कबड्डी मैदान का माप कितना होता हैं / कबड्डी खेल मैदान का नाप

कबड्डी मैदान का माप कितना होता हैं / कबड्डी खेल मैदान का नाप कितना होता हैं / (Kabaddi ka maidan kitna hota hain / kabaddi ke maidan ki lambai chaudai kitni hoti hai) –  कबड्डी हमारे देश का खेल हैं. क्योंकि कबड्डी का जन्म हमारे देश में हुआ था. भारत के प्रत्येक गली और मोहल्ले में लोग कबड्डी खेलते हैं. इसके लिए किसी विशेष साधन की जरूरत नहीं होती हैं. सिर्फ मैदान की जगह होती हैं. जहा सिर्फ मिट्टी में रेखाए बना कर कबड्डी खेलना शुरू जा सकता हैं.

लेकिन जब किसी विधालय या कॉलेज में कबड्डी खेल के मैच का आयोजन किया जाता हैं. तो कबड्डी के मैच को खेलने के लिए अच्छी तरीके से मैदान चिन्हित होता हैं. कबड्डी मैच के मैदान के लिए एक व्यवस्था उपलब्ध हैं. जिसे राज्य स्तर, राष्ट्रिय स्तर, और अंतराष्ट्रीय स्तर कबड्डी के मैच में लागु किया जाता है.

इस आर्टिकल (kabaddi ke maidan ki lambai chaudai kitni hoti hai) में हम आपको कबड्डी के मैदान की लम्बाई और चौड़ाई के माप के साथ इसमें चिन्हित होने वाले अन्य रेखाओ की भी जानकारी देने वाले हैं.

kabaddi-khel-ka-maidan-ka-map-nap-kitna-hota-hain

कबड्डी मैदान का माप कितना होता हैं? (Kabaddi ka maidan kitna hota hain) / कबड्डी खेल मैदान का नाप कितना होता हैं

कबड्डी के मैदान में कुल 12 खिलाड़ी खेलते हैं. जिस में से 7 खिलाड़ी मैदान में सामने वाली टीम के विरोध में खेलते हैं. और 5 खिलाड़ी अतिरिक्त खिलाड़ी होते हैं. जो किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसकी जगह पर खेलते हैं.

कबड्डी में कितने खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं?

कबड्डी के मैदान या कबड्डी कोर्ट को बनाने करने के लिए निचे दिए बिन्दुओ का एक के बाद एक अनुसरण करे. यहा यह ध्यान देनी की बात हैं की कबड्डी खेल का मैदान आयताकार होता हैं.

  • सबसे पहले आयताकार मैदान की सतह बनाने के लिए एक 13 मीटर लम्बाई की रेखा खीची जाती हैं. इस लेखा को साइड लाइन (side line) कहा जाता है.
  • आयताकार मैदान की चौड़ाई 10 मीटर होती हैं. इसके लिए साइड लाइन से 90 डिग्री के कोण पर एक 10 मीटर की रेखा बनाए. इस रेखा को एंड लाइन (End line) कहते हैं.
  • मैदान को दो भागों में बराबर विभाजित करने के लिए मैदान के एंड लाइन के समांतर बीचों-बिच एक रेखा बनाई जाती हैं. इस रेखा को केन्द्रीय रेखा या सेंटर लाइन (center line) कहा जाता हैं.
  • इसके पश्चात् निचे दी गई तस्वीर के अनुसार मैदान के दोनों ओर लॉबी बनाने के उद्देश्य से साइड लाइन से 1 मीटर की दुरी पर मैदान के दोनो ओर रेखा बनाए. मैदान के दोनों ओर लॉबी का क्षेत्रफल 1×13 मीटर का होता हैं.
  • मैदान के दोनों खेमों में केन्द्रीय रेखा से 3.75 मीटर की दुरी पर रेखा बनाए. इस रेखा को एंड लाइन के समांतर बनाना होता हैं. इस प्रकार रेखा को बॉलक लाइन (baulk line) कहते हैं.
  • अब निचे दिखाई गई तस्वीर के अनुसार मैदान के दोनों खेमों में बॉलक लाइन से 1 मीटर की दुरी एंड लाइन के समांतर रेखा बनाई जाती हैं. इस रेखा को बोनस लाइन (bonus line) कहते हैं. ये रेखा एंड लाइन से 1.75 मीटर की दुरी पर होती हैं.

इस प्रकार से आप कबड्डी के मैदान या कोर्ट को बना सकते हैं. तथा कबड्डी के मैच के लिए व्यवस्थिति तरीके से मापदंड के अनुसार मैदान तैयार कर सकते है. कबड्डी के मैच के लिए व्यवस्थित मापदंड के साथ कोर्ट या मैदान बनाना अनिवार्य हैं.

कबड्डी मैदान का चित्र

kabaddi-khel-ka-maidan-ka-map-nap-kitna-hota-hain-1

कबड्डी मैदान का चित्र

निष्कर्ष

कबड्डी हमारे देश का खेल हैं. इसकी उत्पत्ति हमारे देश के राज्य तमिलनाडु में हुई थी. हमारे देश से आज ये खेल दुनियाभर में फैला हैं. अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में भी आज कबड्डी खेल की ख्याति हैं. हमारे गली और मोहल्लो में लोग सिर्फ दो रेखा खीच कर कबड्डी खेलना शुरू कर देते है. लेकिन कबड्डी के मैच में हिस्सा लेने के लिए आपको कबड्डी के कोर्ट का सही ज्ञान होना अनिवार्य है.

इस आर्टिकल कबड्डी मैदान का माप कितना होता हैं (Kabaddi ka maidan kitna hota hain / kabaddi ke maidan ki lambai chaudai kitni hoti hai) – में हमने आपको कबड्डी के कोर्ट से जुड़े प्रत्येक वस्तु की जानकारी दी है. तथा आर्टिकल में दिए गए बिन्दुओ का अनुसरण करके आप मैदान को चिन्हित भी कर सकते है.

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

Kis app se paise kamaye ghar baithe mobile se online 2022

सबसे ज्यादा पैसा किस काम और बिजनेस में मिलता है | सबसे ज्यादा फायदा वाला बिजनेस

अगर आप किसी सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो ये ज्ञान आपके लिए अतिआवश्यक है. क्योंकि अकसर परीक्षा में खेलों और उनके मैदान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.

आपको ये आर्टिकल (कबड्डी खेल मैदान का नाप कितना होता हैं) कैसा लगा. ये हमे तभी पता चलेगा जब आप हमें निचे कमेंट करके बताएगे. इस ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक फैलाए. और ज्यादा लोगो तक इस ज्ञान को पहुचाए.

1 thought on “कबड्डी मैदान का माप कितना होता हैं / कबड्डी खेल मैदान का नाप”

Leave a Comment

x