झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय / धारा 376 क्या है

झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय / धारा 376 क्या है – बलात्कार का नाम सुनते ही हमे उस इंसान पर गुस्सा आ जाता है. जिसने यह संगीन गुनाह किया हैं. जब हमें बलात्कार जैसे शब्द से ही गुस्सा आ जाता हैं. तो उस महिला पर क्या गुजरती होगी जो इससे पीड़ित हुई हैं.

Jhoothe-dhara-376-ke-aarop-me-bachav-ke-upay-kya-h (2)

भारत में जब भी कोई व्यक्ति किसी का बलात्कार करता है. तो उन्हें धारा 376 के तहत सजा दी जाती हैं. लेकिन कुछ बार किसी व्यक्ति पर महिला के द्वारा बलात्कार के झूठे आरोप लगा दिए जाते हैं. झूठे आरोप का मतलब यह है. की धारा 376 का झूठा केस दर्ज किया गया हैं. ऐसे में आरोपी को क्या करना चाहिए. इस बारे में जानने के लिए यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय बताने वाले हैं. तथा धारा 376 क्या है इस बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सड़कसुरक्षा एवं यातायात के नियम / सड़क सुरक्षा के लाभ  रखरखाव

झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय

अगर आप पर धारा 376 का झूठा आरोप लगाया जाए. तो नीचे दिए गए उपाय करके अपना बचाव कर सकते हैं.

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

गिरफ्तारी से पहले यह करे उपाय

अगर आपको पता चला है या फिर आपको लग रहा है. की आप पर धारा 376 का झूठा केस दर्ज किया जाएगा. या फिर बलात्कार का झूठा आरोप लगाया जाएगा. तो ऐसी स्थिति में आप पहले से ही अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दे सकते हैं. ताकि आपकी गिरफ्तारी ना हो. और पोलिस आपको हिरासत में लेकर परेशान न करे.

Jhoothe-dhara-376-ke-aarop-me-bachav-ke-upay-kya-h (3)

तलाक के नये नियम 2022 – सम्पूर्ण जानकारी

चार्जशीट फाइल होने के बाद यह करे उपाय

चार्जशीट फाइल होने के बाद इसके दो हिस्से है. पहला उपाय यह कर सकते है की आप धारा 482 के तहत आवेदन कर सकते हैं. यानि की CrPC धारा का प्रयोग कर सकते हैं. इससे यह होगा की FIR में लगी अपराधिक कार्यवाही को ख़ारिज किया जा सके. इसके लिए आरोपी को एक काम करना होगा. उसे साबित करना होगा की उसने यह गुना नहीं किया हैं. तथा आरोपी के पास सबूत है तो पेश करने होगे.

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

जिससे यह लगे की आप पर लगाए गए आरोप परेशान करने के लिए लगाए गए. जिससे कोर्ट को यकीन हो जाए की आवेदन करने वाला व्यक्ति शर्तो को मानकर पूर्ण कर रहा हैं. यह उपाय करने से कोर्ट आपके खिलाफ दर्ज किया गया FIR ख़ारिज कर सके.

दूसरा उपाय यह कर सकते है की हाईकोर्ट में आप रीट याचिका दर्ज कर सकते हैं. जब यह आशंका हो की निचली अदालत और पोलिस के द्वारा जानबूझकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. तो हाईकोर्ट संबंधित अधिकारी को आदेश दे सकती है. की वह अपना फर्ज उचित तरीके से निभाए. इसके अलावा हाईकोर्ट ऐसे काम पर रोक भी लगा सकती हैं.

Jhoothe-dhara-376-ke-aarop-me-bachav-ke-upay-kya-h (1)

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा नियमनोटिस पीरियड क्या है

धारा 376 क्या है

जब कोई व्यक्ति किसी महिला के साथ उसकी मर्जी के बिना या फिर जोर जबरदस्ती से संभोग करता है. तो यह बलात्कार माना जाता हैं. बलात्कार जैसे संगीन जुर्म में कोर्ट के द्वारा अपराधी पर धारा 376 लगाई जाती हैं. धारा 376 में जो प्रावधान है. उसे ध्यान में रखते हुए अपराधि को सजा दी जाती है. तथा अपराधी से कुछ दंड भी वसूल किया जाता हैं.

आंगनबाड़ी में बच्चों को क्या-क्या मिलता है /आंगनबाड़ी क्या है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय बताए हैं. तथा धारा 376 क्या है. इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय / धारा 376 क्या है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Sikkim food and culture in hindi | सिक्किम इतिहास, संस्कृति, खाना, भाषा, नृत्य, धर्म 

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

चोरी गई वस्तु का पता कैसे लगाएं / खोया हुआ सामान कैसे मिलेगा

x