कुत्ते का मर जाना क्या संकेत देता है / कुत्ते का रोना शुभ होता है

कुत्ते का मर जाना क्या संकेत देता है / कुत्ते का रोना शुभ होता है – पहले के समय में लोग अपने घरो में गाय, भैस, बकरी आदि पालते थे. जिनका व्यवसायिक उपयोग भी होता था. लेकिन आज के समय में लोग अपने घरो में शौक के खातिर कुत्ते, बिल्ली, मछली आदि जैसे पशु को पालते हैं.

Kutte-ka-mar-jana-rona-shubh-hota-h (1)

घर में कुत्ता पालने का शौक आपको अधिक घरो में देखने को मिल जाएगा. लेकिन घर में कुत्ते की मौत हो जाना यह घटना हमे क्या संकेत देती हैं. इसके बारे में शायद ही कुछ लोग जानते हैं. ऐसी घटना हमारे साथ होना क्या संकेत देती हैं. यह जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कुत्ते का मर जाना क्या संकेत देता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कुत्ते का मर जाना क्या संकेत देता है             

अगर आपके घर में कुत्ता मर जाता है. तो यह संकेत आपके लिए बहुत ही अशुभ माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आपकी कुंडली में शनि देव का भयंकर प्रकोप हैं. ऐसा होने से आपके आने वाले समय कुछ अशुभ होने की संभावना रहती हैं. अगर आपके साथ ऐसी घटना घटती हैं. तो आपको तुरंत ही किसी अच्छे ज्योतिष को पूछकर शनिदेव को शांत करने के उपाय करने चाहिए.

अगर आप उपाय नहीं करते हैं. तो आपका संकट नहीं टलेगा और आपके साथ कुछ भी अशुभ होकर रहेगा. इसलिए तुरंत ही शनिदेव को शांत करने के उपाय करे. उपाय करने से आपके जीवन में आने वाला संकट टल जाएगा. और शनिदेव भी शांत हो जाएगे.

सपनेमें कन्या का जन्म होते हुए देखना / सपने में सफेद वस्त्र में स्त्री देखना

कुत्ते का रोना शुभ होता है

जी नहीं अगर कुत्ते रोते हैं. तो यह घटना हमारे लिए अशुभ मानी जाती हैं. प्राचीन काल से ही मान्यता है की जब भी कोई कुत्ता किसी के घर के सामने आकर रोता हैं. तो यह घटना उस घर के लोगो के लिए अशुभ मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की जिस घर के सामने आकर कुत्ता रोता हैं. उस घर के सदस्य पर कोई भी बड़ी विपत्ति आ सकती हैं. या फिर उस घर के किसी भी सदस्य की मौत भी हो सकती हैं.

Kutte-ka-mar-jana-rona-shubh-hota-h (3)

कुत्ते का काटना शुभ या अशुभ

अगर कुत्ता किसी को भी काट लेता हैं. तो यह घटना उस व्यक्ति के लिए नहीं अशुभ मानी जाती है. और नाही शुभ मानी जाती हैं. अगर किसी भी व्यक्ति को कुत्ता काटता हैं. तो उस व्यक्ति को तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर उपचार करवाना चाहिए. क्योंकि कुत्ते के काटने से उसका इंफेक्शन आपके पुरे शरीर में फ़ैल सकता हैं. और आपको अन्य और कोई बीमारी भी हो सकती हैं. इसलिए ऐसी घटना होने पर तुरंत ही डॉक्टर से उपचार करवाए.

हथेली पर का मतलब / हथेली पर पूरा चाँद का मतलब

काले कुत्ते का घर में आना / काले कुत्ते का घर में आना शुभ या अशुभ

अगर आपके घर में काला कुत्ता अचानक से आ जाता हैं. तो यह घटना आपके लिए शुभ मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की काला कुत्ता घर में आने से शनिदेव आप पर प्रसन्न हैं. काले कुत्ते को शनिदेव का वाहन माना जाता हैं.

पीरियडके पांचवें दिन पूजा कर सकते हैं – मासिक धर्म में व्रत कैसे करें

अगर आपके घर में काला कुत्ता प्रवेश करता हैं. तो मान लीजिए शनिदेव आप पर प्रसन्न हैं. और उनकी इस प्रसन्नता के कारण आपको आने वाले समय में कुछ लाभ हो सकता हैं. इसलिए घर में काला कुत्ता आना शुभ माना जाता हैं.

कुत्ते का विष्ठा करना शुभअशुभ

कुत्ते का विष्ठा करना शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की कुत्ते का विष्ठा करना आपको धन लाभ करा सकता हैं.

Kutte-ka-mar-jana-rona-shubh-hota-h (2)

आर्यसमाज अंतिम संस्कार विधि / तेरहवीं संस्कार विधि आर्य समाज 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कुत्ते का मर जाना क्या संकेत देता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कुत्ते का मर जाना क्या संकेत देता है / कुत्ते का रोना शुभ होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

सफलता का श्याम मंत्र – जीवन में सफलता के मंत्र तथा सूत्र

हर काम में सफलता के उपाय – सरल कारगर ज्योतिष उपाय

Leave a Comment

x