जो विषय आईएएस के लिए महत्वपूर्ण है – सम्पूर्ण जानकारी

जो विषय आईएएस के लिए महत्वपूर्ण है – दोस्तों IAS के मतलब होता है (Indian Administrative Service) यानि की भारतीय प्रशासनिक सेवा जिसे भारत के सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता हैं. आईएएस परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा हैं. आईऐएस ऑफिसर बनने के लिए UPSC द्वारा आल इंडिया सिविल सर्विस परीक्षा देना पड़ता हैं. जिसके द्वारा भारत के टॉप तिन ऑफिसर आईऐएस, आईपीएस और आईएफएस चुने जाते हैं.

jo-vishay-ias-ke-liye-mahatvpurn-hai (1)

दोस्तों अगर आप भी आईएएस बनना चाहते है. तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आईएएस बनने का सफ़र आपको बताएगे. अगर आप भी आईएएस बन कर देश और समाज की सेवा करना चाहते है तो हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

आईएएस ऑफिसर कैसे बने – संपूर्ण जानकारी | 12वीं के बाद आईएएस ऑफिसर कैसे बने

  • आईएएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th की परीक्षा पास करनी होंगी. 12th की परीक्षा आप science, commerce या Arts किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हो.
  • 12th की exam पास होने के बाद आपको किसी भी subject में ग्रेजुएट होना जरूरी हैं. क्योंकि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है. तभी आप आईएएस करने के लिए UPSC की Exam में बैठ सकते हैं.
  • ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद अब आपको UPSC Exam के लिए अप्लाई करना होगा. IAS, IPS, तथा IRS बनने के लिए आपको UPSC exam देना होगा. यही इन exam को Conduct करता है.
  • आप UPSC exam के लिए अप्लाई करते है तो आपको तिन exam clear करने होंगे. The preliminary Exam, The Main Exam, और लास्ट में Interview.
  • UPSC exam में अप्लाई करने के बाद सबसे पहले आपको The preliminary Exam को पास करना होगा. तभी आप आगे जा सकते हैं. इस exam में दो पेपर होते हैं. जो की Objectiv होते है. यानि की एक सवाल के चार ऑप्शन होते है. जिसमे आपको सही जवाब चुनना होता हैं. यह दोनों पेपर 200-200 Marks के होते है. next exam देने के लिए यह exam पास करना जरूरी है.
  • The preliminary Exam पास होने के बाद आपको Main exam देना होगा. जिसमे आपको कुल 9 पेपर देने होते हैं. आपको यह पेपर Written में देना होगा. और साथ में Interview भी देना होता है. जो की थोडा मुश्किल हैं. यह Exam काफी लोग पास नही कर पाते है. तो यह exam पास करने के लिए आपको मेहनत करनी होंगी. तभी आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं.
  • Main Exam पास होने के बाद लास्ट में Interview राउंड क्लियर करना होता हैं. जिसमे आपको पर्सनल interview के लिए बुलाया जाता है. जो की 45 मिनिट का होता हैं. यहा काफी सारे interview लेने वाले पैनल होते है. जो बहुत ही मुश्किल और ट्रिकी सवाल पूछते है. इसलिए आपको पहले से तैयारी करके जाना होगा. आपको इस interview को भी पास करना होगा तभी आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं.

ए नाम की राशि के लोग कैसे होते है प्यार में व्यापार में और स्वाभाव में

jo-vishay-ias-ke-liye-mahatvpurn-hai (2)

जो विषय आईएएस के लिए महत्वपूर्ण हैं

वैसे तो आईएएस Exam के लिए सभी विषय महत्वपूर्ण हैं. अगर आप 10th पास करते हो उसके बाद 11th में Science, Commerce या Arts किसी भी विषय का चुनाव करके आप आगे ग्रेजुएशन complete करते हो. तो आप UPSC Exam दे सकते हो. क्योंकि UPSC Exam में इन सभी विषय से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं.

कुछ आईएएस ऑफिसर का मानना है की अगर आपका प्रारंभिक exam में marks कम आते है. और वैकल्पिक exam में marks अच्छे आते है. तो आपकी आईएएस exam में रेंक अच्छा आएगा. लेकिन अगर आपका वैकल्पिक exam में marks कम आते है. और प्रारंभिक exam में marks अच्छे आते है. तो आईएएस की exam में आपका रेंक अच्छा नहीं आएगा.

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

आईएएस exam का सबसे कठिन हिस्सा वैकल्पिक सब्जेक्ट का होता हैं. यह विषय आपका परिणाम निर्धारित करते है. की आपका रैंक कितना अच्छा आ सकता हैं. वैकल्पिक subject में सबसे अच्छा sucess Rate किस विषय का है यह जानकारी हम आपको देंगे.

2017 के डेटा के अनुसार निम्नलिखित subject का sucess rate काफी अच्छा रहा हैं.

No     Optional Subject Candidate     appeared Candidate      Recommended Success Rate
1. Agriculture (एग्रीकल्चर) 89 11 12.4 %
2. Accounts (अकाउंट) 224 28 12.5 %
3. Anthropology (एंथ्रोपोलोजी) 880 85 9.7 %
4. Chemistry (केमेस्ट्री) 126 11 8.7 %
5. Geology (जिओलोजी) 37 2 5.4 %
6. Mathematic (मेथेमेटिक्स) 441 26 5.9 %
7. Electrical Engineering (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) 193 19 9.8 %
8. Law(लॉ) 3041 43 4.1 %
9. Physics (फिजिक्स) 140 14 10 %
10. Medical Science (मेडिकल साइंस) 313 32 5.9 %
11. Psychology (फिजियोलोजी) 193 21 10.9 %
12. Botany (बोटैनि) 44 5 11.4 %
13. Sociology (सोसियोलोजी) 1421 137 9.6 %
14. Animal Husbandry (एनिमल हसबनड्री) 23 2 8.7 %
15. Civil Engineering (सिविल इंजीनियरिंग) 124 11 8.9 %
16. Geography जिओग्राफी) 2669 147 5.5 %
17. Economics (इकोनॉमिक्स) 233 16 6.9 %
18. History (हिस्ट्री) 1074 59 5.5 %
19. Mechanical Engineering (मिकेनिकल इंजीनियरिंग) 170 19 11.2 %
20. Management (मेनेजमेंट) 86 7 8.1 %
21. Philosophy (फिलोसोफी) 755 53 7 %
22. Zoology (झुलोजी) 484 18 3.7 %
23. Statistics (स्टेटस्टिकस) 3 0 0 %
24. Political Science (पोलिटिकल साइंस) 1246 117 9.4 %
25. Hindi Literature (हिंदी लिट्रेचर) 267 19 7.1 %
26. Public Administration (पब्लिक ऐडमिनीस्ट्रेसन) 1165 119 10.2 %
27. English Literature (इंग्लिश लिट्रेचर) 21 2 9.5 %
28. Maithali Literature(मैथली लिट्रेचर) 78 5 6.5 %
29. Gujarati Literature (गुजराती लिट्रेचर) 101 8 7.9 %
30. Punjabi Literature (पंजाबी लिट्रेचर) 39 6 15.4 %

 

हमने आपको इस सूचि के आधार पर बताया है. की अधिकतर sucess Rate किस विषय में है. अब आप अपने अनुसार विषय का चुनाव कर सकते है जिस से आपको विषय चुनने में सरलता रहेगी.

केसर कितने प्रकार की होती है | केसर के फायदे, उपयोग

UPSC Civil service exam को निम्नलिखित विषय में विभाजित किया गया हैं.

  • भारत एवं विश्व का भूगल
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • आर्थिक और सामाजिक विकास
  • भारतीय राज्यतंत्र और शासन
  • सामान्य विज्ञान

महालक्ष्मी व्रत कथा ऐरावत हाथी वाली पूरी कहानी | महालक्ष्मी व्रत क्यों रखा जाता हैं

UPSC exam देने के लिए Eligibilty

UPSC exam देने के लिए निम्नलिखित Eligibilty होना जरूरी हैं.

  • candidate इंडिया, नेपाल या भूटान का होना जरुर हैं.
  • candidate किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी हैं.
  • जनरल केटेगरी के candidate की आयु 21 से 32 वर्ष होनी जरूरी हैं. वह 6 बार exam दे सकते हैं.
  • SC/ST candidate के लिए आयु 21 से 37 वर्ष होनी जरूरी हैं. उनके लिए exam limit नहीं है. वह कितनी भी बार exam दे सकते हैं.
  • OBC candidate के लिए आयु 21 से 35 वर्ष होनी जरूरी हैं. वह 9 बार exam दे सकते हैं.
  • Physically Disable candidate के लिए आयु 21 से 42 वर्ष निर्धारित की गई हैं. candidate जनरल और OBC केटेगरी का है तो उन के लिए 9 बार exam देने के लिए निर्धारित किया गया हैं. और candidate SC/ST केटेगरी है. तो उनके लिए कोई भी exam लिमिट नहीं हैं.

भारत की राजधानी कौन सी हैं | भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली कब बनी

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करते है हमारा यह आर्टिकल (जो विषय आईएएस के लिए महत्वपूर्ण है) आईएएस exam देने वाले candidate को उपयोगी साबित होगा. अगर आप भी आईएएस exam के लिए UPSC exam देना चाहते है तो किसी भी subject के साथ आपका ग्रेजुएट होना जरूरी हैं. इस आर्टिकल में हमने कुछ subject का sucess rate की सूचि भी बताई है उस अनुसार आप तैयारी कर सकते हैं. तथा UPSC exam के लिए क्या Eligibilty होना जरूरी है इस बारे में भी आपको बताया.

Dhani app me kyc kaise kare in hindi | dhani app kya hai

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी | बिजली की दुकान कैसे करे

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हो तथा आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो. धन्यवाद

Leave a Comment

x