पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | पर्सनल लोन क्या होता है और कैसे मिलता है

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | पर्सनल लोन क्या होता है | पर्सनल लोन कैसे मिलता है –  दोस्तों हमारे जीवन में ऐसा वक्त भी आता है. जब पैसो की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है. लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते है. तब हम अपने रिश्तोदारो और दोस्तों के पास पैसे उधार मांगने के लिए जाते है. लेकिन परिस्थिति तब ख़राब हो जाती है जब रिश्तेदार और दोस्त भी पैसे देने से मना कर देते है. ऐसी स्थिति में पर्सनल लोन ही हमारे लिए सहायक होता है.

इसलिए इस आर्टिकल में हम जानेगे की पर्सनल लोन क्या होता है. तथा पर्सनल लोन कितना मिल सकता है. इस के साथ ही हम जानेगे की पर्सनल लोन लेने के लिए कौनसे दस्तावेज देने अनिवार्य है. और भारत में कौनसी बैंक पर्सनल लोन देती है. इस आर्टिकल में हम आपको पर्सनल लोन प्राप्त करना का पुरा तरीका भी बताएगे.

personal-loan-kitna-mil-skta-hain-kya-hota-hin-kaise-milta-hai (1)

पर्सनल लोन क्या होता है

किसी भी बैंक या फाईनेंसियल संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन दिए जाते है. जैसे की होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, प्रोपर्टी लोन, एज्युकेशन लोन, कार लोन इत्यादि. आज हम पर्सनल लोन के बारे में आपको जानकारी देंगे.

पर्सनल लोन एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन होता है. यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की संपति या सिकियोरिटी के तौर पर कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती. यह लोन आमतौर पर लोग अपने घरेलु खर्चे, शादी के खर्चे, यात्रा के खर्चे, मेडिकल एमरजेंसी एवं घर रिनोवेशन जैसे इत्यादि खर्चो के लिए लेते है. पर्सनल लोन सैलरीड व्यक्ति के लिए होता है.

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है

सभी बैंक एवं फाईनेंसियल संस्थाए जो पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है. वह आपकी एलिजिबिलिटी चेक करेगी. आपकी एलिजिबिलिटी आप उनकी वेबसाइट पर चेक कर सकते है. इसके लिए आपको अपनी कुछ मामूली जानकारिया देनी होंगी.

जैसे की आपकी कंपनी का नाम, मासिक आय, वर्तमान लोन चल रहा हो तो उसकी EMI एवं आपका मोबाइल नंबर और Email id दर्ज करवाए. उसके पश्चात आपको मिलने वाली लोन की संभावित राशि की जानकारी आपको दे दी जाएगी. एवं आपकी लोन की अवधि और EMI की डिटेल मिल जाएगी.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी ज़मीन चाहिए  | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

एक अनुभव के अनुसार हम आपको बता सकते है की आपको अपने सैलरी का दस गुणी राशि पर्सनल लोन में प्राप्त हो सकती है. लेकिन इसके लिए शर्त आपके सारे दस्तावेज सही होने चाहिए.

personal-loan-kitna-mil-skta-hain-kya-hota-hin-kaise-milta-hai (2)

पर्सनल लोन लेने के लिए क्या जरूरी है एवं पात्रता और मापदंड

  • लोन लेने वाला व्यक्ति किसी MNC, पब्लिक या प्राइवेट कंपनी में वेतनभोगी कर्मचारी होना जरूरी है.
  • आयु 20 से 60 वर्ष के बिच होनी जरुरी है.
  • वर्तमान कंपनी या संस्थान में कम से कम 6 महीने का अनुभव.
  • कुल 2 साल तक नोकरी का अनुभव.
  • आपका क्रेडिट स्कोर अधिमानित 750+ होना जरूरी है.

पर्सनल लोन कैसे मिलता है

पर्सनल लोन सभी बैंक एवं फाईनेंसियल संस्था उपलब्ध करवाती है. आप जिन बैंक एवं फाईनेंसियल संस्था से लोन लेना चाहते है. उनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वही से आपको सारी जानकारी मिलेगी की आप पर्सनल लोन लेने के योग्य है या नहीं. एवं आपकी पात्रता के अनुसार आपके लोन की रकम तय होगी.

बैंक एवं फाईनेंसियल संस्था द्वारा दिए जाने वाला लोन पर कितना ब्याज चुकाना होगा एवं कैसे EMI चुकाना होगा. वह सारी बैंक एवं फाईनेंसियल संस्था का नियम अलग अलग होता है. आपको जिस बैंक एवं फाईनेंसियल संस्था का ब्याजदर एवं पोलिशी अच्छा लगे वहा से आप लोन ले सकते है.

SBI credit card online apply in Hindi | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं | नियम एवं शर्तें

पर्सनल लोन कौन सी कंपनी देती है

पर्सनल लोन बैंक एवं फाईनेंसियल संस्था द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है.जैसे की

  • ICIC बैंक
  • बजाज फ़ायनांस
  • HDFC बैंक
  • Axis बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोडा
  • SBI बैंक
  • TATA कैपिटल
  • महिंद्रा फायनांस
  • IDBI बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक

आदि कई सारी बैंक एवं फाईनेंसियल संस्था पर्सनल लोन देती है.

personal-loan-kitna-mil-skta-hain-kya-hota-hin-kaise-milta-hai (3)

पर्सनल लोन के लिए जरुरी कागजाद एवं दस्तावेज

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज देने जरूरी है.

  • वोटर id
  • ड्राइविंग लायसेंस
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जन्मदिन का प्रमाण पत्र
  • आपके सेलरी अकाउंट के पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 2 महीने की सेलेरी स्लिप

पर्सनल लोन के ब्याजदर कितने होते है

सभी बैंक एवं फाईनेंसियल संस्था के ब्याजदर विभिन्न होते है. आपका EMI किस प्रकार का है उस पर ब्याजदर निश्चित होता है. आप जिस बैंक से या फाईनेंसियल संस्था से लोन लेना चाहते है. उनकी वेबसाइट पर चेक कर सकते है. वहा आपको पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.

आशा करते हे आपको पर्सनल लोन के बारे में दी गई जानकरी अच्छी लगी होगी.

पांच मिनिट में लोन कैसे मिलता है

पर्सनल लोन के साथ हम आपको एक और लोन के बारे में छोटीसी जानकारी देना चाहते है. आजकल अधिकतर बैंक द्वारा खास प्रकार के लोन दिए जाते है. जिसका पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है. और कुछ ही मिनिट में आपको पैसे मिल जाते है. सिर्फ पांच स्टेप और पांच मिनिट में लोन. इस लोन को Instant Loan कहते है.

अगर आपको अचानक से पैसो की जरूरत पड़ जाए और आपकी सेविंग भी उतनी नहीं है. तब आप 24 घंटे के अंदर यह लोन ले सकते है. 10-15 मिनिट में आपकी लोन अप्रूव हो जाती है. इस लोन के लिए आपको कोई फाइल एवं कोई गारंटर की जरूरत नहीं होती है. यह लोन आपको आपके अकाउंट के आधार पर मिलती है. जिस बैंक से आप यह लोन लेना चाहते है. उस बैंक की वेबसाइट एवं एप्लीकेशन पर जाकर प्रोसेस पूरा कर सकते है.

Instant Loan लेने का ऑनलाइन प्रोसेस

  • सबसे पहले आप बैंक के वेबसाइट एवं एप्लीकेशन पर जाए.
  • इसके बाद वेबसाइट में Log In कीजिए.
  • उसके पश्चात Instant Loan के ऑप्शन पर जाए. वहा आपकी लिमिट दिख जाएगी जितना आप लोन ले सकते है.
  • इसके बाद कुछ अवश्यक जानकरी होगी जो सावधानीपूर्वक भरे और OTP के जरिए यह प्रोसेस पूरा करे.
  • इसमें आपको EMI का चयन करना होगा. आप 6 महीने, 9 महीने एवं एक या दो साल के बिच लोन चूका सकते है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | पर्सनल लोन क्या होता है | पर्सनल लोन कैसे मिलता है) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी देना है. एक अनुभव के अनुसार हम आपको बता सकते है की आपको अपने सैलरी का दस गुणी राशि पर्सनल लोन में प्राप्त हो सकती है. लेकिन इसके लिए शर्त आपके सारे दस्तावेज सही होने चाहिए. पर्सनल लोन एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन होता है. यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की संपति या सिकियोरिटी के तौर पर कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती.

दोस्तों यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाए धन्यवाद.

1 thought on “पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | पर्सनल लोन क्या होता है और कैसे मिलता है”

Leave a Comment

x