किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं / बच्चे नींद में क्यों रोते हैं

किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं / बच्चे नींद में क्यों रोते हैं – बच्चो का रोना एक आम बात हैं. बच्चे रोकर ही अपनी बात हमेशा कहते हैं. बच्चे रोने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. नवजात शिशु को अगर भूख लगती है. तो भी बच्चा रोता हैं. इसके अलावा और भी काफी सारे कारण हो सकते हैं.

Kis-mahine-me-bachche-jyada-rote-h-nind-me-kyo (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं तथा बच्चे नींद में क्यों रोते हैं. इसके अलावा बच्चे को ज्यादा रोने के कारण तथा बच्चे के रोने के फायदे भी बताएगे. इसके लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं

एक नवजात शिशु पहले तीन महीने में सबसे ज्यादा रोता हैं. सबसे ज्यादा रोने की वजह बच्चे की भूख होती हैं. इसलिए उन्हें हर दो घंटे में कुछ ना कुछ खिलाना पिलाना चाहिए. अगर आप बच्चे को कुछ भी खिलाती पिलाते नहीं है. तो बच्चा रोना शुरू कर देगा.

आंगनबाड़ी में बच्चों को क्या-क्या मिलता है /आंगनबाड़ी क्या है

बच्चे को ज्यादा रोने के कारण

बच्चे ज्यादा रोने के कुछ कारण हमने नीचे बताए हैं.

बच्चे भूख के कारण ज्यादा रोते है

बच्चे के रोने का सबसे बड़ा कारण भूख ही होती हैं. जब भी बच्चे को भूख लगती है. बच्चा रोना शुरू कर देता हैं. आप बच्चे को दूध पिलाते है. तो बच्चा रोना बंद कर देता हैं. इसलिए शिशु को हर दो घंटे में कुछ ना कुछ खिलाते रहे.

बच्चे थकान के कारण ज्यादा रोते है

जब बच्चे को थकान लगती है. तब बच्चे सोने की जगह चिडचिडे होकर रोने लगते हैं. वह रोकर अपनी बात को बताते हैं. अगर बच्चा रो रहा है. तो उसे अच्छे से चादर में लपेटकर रखे.

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

इससे बच्चे की थकान दूर होगी तथा चादर में बच्चे को माँ के गर्भ जैसा एहसास होगा. बच्चे को अगर थकान लगती है. या बच्चा रो रहा है. तो आप बच्चे को गोद में लेकर वोंक भी कर सकते हैं.

बच्चे गैस तथा कोलिक के कारण ज्यादा रोते है

कई बार बच्चो में पेट से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो जाती हैं. जैसे की बच्चो के पेट में गैस होना. गैस होने की वजह से बच्चे को पेट में दर्द होता हैं. और इस वजह से बच्चा रोता हैं.

बिना शादी के बच्चेकैसे पैदा होते हैं

अगर आपके बच्चे का पेट भर गया है. फिर भी रो रहा है. तो समझ लीजिए की पेट में कुछ परेशानी के कारण बच्चा रो रहा हैं. ऐसी स्थिति में आप बच्चे को ग्राइप वोटर पिला सकते हैं.

Kis-mahine-me-bachche-jyada-rote-h-nind-me-kyo (3)

नींद की कमी के कारण बच्चे ज्यादा रोते है

अगर बच्चे ने नींद पूरी नहीं ली है. तथा बच्चे की नींद कच्ची है. तो बच्चा रोता हैं.

बच्चे के रोने के फायदे

बच्चे के रोने के कुछ फायदे हमने नीचे बताए है.

  • अगर बच्चा रोता है. तो उसकी मांसपेशियां में खिचाव आता हैं. इस वजह से बच्चे की मांसपेशियां मजबूत बनती है. तथा रोने से पुरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती हैं.
  • बच्चा रोने से उनके फेफड़े मजबूत बनते हैं. तथा सांस लेने के लिए फेफड़े तैयार होते हैं.
  • बच्चे के मानसिक विकास के लिए बच्चो का रोना जरूरी होता हैं. बच्चा रोता है तो इससे उसका मानसिक विकास होता हैं.
  • बच्चा रोने से बच्चे के मसल्स स्ट्रेच होते है.

बच्चे नींद में क्यों रोते हैं

जब आप शिशु के पास होते है. तो आपके स्पर्श से शिशु अपने आप को सुरक्षित महसूस करता हैं. लेकिन जब आप उनके पास नहीं है. और आपका स्पर्श उनको नही मिल रहा है. तब शिशु अपने आप को असुरक्षित महसूस करता हैं. ऐसी स्थिति में शिशु नींद में भी रोने लगता हैं.

Kis-mahine-me-bachche-jyada-rote-h-nind-me-kyo (2)

बच्चोंके दांत निकलना का टोटका | दांत निकलते समय क्या क्या परेशानी होती है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं तथा बच्चे नींद में क्यों रोते हैं. इसके अलावा बच्चे को ज्यादा रोने के कारण तथा बच्चे के रोने के फायदे भी आपको बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह किस महीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं/ बच्चे नींद में क्यों रोते हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

पत्नी को सुधारने के उपाय | बेटे को सुधारने के उपाय | शैतान बच्चों को सुधारने के उपाय

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x