कलौंजी का तेल घर पर कैसे बनाएं – कलौंजी के तेल फ़ायदे

हम सभी के जीवन में बालो की बहुत बड़ी भूमिका होती है. हमारे बाल हमारी पहचान होती है. और बालो से ही हम अन्य लोगो पर प्रभाव डालते है. आज के समय में स्त्री के साथ मर्द भी बालो को लेकर सजग रहते है. और अपने बालो की समस्या से निदान पाने के लिए अनेक उपाय करते है. इस आर्टिकल (कलौंजी का तेल घर पर कैसे बनाएं) में हम आपको ऐसे ही बालो के लिए रामबाण कलौंजी के तेल के फायदे और इसे घर पर बनाने की विधि बताने वाले है. जिससे आप भी अपने बालो को सुरक्षित और सुन्दर रख सके.

हमारे देश में कलौंजी आसानी से किसी भी किराने के दुकान पर उपलब्ध हो जाती है. जिसे हम सामान्य रूप से मसाले के रूप में विभिन्न व्यंजन बनाने के लिए उपयोग करते है. कलौंजी में विभिन्न पौषक तत्व होते है. जो हमारे बालो की मजबूती और खूबसूरती के लिए आवश्यक है. आप कलौंजी का तेल बना कर इसके पौषक तत्वों का उपयोग अपने बालो के लिए कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने कलौंजी का तेल घर पर बनाने की विधि और इसे उपयोग करने के तरीके के बारे में बताया है. इसके साथ कलौंजी के तेल के विभिन्न फायदे भी गिनाए है.

कलौंजी का तेल बनाने के लिए जरुरी सामग्री

कलौंजी का तेल बनाने के लिए आपको निम्न साम्रगी की जरूरत होती है. जिसे हम निचे बिन्दुओ में बता रहे है.

  • कलौंजी – 2 चम्मच
  • मैथी – 2 चम्मच
  • अरंडी या सरसों का तेल – 50 मिली
  • नारियल तेल – 100 मिली
  • एक साफ़ सुथरा ढक्कन वाला कांच का जार.

kalaunji-ka-tel-ghar-par-kaise-bnae-kalaunji-ke-tel-ke-labh-2-compressed

कलौंजी का तेल घर पर कैसे बनाएं

ऊपर दी गई सुंची के अनुसार सामग्री तैयार करने के पश्चात् निम्न विधि के अनुसार कलौंजी के तेल को अपने घर पर आसानी से बनाए.

  • मैथी को मिक्सर में बारीक़ पीस ले.
  • इसके पश्चात् कलौंजी को भी अलग से मिक्सर में बारीक़ पीस ले. यहा ये ध्यान देना है की मैथी और कलौंजी को अलग-अलग पिसना है. क्यूंकि इनके आकार अलग होते है.
  • मैंथी और कलौंजी को पिसने के पश्चात् एक ढक्कन वाले कांच के जार में रख दे.
  • एक चम्मच से मैथी और कलौंजी को आपस में अच्छे से मिलाए.
  • अब इसमें 100 मिली शुद्ध नारियल का तेल मिलाए. इसके पश्चात् इस मिश्रण को अच्छे से हिलाए.
  • मिश्रण को हिलाने के पश्चात् इस मिश्रण में 50 मिली अरंडी या सरसों का तेल मिलाए. यहा ये ध्यान देने की जरूरत है की हमेशा अरंडी या सरसों का तेल नारियल के तेल से एक चौथाई ही मिलाना है.
  • इसके पश्चात् मिश्रण को अच्छे से मिला दे.
  • अब एक अन्य बर्तन में गर्म पानी ले कर इस जार को बर्तन में रख दे. और जार में उपस्थित मिश्रण को प्राकृतिक रूप से लगभग आधे घंटे तक गर्म होने दे.
  • इसके पश्चात् जार को रोज धुप में कुछ दिनों तक रखे. आप जार को पांच दिन से लेकर दो सप्ताह तक धुप में रख सकते है. ताकि मैथी, कलौंजी और तेल आपस में प्राकृतिक रूप से आपस में पक जाए.
  • दो सप्ताह के बाद इस मिश्रण को छान ले. और एक अन्य साफ़ बोलत या जार में रख दे.

कलौंजी का तेल उपयोग करने के लिए तैयार है.

कलौंजी का दूसरा नाम क्या है – कलौंजी किसे कहते हैं

कलौंजी के तेल को बालो पर कैसे लगाए

  • कलौंजी के तेल को आप सीधा बालो पर लगा सकते है. बालो में कलौंजी का तेल लगाकर आधे घंटे तक रखे. इसके पश्चात् बालो को शैम्पू से धो ले.
  • इस तेल को आप अन्य केश तेल जैसे जैतून के तेल के साथ भी उपयोग कर सकते है.
  • निम्बू के रस को कलौंजी के तेल में मिलाकर कर भी बालो में लगा सकते है. निम्बू के रस विटामिन सी होता है.

kalaunji-ka-tel-ghar-par-kaise-bnae-kalaunji-ke-tel-ke-labh-compressed

कलौंजी के तेल का बालो को फ़ायदे

  • कलौंजी में पचुर मात्रा में विभिन्न पौचक तत्व जैसे कैल्शियम, कॉपर, जिंक, ओमेगा अम्ल, प्रोटीन उपलब्ध होते है. जो बालो को मजबूत करते है. और नए बाल लाने में भी सहायक होते है. कलौंजी के तेल के विभिन्न फायदे है. जिसे निचे बिन्दुओ में समझाया गया है.
  • कलौंजी के तेल को बालो में नियमित रूप से लगाने से बालो को मजबूती है. इससे बालो का झड़ना कम होता है.
  • अगर किसी के सिर में खुजली होती है. तो खुजली का मुख्य कारन पौषक तत्वों की कमी होना है. ऐसी परिस्थिति में कलौंजी का तेल काफी हद तक सहायक होता है. और खुजली को रोकता है.
  • कलौंजी में ओमेगा 3 अम्ल होता है. जो बालो को सफेद होने से रोकता है.
  • कलौंजी का तेल बालो को मजबूत बनाने के साथ खुबसूरत और सिल्की भी बनाता है.

Vitamin A ki kami se kaun sa rog hota hai – विटामिन ए के स्त्रोत

निष्कर्ष

कलौंजी के पौषक तत्वों को तेल बनाकर उपयोग किया जा सकता है. कलौंजी के तेल से अच्छी तरह से बालो में मालिस करने से ये बालो की जड़ो तक जाता है. कलौंजी में उपस्थित पौषक तत्व बालो की जड़ो तक जाकर बालो को मजबूत करता है. कलौंजी में बड़ी मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन, कॉपर और ओमेगा अम्ल होता है. जो बालो को मजबूती देने के साथ ही खुबसूरत भी बनाते है.

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा. ये हमे तभी पता चलेगा जब आप हमें निचे कमेंट करके बताएगे. इस ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक फैलाए. और ज्यादा लोगो तक कलौंजी का तेल घर पर बनाने की विधि और इसके फ़ायदो को पहुचाए.

1 thought on “कलौंजी का तेल घर पर कैसे बनाएं – कलौंजी के तेल फ़ायदे”

Leave a Comment

x