किस वृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है – सम्पूर्ण जानकारी

किस वृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता हैसम्पूर्ण जानकारी – हम हमारे आसपास विभिन्न प्रकार के वृक्ष देखते हैं. जैसे की नीम, पीपल, बरगद, अशोक, साल इत्यादि. सभी वृक्ष में अलग-अलग गुण पाए जाते हैं. किसी वृक्ष का उपयोग हम आयुर्वेद में करते हैं. तो किसी वृक्ष का उपयोग हम फर्नीचर आदि बनाने में करते हैं. तथा कुछ-कुछ वृक्ष की सिर्फ पत्तियां हमारे लिए उपयोगी होती हैं.

Kis-vruksh-ko-hjar-upyogo-ka-vruksh-kha-jata-h (2)

लेकिन एक ऐसा वृक्ष भी है जिसके हजारो फायदे हैं. इतने फायदे अन्य और कोई वृक्ष हमें नहीं दे सकता हैं. अगर आप भी इस वृक्ष के बारे में जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की किस वृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

किस वृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है

दोस्तों आपने आपके आसपास विभिन्न प्रकार के वृक्ष देखे होगे. उनमें से काफी वृक्ष के बारे में आप जानते भी होगे. और आपके जीवन में आपने किसी ना किसी वृक्ष का उपयोग भी अपने लिए किया होगा. जैसे की आपने किसी वृक्ष की लकड़ी को या फिर किसी वृक्ष की छाल को उपयोग में लिया होगा. तथा किसी वृक्ष की पत्ती या पौधे को आपने उपयोग में लिया होगा. सभी वृक्ष में विभिन्न प्रकार के गुण पाए जाते हैं. और हम उनके गुण के हिसाब से उस वृक्ष को उपयोग में लेते हैं.

लेकिन ऐसा भी एक वृक्ष हैं. जो सिर्फ एक वस्तु के लिए उपयोग में नहीं लिया जाता हैं. उस वृक्ष का उपयोग काफी जगह पर किया जाता हैं. और उस वृक्ष को साल के वृक्ष के नाम से जाना जाता हैं. आपने इस वृक्ष के बारे में सुना तो होगा लेकिन इसके उपयोग के बारे में काफी कम लोग जानते होगे. इसलिए हमने साल वृक्ष के कुछ उपयोग नीचे बताए हैं.

तुलसी सूखनेके कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें

साल का उपयोग

साल का वृक्ष एक मात्र ऐसा वृक्ष है. जिसके सारे भागों का उपयोग किया जा सकता हैं. जैसे की

  • साल के वृक्ष की लकड़ी का उपयोग टेबल, दरवाजा, खिड़की आदि प्रकार के फर्नीचर बनाने में किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की साल के वृक्ष की लकड़ी सालो साल पानी में भी खराब नहीं होती हैं. इसलिए इस वृक्ष की लकड़ी का उपयोग जहाज आदि बनाने में भी किया जाता हैं.
  • साल के वृक्ष के बीज का उपयोग भी काफी जगह पर किया जाता हैं. जैसे की कुछ लोग साल के बीज का तेल निकालकर भोजन बनाने तथा अन्य कामों में भी लेते हैं.
  • साल की पत्तियों का उपयोग विभिन्न प्रकार की बीमारी में किया जाता हैं. कुछ लोग साल की पत्ती का रस निकालकर कान आदि के दर्द में उपयोग में लेते हैं. तो कुछ लोग पत्ती को घाव या चोट वाली जगह पर लगाकर उपयोग में लेते हैं.
  • साल की छाल का उपयोग भी किया जाता हैं. कुछ लोग गलसुआ से छुटकारा पाने के लिए दो से तीन ग्राम साल की छाल का काढ़ा बनाकर उसमें गौमूत्र डालकर उपयोग में लेते हैं. ऐसा करने पर गलसुआ आसानी से मिट जाता हैं.
  • साल के गोंद का उपयोग हिचकी की समस्या में किया जाता हैं. गोंद को अंगारों पर जलाकर उसका धुम्रपान करने से हिचकी चुटकी में गायब हो जाती हैं.

Kis-vruksh-ko-hjar-upyogo-ka-vruksh-kha-jata-h (1)

इच्छापूरी करने वाला पेड़ कौनसा है / कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है

साल वृक्ष किस वन में पाया जाता है

साल का वृक्ष हिमालय की तलहटी से तीन से चार हजार फीट की ऊंचाई पर अधिक पाया जाता हैं. साल का वृक्ष अधिकतर झारखंड, बंगाल, उत्तरप्रदेश तथा असम के वन में पाया जाता हैं.

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है

बरगद का वृक्ष भारत का राष्ट्रीय वृक्ष हैं.

Kis-vruksh-ko-hjar-upyogo-ka-vruksh-kha-jata-h (3)

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की किस वृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है. इसके अलावा इसके उपयोग के बारे में भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह किस वृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

हर काम में सफलता के उपाय – सरल कारगर ज्योतिष उपाय

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

चांडाल दोष निवारणमंत्र गुरु चांडाल योग एंड मैरिज

x