किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी ज़मीन चाहिए  | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी ज़मीन चाहिए  | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं – भारत किसानो का देश है. और हमारे देश की ज्यादातर जनसंख्या खेती से होने वाली आवक पर निर्भर करती है. इसलिए हमारे देश में किसान भाईयों की सहायता के लिए केंद्रीय सरकार से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया है. जिसके द्वारा हमारे किसान भाई बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है. तथा इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग किसान भाई बैंक से खेती के व्यवसाय में सहायक राशि प्राप्त करने के लिए कर सकते है. 

kisan-credit-card-ke-kitni-janin-chahie-kaise-banwae-kya-hain-1

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है

किसान क्रेडिट कार्ड सिर्फ देश के किसानो को ही दिया जाता है. इस योजना का उद्देश्य किसानो को कम ब्याजदर पर लोन प्रदान करना है. किसान क्रेडिट कार्ड किसानो के लिए शुरू की गई हितकारी योजना है. इस योजना की शुरुआत सन 1998 में भारत सरकार द्वारा की गई थी. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया एवं नाबार्ड ने मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत की थी.

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में किसानो को काफी लाभ मिलते है. खेती से जुड़े उपकरण खरीदने के लिए एवं कीटनाशक, बीज, खाद जैसे खेती में उपयोगी वस्तुओ को खरीदने में किसानो की मदद करने के लिए इस योजना शुरूआत की गई थी. एवं किसान अपने आवश्यकता की वस्तु भी खरीद सकता है. और अपनी फसल को बेचने के बाद उधार लिया गया ऋण चूका सकता है. इस योजना से किसान को उसकी जरूरत मुताबिक आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है. इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है.   

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

        (1) किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए दी गई लिंक एवं वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाए.

kisan-credit-card-ke-kitni-janin-chahie-kaise-banwae-kya-hain-4

        (2) इसके बाद जैसे वेबसाइट खुलती है. आपको फार्मंर कॉर्नर का एक ऑप्शन दिखेगा. उसके थोडा सा निचे जाते ही डाउनलोड KCC                      फॉर्म  का एक ऑप्शन दिखेगा. यहा से आप फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए.

kisan-credit-card-ke-kitni-janin-chahie-kaise-banwae-kya-hain-5

        (3) इस डाउनलोड फॉर्म की एक कॉपी की प्रिन्ट निकलवा दीजिए.

        (4) उसके बाद फॉर्म में दी हुई सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भर दीजिए.

        (5) इस फॉर्म को आपके आसपास की कॉमर्शियल बैंक, को-ओपरेटिव बैंक में यह फॉर्म जमा करवा दीजिए.

             अतिरिक्त सुचना: बैंक ऑफ़ इंडिया, IDBI बैंक, SBI बैंक से भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

        (6) आपका कार्ड तैयार होने पर बैंक के द्वारा आपको सूचित किया जाएगा. एवं आपका कार्ड आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा.

इस फॉर्म का उपयोग आपके पास पहले से जो KCC कार्ड है. उसकी लिमिट बढ़ाने के लिए एवं आपके बंद पड़े खाते को दुबारा शुरू करवाने के लिए भी किया जाता है.

kisan-credit-card-ke-kitni-janin-chahie-kaise-banwae-kya-hain-2

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी ज़मीन चाहिए 

किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा कोई भी भारतीय किसान ले सकता है. इसके लिए खुद की ज़मीन होना अनिवार्य नहीं है. आप अगर किसी अन्य की जमीन पर खेती कर रहे हो फिर भी किसान क्रेडिट कार्ड लेकर इसका फायदा अपने खेती के व्यवसाय में उठा सकते हो.

किसान क्रेडिट कार्ड के कितनी उम्र होना अनिवार्य है 

कोई भी भारतीय किसान जिसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 75 साल के बिच है. वह व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए ध्यान रखना है की अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है तो आपको अपने आवेदन के साथ एक को-एप्लीकेशन भी लगानी है.

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे एवं ब्याजदर

  • कम ब्याजदर पर किसान को लोन मिल जाता है. सालाना 7 फीसदी ब्याज दर और 6 महीने के लिए 4 फीसदी ब्याजदर पर किसान को लोन मिल जाता है वो भी बिना किसी सिक्यूरिटी. 1.60 लाख तक का लोन मिल जाता है. समय पर अगर भुगतान कर दिया जाए तो यह लिमिट बढ़ जाती है. यह लिमिट 3 लाख तक हो जाती है.
  • घरेलु खर्चो के लिए किसान इस कार्ड का उपयोग कर सकता है. किसान द्वारा लिए गए लोन का 10 फीसदी अपने घरेलू खर्चो के लिए उपयोग कर सकता है. यह सुविधा कोरोना काल में किसानो को सुविधा देने के लिए शुरू की गई थी.
  • किसान अपने खेती से जुड़े उपकरण एवं संसाधन, कीटनाशक दवाए, बिज, खाद जैसी खेती से जुडी सारी चीज़ वस्तुए खरीद सकते है.
  • विभिन्न कुदरती आपदा के खिलाफ फसल बिमा कवरेज किसान को दिया जाता है.
  • किसान अगर अपना पैसा किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा करवाता है तो उनको ज्यादा ब्याज मिलेगा.
  • इस कार्ड पर किसान अपनी फसल पर बिमा भी करवा सकते है. जब कुदरती आपदा से किसान की फसल को अगर नुकसान हो तो किसान को मुआवजा भी दिया जाता है.     

kisan-credit-card-ke-kitni-janin-chahie-kaise-banwae-kya-hain-3

किसान क्रेडिट कार्ड कहा से मिलेगा

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप निम्नलिखित बैंको आवेदन करके अपना कार्ड प्राप्त कर सकते है:

  1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  3. को-ओपरेटिव बैंक
  4. बैंक ऑफ़ इंडिया
  5. IDBI बैंक
  6. नेशनल पेमेंट्स कोर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौनसे दस्तावेज लगते है एवं बैंक क्या जांच करती है

किसान क्रेडिट कार्ड को इशू करने के लिए सबसे पहले तो बैंक यह देखती है की आवेदन देने वाला व्यक्ति सच में किसान है या नहीं. अगर आवेदन करने वाला व्यक्ति किसान है और खेती के कार्य में लगा हुआ है तो आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजो का वेरिफिकेशन होता है

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की जरूरत होती है

  • आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस देना होता है.
  • आईडी प्रूफ के साथ एड्रेस प्रूफ के आपको आई प्रूफ में से कोई सा भी एक डॉक्यूमेंट दे सकते है. 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो.

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल (किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी ज़मीन चाहिए  | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं) को लिखने का हमारा उद्देश्य किसानो भाईयो को बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड लेने में सहायता प्रदान करना है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारतीय सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सर्वश्रेष्ट योजना है. जिसका उपयोग प्रत्येक भारतीय किसान भाई को करना चाहिए. 

हमने बहुत ही सरल भाषा में किसान क्रेडिट कार्ड  प्राप्त करने का तरीका बताया है. हम उम्मीद करते है की यह जानकरी आपके लिए उपयोगी साबित हो. अगर यह जानकारी उपयोगी है तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए. धन्यवाद. 

1 thought on “किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी ज़मीन चाहिए  | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं”

Leave a Comment

x