रेडिएशन का असर कितने दिन तक रहता है / रेडिएशन के बाद क्या खाना चाहिए

रेडिएशन का असर कितने दिन तक रहता है / रेडिएशन के बाद क्या खाना चाहिए – आप सभी लोगो ने रेडिएशन थेरपी के बारे में तो सुना ही होगा. यह थेरपी कैंसर से पीड़ित मरीज को दी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की जो लोग कैंसर जैसी बीमारी के चपेट में आ जाते हैं. ऐसे लोगो की कैंसर की बीमारी रेडिएशन थेरपी के माध्यम से ही खत्म की जाती हैं.

कैंसर को खत्म करने के लिए यह प्रक्रिया सबसे सटीक और असरदार मानी जाती हैं. कैंसर होने पर कैंसर के जीवाणु को शरीर में फैलने से रोकने के लिए और कैंसर को जडमूल से खत्म करने के लिए रेडिएशन थेरपी का उपयोग किया जाता हैं.

Radiation-ka-asar-kitne-din-tak-rhta-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की रेडिएशन का असर कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रेडिएशन का असर कितने दिन तक रहता है

कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए मरीज को रेडिएशन थेरपी दी जाती हैं. इस थेरपी के प्रयोग से कैंसर के जीवाणु को खत्म किया जाता हैं. और साथ साथ इन जीवाणु को शरीर में फैलने से भी रोका जाता हैं.

कैंसर के रोग को खत्म करने के लिए रेडिएशन थेरपी एक सटीक इलाज माना जाता हैं. और इसके माध्यम से कैंसर से भयानक रोग से मरीज को मुक्ति भी मिलती हैं.

आज से कुछ वर्षो पहले भी रेडिएशन थेरपी मरीजो को दी जाती थी. लेकिन पहले की तुलना में अभी रेडिएशन थेरपी को अधिक अच्छा बनाया गया हैं. जिससे यह थेरपी और अधिक असरदार बनी हैं.

पहले रेडिएशन थेरपी से मरीज का इलाज करवाने पर उसका दुष्प्रभाव भी अधिक देखने को मिलता था. जब की अब रेडिएशन थेरपी से इतना अधिक दुष्प्रभाव देखने को नही मिलता हैं.

रेडिएशन थेरपी देंने वाले कुछ एक्सपर्ट का मानना है की पहले जब किसी कैंसर से पीड़ित मरीज को रेडिएशन थेरपी दी जाती थी. तब रेडिएशन का असर काफी अधिक दिन तक रहता हैं.

लेकिन अब रेडिएशन थेरपी का असर अधिक दिनों तक नही रहता हैं. ऐसा माना जाता है की रेडिएशन थेरपी से उपचार करवाने की शुरुआत करने के दुसरे या तीसरे सप्ताह के बाद इसका असर दिखना शुरू हो जाता हैं.

इसके अलावा रेडिएशन का असर अंतिम उपचार के बाद भी काफी सारे सप्ताह यानी की चार से पांच सप्ताह तक रहता हैं. काफी मरीजो में रेडिएशन का असर काफी लंबे समय तक भी देखा गया हैं. जैसे की इसका असर काफी मरीजो में 6 से 12 महीने तक भी रह सकता हैं.

अगर किसी मरीज में रेडिएशन का असर काफी लंबे समय तक बना रहता हैं. तो ऐसे में मरीज को तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. और अपना निदान करवाकर इलाज करवाना चाहिए.

Radiation-ka-asar-kitne-din-tak-rhta-h (1)

सिर के ऊपरी भाग में दर्द क्यों होता है – 4 सबसे संभावित कारण जाने

रेडिएशन के बाद क्या खाना चाहिए

अगर किसी मरीज की रेडिएशन थेरपी चल रही हैं. या फिर रेडिएशन थेरपी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुके है. तो ऐसे मरीज को अपने खानपान पर भी अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती हैं. अगर रेडिएशन के बाद मरीज अपने खानपान पर ध्यान नही देते हैं. तो इससे मरीज को नुकसान भी हो सकता हैं.

रेडिएशन के बाद मरीज को कैसा भोजन लेना चाहिए इसके बारे में हमने नीचे संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

  • सबसे पहले तो रेडिएशन के बाद मरीज को साफ़ सफाई वाला भोजन करना चाहिए. अपने भोजन में साफ़ सफाई हो कोई दूषित भोजन आपके पेट में ना जाए. इसका विशेष रूप से ध्यान रखे.
  • इसके बाद रेडिएशन हो जाने के पश्चात कच्चा खाना खाने से बचे. आपको हमेशा ही पका हुआ खाना अपने आहार में लेना चाहिए.
  • अगर आप रेडिएशन के बाद खाना खाते हैं. तो बहुत ही कम मिर्च मसाले वाला भोजन अपने आहार में ले. इसके अलावा अधिक प्रोटीन युक्त आहार लेना शुरू करे. जिससे आपके शरीर में इम्युनिटी बनी रहे.
  • अगर आप रेडिएशन के बाद कोई भी फल खाते हैं. तो फल अच्छे से गर्म पानी से धोकर खाए.
  • रेडिएशन के बाद आप दालो का सेवन कर रहे हैं. तो आपको गैसस्ट्रीक दालो से दुरी बनाकर रखनी चाहिए. यानी की जिस दाल को खाने से आपको गैस की परेशानी होती हैं. ऐसी दाल से परहेज करे. इसके अलावा जो पदार्थ आपके पेट में गैस उत्पन्न करता हैं. ऐसे पदार्थ को बिलकुल भी ना ले.
  • रेडिएशन थेरपी के बाद आप अधिक प्रोटीन वाला आहार ले सकते हैं. जैसे की आप सोयाबीन, अंडा, पनीर आदि का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करे.
  • रेडिएशन के बाद फलो का जूस पीना काफी अच्छा माना जाता हैं. लेकिन आप बाहर का पेकेट जूस पीने की बजाय घर पर बना ताजे फलो का जूस पीए.
  • जो मरीज रेडिएशन थेरपी ले रहे हैं. उनको दिन में तीन से चार लिटर तरल पदार्थ लेने की भी सलाह दी जाती हैं. ऐसे में आप जूस, छाछ तथा सूप आदि पी सकते हैं.

Radiation-ka-asar-kitne-din-tak-rhta-h (3)

लिगामेंट मजबूत करने के लिए क्या खाना चाहिए – 3 सबसे प्रभावशाली तरीके

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है रेडिएशन का असर कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा रेडिएशन का असर कितने दिन तक रहता है / रेडिएशन के बाद क्या खाना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है? – टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है

वजाइना की साइज क्या होती है – स्त्री के शरीर की जानकारी

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

 

Leave a Comment

x