कॉकरोच का घर में आना शुभ या अशुभ – क्या कॉकरोच काटते हैं

कॉकरोच का घर में आना शुभ या अशुभ – क्या कॉकरोच काटते हैं – कई बार आपने देखा होगा की दों घर बिलकुल पास पास में हैं. दोनों ही घर में अच्छे से साफ-सुफाई की जाती हैं. लेकिन फिर भी एक घर में आपको कॉकरोच दिखाई देते हैं. और एक घर में कॉकरोच का नामों निशान भी नहीं हैं. ऐसी स्थिति में आप सोच में डूब जाते है. की ऐसा कैसे हो सकता है. जबकि दोनों ही घर में अच्छे से सफाई आदि की जाती हैं.

Karkroch-ka-ghar-me-aana-shubh-ya-ashubh-katte-h (1)

लेकिन इसके पीछे सफाई का कोई लेना देना नहीं होता हैं. इसके पीछे अन्य कई सारे कारण हो सकते हैं. जिनमें से सबसे बड़ा कारण आपके घर का वास्तुदोष हो सकता हैं. इस कारण कॉकरोच का आनाजाना लगा रहता हैं. लेकिन कॉकरोच आना शुभ है या अशुभ यह जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कॉकरोच का घर में आना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी कुछ अन्य जानकारी भी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कॉकरोच का घर में आना शुभ या अशुभ

वैसे तो कॉकरोच का घर में आना हमारे लिए अशुभ ही माना जाता हैं. अगर हमारे घर में कॉकरोच आते है. तो यह हमें संकेत देता है. की हमारे घर का वास्तु ठीक नहीं हैं. इस कारण हमे वास्तुदोष का सामना करना पड़ सकता हैं. अगर आपके घर में कॉकरोच आते है. और बार-बार भगाने के बाद भी कॉकरोच जाने का नाम नही ले रहे हैं.

कॉकरोच कही ना कही से वापस आ जाते हैं. तो आपको तुरंत किसी वास्तु एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए. और उनके कहे अनुसार अपने घर में परिवर्तन करना चाहिए. क्योंकि वास्तुदोष लगता हैं. तो आपके जीवन में काफी सारी परेशानियां आ सकती हैं. इसके अलावा यह भी माना जाता है. की जिस घर में कॉकरोच आते हैं. उस घर पर भुत-प्रेत का शाया होता हैं. इसलिए जल्दी से जल्दी ऐसी समस्या का निवारण किसी वास्तु एक्सपर्ट से करवाना चाहिए.

पीर बाबा को बुलाने का मंत्र, साधना विधि | पीर शब्द का अर्थ है 

ताजमहल का मालिककौन है / ताजमहल का असली नाम क्या है

क्या कॉकरोच काटते हैं          

जी हां, कॉकरोच काटते हैं. लेकिन इंसानों को बहुत कम काटते हैं. कॉकरोच छिपकली या मकड़ी को अधिक काटना पसंद करते हैं.

Karkroch-ka-ghar-me-aana-shubh-ya-ashubh-katte-h (3)

कॉकरोच के काटने से क्या होता है

वैसे तो कॉकरोच में किसी भी प्रकार का कोई जहर नहीं होता हैं. इसलिए अगर कॉकरोच किसी इंसान को काट भी ले तो ज्यादा चिंता करने की बात नहीं हैं. अगर कॉकरोच किसी को काट भी लेता है. तो काटने वाली जगह पर सामान्य खुजली आ सकती हैं. या वह जगह लाल हो सकती हैं.

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

अगर आपको कॉकरोच काट ले. तो तुरंत उस हिस्से को धो लीजिए. और अच्छे से साफ़ कर लीजिए. इसके बाद कोई भी एंटीसेप्टिक क्रीम लगा लीजिए. जिससे आपको खुजली न आए और त्वचा लाल होने से बच जाए.

कॉकरोच क्या खाता है

कॉकरोच कुछ भी खा लेता है. यह जिस वस्तु पर बैठता है. उस वस्तु को खाना शुरू कर देता हैं. जैसे की कागज, चमड़े का सामान, कोई भी मुलायम वस्तु आदि.

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

कॉकरोच भागने का उपाय

कॉकरोच भगाने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपके घर में अधिक कॉकरोच है. तो घर के सभी कोनों में लौंग रख दीजिए. लौंग की खुशबु से घर में मौजूद सभी कॉकरोच चुटकी में भाग जाते हैं.
  • घर के सभी कोनों में पुदीने की पत्तियां रखने से भी कॉकरोच भाग जाते हैं.
  • नीम की पत्ती का पानी निकालकर उसे उबालकर घर के सभी हिस्से में छिडकाव करने से घर में मौजूद कॉकरोच भाग जाते हैं.
  • चीनी और कॉफ़ी का मिश्रण करके अपने टॉयलेट और बाथरूम में रखने से आपके घर में कॉकरोच नहीं आएगे.
  • मिटटी का तेल जिसे केरोसिन भी कहा जाता हैं. मिटटी के तेल को स्प्रे बोटल में भरकर कॉकरोच वाली जगह पर छिडकाव करने से घर में मौजूद सभी कॉकरोच भाग जाते हैं.

चांडाल दोष निवारणमंत्र गुरु चांडाल योग एंड मैरिज

इनमें से कोई भी उपाय आप कॉकरोच भगाने के लिए कर सकते हैं. यह सभी उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं.

Karkroch-ka-ghar-me-aana-shubh-ya-ashubh-katte-h (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कॉकरोच का घर में आना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कॉकरोच का घर में आना शुभ या अशुभ – क्या कॉकरोच काटते हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

गायत्री मंत्र के नुकसान – गायत्री मंत्र कब करना चाहिए

मीन राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x