Lothal kis nadi ke kinare sthit hai – लोथल कहां स्थित है?

लोथल किस नदी के किनारे स्थित हैं – लोथल कहां स्थित है – Lothal kis nadi ke kinare sthit hai – लोथल का बंदरगाह – लोथल को सिन्धु घाटी सभ्यता के अवशेष मिलने के कारन जाना जाता हैं. अगर आप आज भी लोथल जाते हैं. तो आप वहा पर उपस्थित सिन्धु घाटी सभ्यता के अवशेष देख कर अंदाजा लगा सकते हैं. की सिन्धु घाटी सभ्यता को क्यों सबसे विकसित सभ्यता कहा जाता हैं. तथा भारत को क्यों सोने की चिड़िया कहा जाता था. इस आर्टिकल में आप लोथल, लोथल जिस नदी के तट पर उपस्थित हैं. इसकी जानकारी के साथ लोथल बंदरगाह के बारे में भी अध्धयन करेगे.

lothal-kis-nadi-ke-kinare-sthit-hai-lothal-kha-sthit-hain-lothal-bandrgah

लोथल के बारे में जानकारी – लोथल कहां स्थित है

लोथल प्राचीन सिन्धु सभ्यता का प्रमुख नगर होता था. वर्तमान में लोथल शहर भारत के गुजरात राज्य के भाल क्षेत्र में स्थित हैं. लोथल, वर्तमान के अहमदाबाद जिले के धोलका तालुका के सरागवाला गाव के समीप में स्थित हैं. भारतीय पुरातत्व विभाग ने सन 1954 से 1963 के बिच में इस जगह की ख़ोज पुरातत्व उद्देश्य से की थी. लोथल में सिन्धु घाटी सभ्यता के अवशेष मिलने के कारन मिनी हड़प्पा नाम से भी जाना जाता हैं.

mohenjo daro ki khoj kisne ki – मोहन जोदड़ो की जानकारी

प्राचीन काल में लोथल प्रमुख व्यापारिक केंद्र था. लोथल के गोदी (बंदरगाह) को विश्व का प्राचीन गोदी माना जाता हैं. लोथल से कीमती हीरे, जवाहरात और मोती पश्चिमी एशिया और अफ्रीका में भेजे जाते थे. लोथल में मोती और मनको को बनाने की तकनीक और औजारों का विकास पूरी तरह से हो गया था. लोथल में धातु विज्ञान भी पूर्ण रूप से संपन्न था.

भारतीय पुरातत्व विभाग ने सन 1961 में लोथल में बड़े पैमाने पर खुदाई का कार्य किया था. जिसमे एक टीला, एक नगर, एक बाजार स्थल और एक गोदी के अवशेष प्राप्त हुए. लोथल नगर के एक ओर बाज़ार था तो दूसरी ओर औधोगिक क्षेत्र था. खुदाई के दौरान एक घर में सोने के दाने, सेलखड़ी के चार मोहरे, ताम्बे के बनी चूड़िया, और अनेक रंगों से सजा एक मिट्टी का जार भी प्राप्त हुआ. लोथल में शंख और ताम्बे के कार्य के लिए उपकरण भी मिले हैं.

हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित हैं – रावी नदी का प्राचीन नाम

इस नगर के पश्चिम की ओर 11 कमरे मिले हैं. इन कमरों का उपयोग धातु उधोग के लिए कारखाने के रूप में होता था. लोथल नगर के बाहरी क्षेत्र में बीस समाधिया भी मिली हैं. यहा पर खुदाई करने पर अधिकतम मानव कंकाल के सिर उत्तर दिशा के ओर और पैर दक्षिण दिशा के ओर मिले हैं. यहाँ तीन युग्मित समाधि के भी उदाहरण मिले हैं.

lothal-kis-nadi-ke-kinare-sthit-hai-lothal-kha-sthit-hain-lothal-bandrgah-1-compressed

lothal-kis-nadi-ke-kinare-sthit-hai-lothal-kha-sthit-hain-lothal-bandrgah-2-compressed

लोथल किस नदी के किनारे स्थित हैं? (lothal kis nadi ke kinare sthit hai)

लोथल वर्तमान में गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के भोगावा नदी के किनारे स्थित हैं. लोथल धोलका तालुका के सरागवाला गाव के समीप स्थित हैं.

लोथल का बंदरगाह

खुदाई में लोथल के बंदरगाह के अवशेष प्राप्त होते हैं. यह अवशेष उस समय के लोगों की प्रवीणता और कार्य कौशल का दर्शाते हैं. बंदरगाह का निर्माण पक्की ईटो से किया गया था. इस बन्दगाह को विश्व का सबसे प्राचीन बंदरगाह भी बताया जाता हैं. यहा से धातु, हीरे और मोती पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और मिस्र भेजा जाते थे. बन्दगाह के 12 किलोमीटर की दुरी पर एक लकड़ी का बना हुआ दरवाजा भी स्थित था. जहाज इस दरवाजे के अन्दर से आते और जाते थे.

sansadhan kise kahate hain – संसाधन कितने प्रकार के होते हैं

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (लोथल किस नदी के किनारे स्थित हैं – लोथल कहां स्थित है – Lothal kis nadi ke kinare sthit hai – लोथल का बंदरगाह –) में आपने सिन्धु सभ्यता, लोथल नगर, लोथल बन्दगाह और भोगावा नदी के बारे में जाना हैं. लोथल भोगावा नदी के किनारे पर स्थित हैं. सिन्धु घाटी सभ्यता से ही नदी सभ्यता की शुरुआत हुई थी. आज भी सिन्धु घाटी सभ्यता में अवशेष भारत और पड़ोसी देशों में खुदाई से प्राप्त हो रहे हैं.

Ramanand ke shishya kaun the – स्वामी रामानंद के शिष्य कौन थे-उनके नाम

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

x