काम धंधे में मन नहीं लगता तो करे यह उपाय –  सम्पूर्ण जानकारी

काम धंधे में मन नहीं लगता तो करे यह उपाय –  सम्पूर्ण जानकारी – कई लोग होते है जिनका काम धंधे में मन नहीं लगता हैं. वह लोग काम तो करना चाहते हैं. लेकिन उनके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा तथा बुरी शक्तियां उनको काम करने से रोकती हैं. इस वजह से उनका मन काम धंधे में नहीं लगता हैं. काम धंधे में मन नहीं लगने की वजह से हमारा बना बनाया धंधा या अच्छी खासी नौकरी हम खो देते हैं.

Kam-dhandhe-me-man-nhi-lgta-upay (2)

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हैं. तो पहले से सावधान हो जाए. और आपके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का निवारण करे. अगर आपका भी मन काम धंधे में नहीं लग रहा है. तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की काम धंधे में मन नहीं लगता तो करे यह उपाय. हमारे द्वारा बताए गए उपाय करने से आपको अवश्य की काम धंधे में मन लगने लगेगा.

Kam-dhandhe-me-man-nhi-lgta-upay (1)

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

काम धंधे में मन नहीं लगता तो करे यह उपाय

दोस्तों अगर आपका भी काम धंधे में मन नहीं लगता है. तो नीचे दिए गए उपाय करे.

  • अगर आपका मन काम धंधे में नहीं लगता हैं. तो पक्षिओं को दाना खिलाए. इससे आपके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर होगी. तथा आपका मन काम में लगने लगेगा.
  • अगर आपके कार्य करने की जगह पर कुछ खराब, बांसी या पुरानी कबाड़ चीज़े है. तो वहा से हटा दे. कई बार ऐसी चीज़े हमारे काम करने की क्षमता पर बुरा असर डालती है. और हमे काम करने से रोकती हैं.
  • काम में मन लगाने के लिए आपके आसपास गणेश जी की छोटी प्रतिमा रखे. तथा अपने कार्य स्थल के आसपास अच्छे से साफ-सफाई रखे.
  • अगर आपको ऑफिस में काम करने का मन नहीं हो रहा है. तो आपका लेपटोप या कंप्यूटर उत्तर दिशा की तरफ रखे. इससे आपका मन काम करने में लगेगा.
  • काम धंधे में मन लगाने के लिए कार्यस्थल पर सुंगंधित फुल और हरे भरे पौधों के गमले लगाए. इससे आपका मन काम करने के लिए प्रेरित होगा. और आपका मन काम करने में लगेगा.
  • काम में मन लगा रहे है. इसलिए रोजाना घर से निकलने के पहले अपने इष्टदेव की पूजा-अर्चना करके धुप-दीप आदि करके निकले.
  • कई बार कार्यस्थल पर बंध घड़ी या खराब मशीन होती हैं. ऐसी चीज़ हमे कार्य करने से रोकती हैं. अगर आपके आसपास कुछ बंध चीज़ मौजूद है. तो वहा से हटा दे.
  • घर से निकलते समय चंदन या कंकू का टिका करके निकले. इससे आपका पूरा दिन प्रफुल्लित जाएगा. तथा आपका मन काम धंधे में लगेगा.
  • काम में मन लगाने के लिए अपने कार्यालय का मुख्य द्वार स्वच्छ रखे.
  • काम में मन लगाने के लिए कार्यालय पर मौजूद पूजा स्थल साफ रखे. तथा रोजाना धुप-दीप करे.
  • कई बार कार्यालय वाली जगह पर डूबता जहाज, डूबता सूर्य, हिंसक पशु, ठहरा हुआ पानी, उदासी दर्शाता चित्र आदि लगाने से इसका असर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता हैं. इस वजह से हमारा मन काम में नहीं लगता हैं. अगर आपके कार्यालय में भी ऐसे कोई चित्र या प्रतिमा मौजूद है. तो वहा से तुरंत हटा दे.

Kam-dhandhe-me-man-nhi-lgta-upay (3)

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की काम धंधे में मन नहीं लगता तो करे यह उपाय. हमारे द्वारा बताए गए उपाय करने से अवश्य ही आपका मन काम धंधे में लगेगा. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह काम धंधे में मन नहीं लगता तो करे यह उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सबसे ज्यादा पैसा किस काम और बिजनेस में मिलता है | सबसे ज्यादा फायदा वाला बिजनेस

समस्यासमाधान के कोई पांच चरण लिखिए

बड़ों से बात करने कातरीका – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “काम धंधे में मन नहीं लगता तो करे यह उपाय –  सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

x