कछुए को पानी में कितनी देर रखना चाहिए – कछुआ पालना अपराध है

कछुए को पानी में कितनी देर रखना चाहिए – कछुआ पालना अपराध है – अगर इस पृथ्वी पर सबसे अधिक जीने वाला कोई जीव है. तो वह कछुआ हैं. सभी जीवों में कछुए की उम्र सबसे अधिक होती हैं. ऐसा माना जाता है की कछुए 150 वर्ष से लेकर 250 वर्ष तक जीवित रह सकते हैं. इस प्रजाति को डायनासोर से पहले की प्रजाति माना जाता हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है की हमारे घर में कछुआ रखने से फायदा होता हैं. इसलिए कुछ लोग बेबी कछुआ अपने घर ले आते हैं. और उसको पालते हैं.

Kachue-ko-pani-me-kitni-der-rakhna-chahie-palana-apradh-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कछुए को पानी में कितनी देर रखना चाहिए तथा कछुआ कितने दिन बिना खाए रह सकता है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कछुए को पानी में कितनी देर रखना चाहिए

अगर आप अपने घर में पालने के लिए बेबी कछुआ लेकर आते हैं. तो हफ्ते में दो से चार बार उसको 1 से 2 घंटे पानी में रखना चाहिए. जिससे कछुए का पूरा शरीर हाइड्रेट हो जाए. कछुए को पानी में इस तरह रखे की उसका सिर पानी से बाहर रहे. तथा पूरा शरीर पानी के अंदर रहे हैं. ऐसा करने से कछुए का पूरा शरीर हाइड्रेट हो जाएगा.

कॉल करने वालेका नाम और पता कैसे जाने – पुरे 4 आसान तरीके

कछुआ कितने दिन बिना खाए रह सकता है / कछुआ कितने दिन तक भूखा रह सकता है

सामान्यरूप से देखा जाए तो कछुआ 3 महीने तक बिना खाए रह सकता है. लेकिन ऐसा माना जाता है की एक वयस्क कछुआ 6 महीने तक बिना खाए रह सकता हैं.

कछुए को क्या खिलाना चाहिए

अगर आपने अपने घर में बेबी कछुआ पाल रखा हैं. तो कछुए को हरी सब्जियाँ खिलानी चाहिए. कछुए को हरी सब्जियाँ बहुत ज्यादा पसंद होती हैं. आप कछुए को ब्रोकली, हरी बिन्स, साग, गहरे रंग की पत्तेदार सब्जियाँ, कुछ पौधे और पत्ते खिला सकते हैं.

इसके अलावा घास, फल, फुल, बीज आदि खाना कछुए को पसंद होता हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आपको आपके पालतू कछुए को ताज़ी और हरी सब्जियाँ खिलानी है.

गूगल का अंत कब होगा – सम्पूर्ण जानकारी 

इसके अलावा आप शकरकंद, फुल गोभी, पिली या हरी बेल मिर्च आदि सप्ताह में तीन बार खिला सकते हैं. कछुए के खोल को मजबूती देने के लिए विटामिन डी3 और कैल्शियम पाउडर फल में मिलाकर सप्ताह में तीन दिन देना चाहिए. अगर आप कछुए को पोषणयुक्त आहार देना चाहते हैं. तो आप Turtle Packeged food खिला सकते हैं. जो आपको आसानी से ऑनलाइन माध्यम से मिल जाएगा.

Kachue-ko-pani-me-kitni-der-rakhna-chahie-palana-apradh-h (1)

कछुआ पालना अपराध है

जी हां, कछुआ पालना अपराध माना जाता हैं. वन विभाग तथा भारतीय सरकार के अनुसार वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत कछुआ पालना अपराध हैं. अगर वन विभाग को पता चलता हैं. तो वह आपसे कछुआ पालने के अपराध में जुर्माना भरवा सकते हैं. इसलिए कछुआ पालने से पहले इस बात का भी ध्यान रखे की कछुआ पालना अपराध माना गया हैं.

लड़के की शादी के कार्ड कामैटर इन हिंदी – ऐसा मैटर कहि नहीं मिलेगा

कछुआ एक बार में कितने अंडे देता है

कछुआ एक बार में करीब 30 अंडे देता हैं.

कछुए के बारे में कुछ रोचक

  • कछुआ सबसे अधिक जीने वाले प्राणी में से एक माना जाता हैं.
  • कछुआ स्तनधारी प्राणी होता हैं.
  • कछुआ सबसे अधिक दिन तक भूखा रहने वाला प्राणी माना जाता हैं.
  • मादा कछुआ अंडे देने के लिए समुद्र तट पर आते हैं. वह समुद्र के अंदर पानी में कभी भी अंडे नहीं देते हैं.
  • कछुआ समुद्र और जमीन दोनों स्थल पर रह सकता हैं.
  • मांसाहारी कछुआ किट, जीवाणु, छोटे छोटे मकोड़े आदि खाता हैं. जबकि शाकाहारी कछुआ सिर्फ घास, फल, सब्जी आदि का ही सेवन करता हैं.

Kachue-ko-pani-me-kitni-der-rakhna-chahie-palana-apradh-h (3)

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कछुए को पानी में कितनी देर रखना चाहिए तथा कछुआ कितने दिन बिना खाए रह सकता है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह कछुए को पानी में कितनी देर रखना चाहिए – कछुआ पालना अपराध है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

फैटीलिवर ग्रेड  डाइट प्लान चार्ट / फैटी लिवर में क्या नहीं खाना चाहिए

ज्यादा पैदल चलने के नुकसान / उल्टा तथा पंजो पर चलने के फायदे

Leave a Comment

x