क़ुतुब मीनार कहा स्थित हैं | क़ुतुब मीनार लम्बाई, निर्माण, सरचना

kutub minar kahan sthit hai | क़ुतुब मीनार कहा स्थित हैं | क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी हैं |कुतुब मीनार का निर्माण कब हुआ – प्राचीन इमारत, किले, मंदिर और मस्जिद हमे आज भी पुराने समय से अवगत कराते हैं. तथा यह सरचना हमे पुराने समय के कारीगरी की निर्पुणता और सम्पन्नता को बताती हैं. ऐसा ही प्राचीन समय का अजूबा कुतुबमीनार हैं. जो आज भी शोधकर्ताओ के शोध का विषय हैं. क्योंकि यह मीनार ऐसे लोह से बनी हैं. जिस पर आज तक जंग नहीं लगा हैं. इस आर्टिकल में क़ुतुब मीनार के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे. तथा जानेगे की क़ुतुब मीनार कहा स्थित हैं.

kutub-minar-kahan-sthit-hai-lambai-nirman-kisne-banwaya-itihas-1

क़ुतुब मीनार कहा स्थित हैं |kutub minar kahan sthit hai

क़ुतुब मीनार भारत के दिल्ली शहर के महरोली भाग में स्थित है. यह मीनार विश्व की सबसे ऊँची मीनार हैं.

क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी हैं?

क़ुतुब मीनार की लम्बाई 72 मीटर है.

कुतुब मीनार किसने बनवाया था?

कुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने अफगानिस्तान में स्थित जाम की मीनार से प्रेरित होकर कराया था.

ताजमहल कहा स्थित हैं | About taj mahal in hindi

कुतुब मीनार का निर्माण कब हुआ?

कुतुब मीनार का निर्माण सन 1193 में शुरू करवाया गया था. लेकिन इसका निर्माण विभिन्न स्तरों में समाप्त हुआ.

क़ुतुब मीनार की जानकारी | Information of kutub minar in hindi

क़ुतुब मीनार भारत के दिल्ली शहर के महरोली भाग में स्थित है. यह विश्व की सबसे ऊंची मीनार है. जिसकी ऊंचाई 72 मीटर है. तथा इस इमारत का व्यास 14.3 मीटर है. जो शिखर में जा कर कम होते हुए 2.75 मीटर हो जाता है. इस इमारत के अंदर 379 सीढ़ियां हैं. मीनार के चारों तरफ़ बने अहाते में भारतीय वास्तुकला के उत्कर्ष नमूने देखने को मिलते हैं.

चारमीनार कहाँ स्थित हैं | Information about charminar in hindi

जिसमें से बहुत से भाग का निर्माण मीनार के निर्माण के काल के समांतर हैं. क़ुतुब मीनार तथा इसके आसपास के परिसर को यूनेस्को के द्वारा विश्व के धरोहर के रूप में घोषित किया गया है.

कुतुब मीनार का इतिहास | History of kubur minar in hindi

कुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने अफगानिस्तान में स्थित जाम की मीनार से प्रेरित होकर कराया था. मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुब मीनार का निर्माण इस्लाम धर्म के प्रचार के उद्देश्य से प्रयोगशाला को तोड़कर करवाया था. लेकिन वह सिर्फ कुतुब मीनार का आधार ही बना पाया.

उसके पश्चात उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने इस के आधार के ऊपर तीन मंजिल बनाया. और 1368 में फिरोज़ शाह तुगलक ने पांचवी और अंतिम मंजिल बनाई. इस मीनार को लाल बलुआ और संगमरमर पत्थर से बनाया गया है. तथा मीनार की दीवारों पर कुरान की आयतें और फूल तथा बेलों की नक्काशी भी हैं.

काला सोना किसे कहते हैं | कोयला कैसे बनता है – सम्पूर्ण जानकारी

ऐसा माना जाता हैं की क़ुतुब मीनार का वास्तविक नाम विष्णु स्तंभ है. तथा उसे कुतुबुद्दीन ऐबक ने नहीं बल्कि मोर्य साम्राज्य के सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक और महान खगोलशास्त्री वराहमिहिर ने बनाया था. लेकिन यह बात कितनी सच्च हैं. इसका कोई प्रमाण नहीं हैं.

कुतुब मीनार का निर्माण हमेशा से विवादों में रहा है. और ऐसा भी माना जाता है कि कुतुब मीनार का निर्माण 27 हिंदू मंदिरों को तोड़कर उसके अवशेषों से कराया गया था. लेकिन वास्तविकता क्या है इससे हर कोई अनजान है.

मिट्टी कितने प्रकार की होती हैं | Mitti kitne prakar ki hoti hai

कुतुब मीनार की सरचना

इस ऐतिहासिक मीनार की लम्बाई 73 मीटर हैं. जिसमे कुल 5 मंजिल है. इस मीनार के प्रत्येक मंजिल के चारो ओर छज्जे बने हुए हैं. इस मीनार की पहली और तीसरी मंजिल से लाल बलुआ पत्थर से बनी हुई है. वहीं चौथी तथा अंतिम मंजिल सफेद संगमरमर से बनी हुई है.

अकबर का वित्त मंत्री कौन था | Akbar ka vitt mantri kaun tha

कुतुब मीनार के पास में लौह स्तंभ स्थित है. लोह स्तंभ दिल्ली की सबसे पुरानी इमारतों में से एक मानी जाती है. तथा इस स्तम्भ को चौथी सदी ईसा पूर्व में बनाया गया था. लौह स्तंभ की ऊंचाई 24 फीट है. तथा इस स्तंभ का वजन छह टन से भी ज्यादा है. लोह स्तंभ पूरी दुनिया में अपने अनोखे लोहे के कारण प्रसिद्ध है. क्योंकि इस लोहे में आज तक जंग नहीं लगी हैं. इसके कारन यह स्तंभ शोधकर्ताओ के लिए महत्वपूर्ण हैं.

kutub-minar-kahan-sthit-hai-lambai-nirman-kisne-banwaya-itihas-3

 

वही कुतुब मीनार के पास में ‘अलाई दरवाजा’ भी स्थित है. अलाई दरवाजा लाल बलुआ पत्थर से निर्मित एक गुंबददार दरवाजा है. जिसे सफेद संगमरमर की शिलाओ के द्वारा सजाया गया है. इस दरवाजे का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था.  इस दरवाजे की वास्तुकला तुर्की कारीगरों की कुशलता और निपुणता को दर्शाती हैं.

राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं | हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने की कहानी

कुतुब मीनार से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • कुतुबमीनार भारत की सबसे लंबी इमारत है लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि कुतुबमीनार सीधा खड़ा नहीं है बल्कि यह थोड़ा झुका हुआ है.
  • क़ुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने के साथ ही ईटों से बनी हुई दुनिया की सबसे ऊंची इमारत भी है.
  • क़ुतुब मीनार मैं मौजूद शिलालेख में अरबी और नागरी लिपि में लिखी हुई जानकारी प्राप्त होती है.

लोकतंत्र किसे कहते हैं? (loktantra kise kahate hain) – लोकतंत्र की परिभाषा

निष्कर्ष

इस आर्टिकल ( kutub minar kahan sthit hai | क़ुतुब मीनार कहा स्थित हैं | क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी हैं |कुतुब मीनार का निर्माण कब हुआ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको क़ुतुब मीनार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करना हैं. क़ुतुब मीनार भारत के दिल्ली शहर के महरोली भाग में स्थित है. यह विश्व की सबसे ऊंची मीनार है. कुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने अफगानिस्तान में स्थित जाम की मीनार से प्रेरित होकर कराया था.

कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है – कर्क रेखा किसे कहते हैं

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट – जिसका दुनिया लोहा मानती हैं

निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं – निति आयोग की स्थापना कब की गई थी

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

1 thought on “क़ुतुब मीनार कहा स्थित हैं | क़ुतुब मीनार लम्बाई, निर्माण, सरचना”

Leave a Comment

x