खून पतला करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए – 5 सबसे चमत्कारी फल जाने

खून पतला करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए – 5 सबसे चमत्कारी फल जाने – कई बार हम देखते है की हमारा खून गाढ़ा हो जाता हैं. और हमारे शरीर में गाढ़ा खून होना हमारे लिए हानिकारक माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की शरीर में खून गाढ़ा होने से शरीर में खून का रक्त प्रवाह ठीक से नही होता हैं. और इस वजह से हमें दिल से जुडी बीमारी हो सकती हैं.

इसके अलावा शरीर में गाढ़ा खून होने से हमारे फेफड़े भी सुरक्षित नही रह पाते हैं. इस स्थिति में हमें हमारे शरीर का खून पतला करने की आवश्कता पडती हैं. आप अपने शरीर के खून को बीना कोई दवा लिए भी पतला कर सकते हैं. आप ऐसे कुछ फलो का सेवन करके खून को पतला कर सकते हैं.

Khun-patla-karne-ke-lie-kaun-sa-phal-khana-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की खून पतला करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

खून पतला करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए

खून पतला करने के लिए आप नीचे बताए गए कुछ फल खा सकते हैं.

खून पतला करने के लिए अंगूर खाए

अगर आप अपना खून पतला रखना चाहते हैं. या फिर आपका खून गाढ़ा हो गया हैं. तो खून को पतला करने के लिए आप फलो में अंगूर का सेवन कर सकते हैं. अंगूर में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो आपका खून पतला करने में आपकी मदद कर सकता हैं.

अंगूर एक ऐसा फल है जो आपके शरीर में खून के थक्के जमने नही देता हैं. और आपका खून पतला रखने में आपकी मदद करता हैं.

खून पतला करने के लिए सीताफल खाए

अगर आप अपना खून पतला करना चाहते हैं. तो आप सीताफल का सेवन भी कर सकते हैं. यह एक ऐसा फल है जो स्वादिष्ट होने के साथ हमारी सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता हैं. इस फल के सेवन से आपका खून हमेशा के लिए पतला बना रहता हैं.

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की सीताफल में विटामिन सी और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. इस वजह से यह हमारे शरीर के खून को पतला करने का काम करता हैं. अगर आप अपने शरीर का खून पतला रखना चाहते हैं. तो आपको रोजाना एक से दो सीताफल का सेवन करना चाहिए.

Khun-patla-karne-ke-lie-kaun-sa-phal-khana-chahie (3)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

खून को पतला रखने के लिए पपीता का खाए

अगर आप अपने शरीर का खून पतला रखना चाहते हैं. तो आप पपीता खा सकते हैं. ऐसा माना जाता है की पपीता में पैपेंन नामक पोषक तत्व पाया जाता हैं. जो आपके शरीर का खून पतला रखने का काम करता हैं. पपीता में फाइबर भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. इन सभी पोषक तत्वों के कारण आपका खून पतला बना रहता हैं.

खून पतला करने के लिए नारियल पानी का सेवन करे

अगर आप अपने शरीर का खून पतला रखना चाहते हैं. या फिर अपने शरीर का खून पतला करना चाहते हैं. तो आप नारियल पानी का सेवन भी कर सकते हैं. नारियल पानी में पोटेशियम, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12 और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. इन सभी पोषक तत्वों के कारण आपका खून पतला बना रहता हैं.

खून पतला करने के लिए आंवला खाए

आंवला हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. यह बहुत ही शक्तिशाली माना जाता हैं. अगर आप अपने शरीर का खून पतला करना चाहते हैं. तो आपको आंवला खाना चाहिए.

आंवला में विटामिन सी, फाइबर तथा और भी आवश्यक मिनरल्स तत्व पाए जाते हैं. जो आपके खून को पतला रखने का काम करते हैं.

Khun-patla-karne-ke-lie-kaun-sa-phal-khana-chahie (2)

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है खून पतला करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा खून पतला करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए – 5 सबसे चमत्कारी फल जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है 

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

 

Leave a Comment

x