लड़कियों के सीने में बाल क्यों होते हैं / लडकियों के चेहरे और पेट पर क्यों बाल होते है

लड़कियों के सीने में बाल क्यों होते हैं / लडकियों के चेहरे और पेट पर क्यों बाल होते है – किसी किसी लड़कियों के सीने पर बाल होते हैं. इसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी की सामना करना पड़ता हैं. लेकिन लडकियों के सीने पर बाल होना यह एक सामान्य बात हैं. काफी सारी ऐसी लड़कियां होती है. जिनके सीने पर बाल होते हैं. और काफी ऐसी लड़कियां भी होती है. जिनके सीने पर बाल नहीं होती हैं.

तो लड़कियों में ऐसा क्या परिवर्तन आता है. या फिर इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. जिसकी वजह से लड़कियों के सीने पर बाल निकल आते हैं. अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

Ladkiyo-ke-sine-me-bal-kyo-hote-h-chehre-pet-karan (2)

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की लड़कियों के सीने में बाल क्यों होते हैं. तथा लडकियों के चेहरे और पेट पर क्यों बाल होते है. इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. इस बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में खुदपर हमला होते हुए देखना / सपने में खुद पर कुत्ते का हमला होते हुए देखना

लड़कियों के सीने में बाल क्यों होते हैं

लडकियों के सीने में बाल निम्नलिखित कारणों से हो सकते है:

हार्मोनल उतार चढ़ाव लड़कियों के सीने में बाल होने का कारण

अगर आपके निप्पल के आसपास या सीने वाले हिस्से पर लंबे और काले बाल दिखाई दे रहे है. तो यह हार्मोनल परिवर्तन के कारण हो सकता हैं. हार्मोनल उतार चढ़ाव के कारण लडकियों के सीने पर बाल दिखाई देते हैं.

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

हार्मोनल परिवर्तन गर्भावस्था तथा मासिक धर्म के कारण हो सकता हैं. इस वजह से लडकियों के शरीर पर कही भी बाल दिखाई दे सकते हैं. जिसमें लड़कियों के सीने पर भी बाल बढ़ जाते हैं.

पीसीओएस लड़कियों के सीने में बाल होने का कारण

कभी-कभी लड़कियों के सीने पर बाल पीसीओएस के कारण भी हो सकते हैं. जिसे पॉलीसिस्टिक अंडाशय सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता हैं.

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब 

इसकी वजह से प्रजनन हार्मोन असंतुलित हो सकते हैं. पीसीओएस की समस्या में अनियमित पीरियड, मुड स्विंग होना, मानसिक स्वास्थ्य ठीक न रहना. आदि लक्षण दिखाई देते है. जिसकी वजह से लड़कियों के सीने में बाल बढ़ जाते हैं.

कुछ दवाइयां जो होती है लड़कियों के सीने में बाल होने का कारण

कुछ ऐसी दवाइयां है. जिसके सेवन से लड़कियों के सीने पर बाल उगने लगते हैं. जैसे की डानाजोल, ग्लुको कोर्तिकोइद, एनाबोलिक स्टेरोइड आदि दवाई के सेवन से भी सीने पर बालों का विकास होता हैं.

दुनिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है | महिलाओं के लिए सबसे अच्छा साबुन

लड़कियों के चेहरे पर बाल क्यों होते हैं / चेहरे पर बाल किस कारण होते हैं

खुबसुरत चेहरा हर लड़की की चाहत होती है. लेकिन जब लड़कियों के चेहरे पर बाल निकल आते है. तो वह परेशान हो जाती हैं. लेकिन लड़कियों के चेहरे पर बाल क्यों निकल आते है. इसके कारण हमने नीचे दिए हैं.

  • शरीर में कोर्टिसोल नामक हार्मोन पाया जाता हैं. जब कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता हैं. तो लड़कियों के चेहरे पर बाल निकल आते हैं. इस हार्मोन का स्तर अधिक तेजी से बढ़ने के साथ चेहरे पर बाल भी अधिक तेजी से बढ़ना शुरू हो जाते हैं.
  • हार्मोन असंतुलन के कारण भी लड़कियों के चेहरे पर बाल दिखाई देते हैं.
  • कुछ महिलाओं में मेनोपॉज के बाद चेहरे पर बाल उगने लगते हैं.
  • कुछ हद तक इस समस्या को वंशानुगत भी माना जाता हैं. जैसे की आपकी मां या दादी के चेहरे पर बाल उगने की समस्या है. तो यह समस्या आप में भी उत्पन्न हो सकती हैं.

Ladkiyo-ke-sine-me-bal-kyo-hote-h-chehre-pet-karan (3)

स्त्री के मन को कैसे जाने | महिला कामोत्तेजना के लक्षण

पेट पर बाल क्यों होते हैं

पेट पर बाल होने के कुछ कारण निम्नलिखित है:

  • जैसे की कुछ महिलाओं में मेनोपॉज के बाद शरीर के किसी भी हिस्से पर या पेट पर बाल उगने लगते हैं.
  • एंड्रोजन हार्मोन के असंतुलन के कारण भी पेट पर बाल उगते है.
  • यह समस्या वंशानुगत भी होती है. जिसकी वजह से शरीर के किसी भी हिस्से पर या पेट पर बाल उगने लगते हैं.

Ladkiyo-ke-sine-me-bal-kyo-hote-h-chehre-pet-karan (1)

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या होते है (मुख्य 4 परिवर्तन)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की लड़कियों के सीने में बाल क्यों होते हैं. इसके अलावा लड़कियों के चेहरे और पेट पर बाल होने के कारण भी बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लड़कियों के सीने में बाल क्यों होते हैं / लडकियों के चेहरे और पेट पर क्यों बाल होते है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

पुरुष की दाई और बाएं (right/lieft) जांघ पर तिल होने का संकेत जाने

पेंटी /निकर / अंडरवियर पहनने के फायदे | पेंटी क्या होती है / ब्रा क्यों जरुरी है

x