माँ काली की घर में फोटो क्यों नहीं रखनी चाहिए | माँ काली को बुलाने का मंत्र

माँ काली की घर में फोटो क्यों नहीं रखनी चाहिए | माँ काली को बुलाने का मंत्र | माँ काली की पूजा विधि |

काली ध्यान मंत्र हमारे हिन्दू धर्म में देवी देवताओ को मूर्ति और तस्वीरों में पूजा जाता है. तथा तस्वीर और मूर्ति को संजीव माना जाता है. इनके साथ भी संजीव की तरह ही व्यवहार किया जाता है. और भोग, फल, फूल, वस्त्र इत्यादि चढ़ाए जाते है. हमारे धर्म में 33 करोड़ देवी देवता है. प्रत्येक देवी देवता को विशेष सिद्धि के लिए याद किया जाता है.

माँ काली को विशेष रूप से शक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है. लेकिन माँ काली का रूप रौद्र होता है. क्योंकि इनके रूप में अत्यधिक क्रोध होता है. इसलिए क्या माँ काली की मूर्ति और तस्वीर को घर रखना सही है. और माँ काली को बोलने और उनकी साधना और उपसना के लिए कौनसे मन्त्र है. तो इस आर्टिकल में हम इन सभी प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करेगे.

maa-kali-ki-ghar-me-photo-kyo-nhi-rkhe-maa-kali-ko-bulate-ka-mantr-puja-vidhi-1

माँ काली की घर में फोटो  क्यों नहीं रखनी चाहिए | काली माता की तस्वीर घर में रखना चाहिए या नहीं

हमारी हिन्दू सस्कृति में मंदिर का बहुत महत्त्व होता है. तथा हम सभी के घर में मंदिर जरुर होता है. किसी के घर में मंदिर छोटा होता है. तो किसी के घर में मंदिर बड़ा होता है. लेकिन मंदिर का महत्त्व सब के लिए एक समान होता है. इसलिए वास्तुशास्त्र के अनुसार मंदिर का सही दिशा में होना बहुत जरूरी है. तभी आपके घर में शांति बनी रहेगी. और आपके पूजा पाठ का सही मतलब निकल पाएगा.

वास्तु के अनुसार हमारे घर में मंदिर उत्तर-पूर्व में होना चाहिए. इसके साथ ही मंदिर में किसी भी भगवान की खंडित अर्थात टूटी हुई मूर्ति नहीं होनी चाहिए. अगर आप टूटी हुई मूर्ति को घर में पूजते है. तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है. इसके साथ ही हमारे मंदिर में किसी भी भगवान का रौद्र या विध्वंशक रूप नहीं होना चाहिए.

हनुमान चालीसा का पाठ करने के नियम और विधि

जैसे आपके मंदिर में भगवान शिव की नटराज की मूर्ति नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इस रूप में भगवान शिवजी को तांडव करते हुए दिखाया गया है. जो की शिवजी का विध्वंशक रूप है. इसी प्रकार भगवान शनि हमारे जीवन को ज्योतिष विज्ञान के अनुसार बहुत प्रभावित करते है. लेकिन भगवान शनि की भी मूर्ति वास्तु के हिसाब से घर में रखना हानिकारक हो सकता है.

हम सभी माता काली के भक्त है. काली माता को पाप हरता मानते है. लेकिन माता काली रौद्र रूप में होती है. क्योंकि जब माता काली राक्षसों को मार रही होती है तो अत्यंत गुस्से में होती है. इसलिए माता काली की तस्वीर और मूर्ति को भी घर में रखने से बचना चाहिए. अन्यथा आपके घर की शांति भंग होने का ख़तरा रहता है.

16 Somvar Vrat Katha Vidhi in HINDI PDF Free

माँ काली को बुलाने का मंत्र | काली ध्यान मंत्र

माँ काली को शक्ति के स्वरुप में पूजा जाता है. तथा माँ काली की शक्ति अन्य देवी देवताओ से बहुत अधिक होती है. इसलिए माँ काली की साधना के लिए भी एक मन्त्र नहीं है. माँ काली को प्रसन्न और बुलाने के लिए सौ से भी ज्यादा मन्त्र उपस्थित है. इसलिए यहा पर हम माँ काली के कुछ विशेष शक्तिशाली मन्त्र की जानकारी दे रहे है. जो आपको माँ काली को प्रसन्न करने में जरुर सहायता करेगे.

SBI credit card online apply in Hindi | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं | नियम एवं शर्तें

क्रीं – एकाक्षर मन्त्र

“क्रीं” मात्र एक शब्द का मन्त्र है. लेकिन यह मन्त्र इतना शक्तिशाली है जिसे हमारे शास्त्रों में महामंत्र की उपाधि दी गई है. इसे माँ काली का ‘प्रणव मन्त्र’ भी कहा जाता है. इसका उपयोग माँ काली की साधना और उपासना में किया जाता है.

राम रक्षा स्तोत्र PDF Download करे | लिंक पर क्लिक करे

क्रीं क्रीं – द्विअक्षर मन्त्र

तांत्रिक विधा और मन्त्र साधना में इस मन्त्र का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. किसी भी विशेष मन्त्र की शुरुआत इस मन्त्र के सात बार से उच्चारण होती है. और समाप्ति भी इस मन्त्र के सात बार उच्चारण से होती है.

maa-kali-ki-ghar-me-photo-kyo-nhi-rkhe-maa-kali-ko-bulate-ka-mantr-puja-vidhi-2

क्रीं क्रीं क्रीं – त्रिअक्षर मन्त्र

इस मन्त्र का उपयोग मुख्यरूप से माँ काली के प्रचंड रूप की उपासना के लिए किया जाता है. यह मन्त्र विशेषरूप से तांत्रिक साधना के लिए अति महत्वपूर्ण है. इसका प्रयोग भी द्वि अक्षर मन्त्र के समान ही जप करते समय अनेक तंत्र साधना के आरंभ और समाप्ति में किया जाता है.

swarg kise kahate hain – स्वर्ग किसे कहते हैं?

क्रीं स्वाहा

यह दो अक्षरों से बना माँ काली का संयुक्त मन्त्र है. इसे तांत्रिक साधना के अंत में जपा जाता है.

ह्री

इसे दक्षिणी काली मन्त्र कहा जाता है. इसकी सहायता से साधक को सम्पूर्ण शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त हो जाता है. इसका उच्चारण भी साधक को साधना के पश्चात् ही करना चाहिए.

क्रीं क्रीं क्रीं स्वाहा

इस मन्त्र के उच्चारण मात्र से ही आपके जीवन के सभी कष्ट और दुःख हो जाएगे. तथा आपका जीवन धन धान्य से भर जाएगा. इस मन्त्र के रचियता खुद जगतपिता ब्रह्मा जी है.

कात्यायनी मंत्र जप संख्या – माँ कात्यायनी मन्त्र – पूजा करने की विधि

क्रीं क्रीं क्रीं फट स्वाहा

सम्मोहन के सम्बंधित तांत्रिको विधाओ में इस मन्त्र का महत्व है. छह अक्षरों के इस मन्त्र की शक्ति से तीनो लोको को मोहित किया जा सकता है.

हमारे द्वारा आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए निम्न पुस्तके प्रस्तुत है, पुस्तको की तस्वीर पर क्लिक कर के पुस्तके डिस्काउंट के साथ खरीदे:

                 

क्रीं क्रीं क्रीं क्रीं क्रीं क्रीं स्वाहा

छह अक्षरों वाला यह मन्त्र इतना शक्तिशाली है. जो साधक की सारी मनोकामना पूर्ण कर सकता है. यह जीवन की चारो ध्येयो काम, धन, अर्थ और मोक्ष को प्राप्त कराने में समर्थ है.

ऐं नमः क्रीं क्रीं कालिकायै स्वाहा

ग्यारह अक्षरों वाला यह बहुत दुर्लभ मन्त्र है. इस मन्त्र की सिद्धि के लिए पांच और छह अक्षरों वाले मंत्रो का दो लाख बार जाप करना होता है.

Ganesh atharvashirsha mantra /stotra in hindi pdf download

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (माँ काली की घर में फोटो क्यों नहीं रखनी चाहिए | माँ काली को बुलाने का मंत्र | माँ काली की पूजा विधि | काली ध्यान मंत्र ) की माध्यम से आपने जाना की माँ काली की मूर्ति को घर में रखना वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना गया है. क्योंकि घर में रौद्र रूप की पूजा करना उचित नहीं है. इसके साथ ही इस आर्टिकल के जरीए हमने माँ काली को बुलाने और उनकी साधना करने के प्रभावशाली मन्त्र भी बताए है. हमे आशा है की यह मन्त्र आपको सही दिशा में साधना और उपासना करने में मदद करेगे.

कृष्ण किस जाति के थे – वासुदेव किस जाति के थे

सुग्रीव की पत्नी का नाम क्या था – सुग्रीव और बाली की कहानी

श्री रामायण से जुड़े प्रश्न और उत्तर की शृंखला – रामायण की जानकारी

माँ काली सबकी मनोकामना पूरी करे ऐसे हमारे विचार है. इस आर्टिकल (काली माता की तस्वीर घर में रखना चाहिए या नहीं) को ज्यादा ज्यादा लोगो तक पहुचाए और अन्य लोगो को भी माँ काली के आशीर्वाद और दया का पात्र बनाए. धन्यवाद.

x