना हमारे लिए जरूरी हो जाता हैं.

अगर ऐसा होता है तो आपको हमेशा रविवार के दिन ही पीपल का पेड़ काटना चाहिए. लेकिन पीपल का पेड़ काटने से पहले पीपल देवता को एक बार माफ़ी जरुर मांगे. इससे पीपल देवता आपसे रुष्ट नहीं होगे.

Peepal-ka-ped-kab-katna-chahie-nuksan-upay (2)

शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है – 8 अद्भुत संकेत जाने

पीपल का पेड़ काटने के नुकसान

ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता हैं. इसलिए पीपल का पेड़ नही काटना चाहिए. कुछ मान्यताएं है की पीपल का पेड़ काटने से कुछ नुकसान भी हो सकता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आप पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना करके जल अर्पित करते हैं. तो आपको सुख-सुविधा प्राप्त होती हैं. लेकिन इससे उल्टा आप पीपल का पेड़ काटते हैं. तो आपको नुकसान होता हैं. ऐसा करने से आपकी सुख-सुविधा खत्म हो जाती हैं. इसलिए हमेशा ही पीपल का पेड़ काटने से बचना चाहिए.
  • ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ में शनि देवता का वास होता हैं. अगर आप पीपल के पेड़ की सेवा पूजा करते हैं. तो शनि दोष दूर होता हैं. इससे उल्टा अगर आप पीपल का पेड़ काटते हैं. शनिदेवता रुष्ट हो जाते हैं. और उनका बुरा प्रभाव हमारे पर पड़ता हैं. अगर आप ऐसा करते हैं. तो शनिदेवता आप पर क्रोधित होते हैं.
  • पीपल का पेड़ काटने से आपके जीवन में समस्याएं आने लगती हैं. इस वजह से आपको काफी दुखो का सामना करना पड़ता हैं. इसलिए पीपल का पेड़ काटने से हमेशा बचना चाहिए. अगर फिर भी आप किसी कारण से पीपल का पेड़ हटाते हैं. तो नीचे दिए तरीके से हटाए.

सपने में बहुत सारे लोगों को खाना खाते देखना – सम्पूर्ण जानकारी

पीपल के पेड़ को हटाने के उपाय

वैसे तो पीपल का पेड़ कभी नही काटना चाहिए. क्योकि इस पर देवी-देवताओं का वास होता हैं. लेकिन फिर भी आपको पीपल का पेड़ किसी कारण से हटाना पड़ रहा हैं. तो पहले 45 दिन तक पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करके दूध और जल अर्पित करे. इसके बाद 45 दिन हो जाने के पश्चात पीपल देवता से माफ़ी मांगी.

अब पीपल का पेड़ हटाने के समय पीपल के पेड़ को जड़ समेत ही उखाड़ ले. और किसी अन्य जगह पर फिर से उसका रोपण कर ले. अगर आप इस तरीके से पीपल का पेड़ हटाते हैं. तो पेड़ को भी नुकसान नहीं होगा.

Peepal-ka-ped-kab-katna-chahie-nuksan-upay (1)

काला धागा बांधने के नुकसान | kala dhaga kis pair me bandhe 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए – पीपल का पेड़ काटने के नुकसान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

Leave a Comment

x