लव कुश का विवाह किसके साथ हुआ /  लव कुश का जन्म, गुरु का नाम

लव कुश का विवाह किसके साथ हुआ /  लव कुश का जन्म, गुरु का नाम – रामायण तो अधिकतर लोगो ने पढ़ी और देखी भी हैं. रामायण में श्री राम के जीवन के बारे में वर्णन किया हैं. श्री राम और उनकी पत्नी सीता माता के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. लेकिन भगवान श्री राम के दों पुत्र लव-कुश के बारे में हर कोई नहीं जानता हैं.

Lav-kush-ka-vivah-kiske-sath-hua-janm-guru-jivan-parichay (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की लव कुश का विवाह किसके साथ हुआ. तथा लवकुश का जीवन परिचय और उनका जन्म कहा हुआ था. इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

लव कुश का विवाह किसके साथ हुआ

काफी लोग जानना चाहते है. की श्री राम के पुत्र लव कुश का विवाह किसके साथ हुआ. हमे मिली जानकारी के अनुसार भगवान श्री राम के राज पाट छोड़ने के बाद उनके पुत्र कुश ने सेना के साथ अयोध्या आकर वहा का राज पाट संभाला था. तथा कुमुदावती के साथ विवाह किया था. और अतिथि के पिता बने थे.

अब बात की जाए श्री राम के पुत्र लव की तो उनका विवाह किसके साथ हुआ था. यह जानकारी काफी खोजने के बाद भी मिल नहीं रही हैं. अर्थात लव का विवाह किसके साथ हुआ था यह जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.

जाहरवीर बाबा का इतिहास और कहानी गोगाजी की मृत्यु कैसे हुई

लव कुश का जीवन परिचय

लव कुश भगवान श्री राम और माता सीता के पुत्र थे. यह तो हम सभी लोग जानते ही है. की भगवान श्री राम ने उनकी पत्नी माता सीता का त्याग कर दिया था.

उसके बाद माता सीता ने अयोध्या से निकलने के बाद महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में शरण ली थी. यह आश्रम तमसा नदी के किनारे एक जंगल में स्थित था.

लव कुश का जन्म इसी आश्रम में हुआ था. और यही से उन्होंने पढाई-लिखाई और विभिन्न प्रकार की कलाएं सीखी थी. माता सीता के कहने पर महर्षि वाल्मीकि ने लव कुश को अपना शिष्य बनाया था. तथा महर्षि वाल्मीकि ने ही महज पांच वर्ष की आयु में लव कुश को शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत कर दी थी.

Lav-kush-ka-vivah-kiske-sath-hua-janm-guru-jivan-parichay (3)

गुरु वाल्मीकि के सानिध्य में लव कुश ने धनुष विद्या में महारत हांसिल की थी.

अगर आगे की बात की जाए तो लव कुश बड़े होने के बाद पिता श्री राम के सानिध्य में ही रहे थे. उनकी सेवा करते थे. जब श्री राम ने अयोध्या के निकट सरयू नदी में समाधी लेने का फैसला लिया.

तब उन्होंने संपूर्ण राज्य अपने दोनों पुत्र लव कुश तथा अपने भाईयों के पुत्रों में बांट दिया था. इसमें लव को लवपुरी जो वर्तमान में लाहौर पाकिस्तान में मौजूद है तथा कुश को कुशावती कौशल राज्य मिला था.

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

लव कुश का जन्म

लव कुश का जन्म महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में हुआ था. यह आश्रम तमसा नदी के किनारे जंगल में स्थित था.

लव कुश के गुरु का क्या नाम था

Lav-kush-ka-vivah-kiske-sath-hua-janm-guru-jivan-parichay (1)

लव कुश के गुरु का नाम महर्षि वाल्मीकि था. उन्होंने ही लव कुश को विभिन्न प्रकार की कलाएं और पढाई-लिखाई कराई थी.

तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए

लव कुश के पुत्र का क्या नाम था

कुश का विवाह कुमुदावती के साथ होने के बाद कुश अतिथि के पिता बने थे. लेकिन लव के पुत्र का नाम उपलब्ध नहीं हैं.

लव कुश में बड़ा कौन है

वाल्मीकि रामायण के अनुसार अगर देखा जाए तो भगवान श्री राम के कुश बड़े पुत्र थे तथा लव छोटे पुत्र थे.

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की लव कुश का विवाह किसके साथ हुआ. जिसमे से लव का विवाह किसके साथ हुआ यह जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण हम दे नहीं पाए हैं.

इसके अलावा हमने लव कुश के जीवन परिचय के बारे में तथा लव कुश से जुडी अन्य बातों पर भी चर्चा की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लव कुश का विवाह किसके साथ हुआ / लव कुश का जन्म, गुरु का नाम आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

काला धागा बांधने के नुकसान | kala dhaga kis pair me bandhe 

aniruddhacharya ji maharaj fees in hindi / aniruddhacharya ji fees structure

भविष्य बताने वाला खेल क्या है

1 thought on “लव कुश का विवाह किसके साथ हुआ /  लव कुश का जन्म, गुरु का नाम”

Leave a Comment

x