मछली किस दिन खरीदना चाहिए / मछली किस दिन नहीं खाना चाहिए

मछली किस दिन खरीदना चाहिए / मछली किस दिन नहीं खाना चाहिए – मछली एक ऐसा जीव है. जिसे काफी लोग खाना पसंद करते हैं. तो काफी लोग अपने एक्वेरियम में रखना भी पसंद करते हैं. वैसे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में मछली रखना अच्छा माना जाता हैं. इसलिए काफी लोग एक्वेरियम में मछली रखना पसंद करते हैं.

Machli-kis-din-kharidna-chahie (2)

जब एक्वेरियम में कोई मछली मर जाती हैं. तब मछली खरीदने की जरूरत पड़ती हैं. इसके अलावा जो लोग मछली खाते हैं. वह लोग भी मछली खरीदते हैं. यह मछली किस दिन खरीदनी चाहिए. इसके बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मछली किस दिन खरीदना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मछली किस दिन खरीदना चाहिए

अगर आप अपने एक्वेरियम में रखने के लिए मछली खरीद रहे हैं. तो आप किसी भी दिन मछली खरीद सकते हैं. मछली खरीदने के लिए आपको किसी भी दिन का इंतजार नही करना हैं. आप किसी भी दिन और किसी भी महीने में मछली खरीद सकते हैं.

मछली घर में रखना अच्छा माना जाता हैं. क्योंकि यह ऊर्जा प्रदान करने वाली मानी जाती हैं. अगर आप अपने घर में मछली रखते हैं. तो इससे आपके घर में हमेशा ही पोजिटिव एनर्जी बनी रहती हैं.

लेकिन अगर आप मछली खाने के लिए खरीदना चाहते हैं. तो आपको मंगलवार और रविवार के दिन मछली खरीदने से और खाने से बचना चाहिए. इस दिन मछली खरीदना अशुभ माना जाता हैं. इस दिन मछली खरीदने से आपके इष्टदेव भी आपसे नाराज हो सकते हैं. इसलिए इस दिन मछली खरीदने से बचे.

क्या मृत्यु का समय टल सकता है – क्या मौत पहले से ही निश्चित होती है

मछली किस दिन नहीं खाना चाहिए

अगर आप मछली खाने का शौक रखते हैं. तो आपको रविवार और मंगलवार के दिन मछली नही खाना चाहिए. इस दिन मछली खाने से आपके जीवन पर बुरा असर पड सकता हैं. तथा आपको काफी सारी समस्या का भी सामना करना पड सकता हैं. इसलिए मंगलवार और रविवार के दिन मछली खाने से बचना चाहिए.

Machli-kis-din-kharidna-chahie (1)

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में मछली रखना कैसा होगा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मछली रखना शुभ माना जाता हैं. इसके लिए आप घर में मछली का एक्वेरियम रख सकते हैं. वास्तु के अनुसार अगर आप घर में मछली का एक्वेरियम रखते हैं. तो इससे आपके घर में हमेशा के लिए पोजिटिव एनर्जी बनी रहती हैं. साथ साथ ऐसा करने से पति पत्नी में प्रेम भी बना रहता हैं. इसलिए घर में मछली रखना अच्छा माना जाता हैं.

शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है – 8 अद्भुत संकेत जाने

मछली का मरना शुभ या अशुभ

अगर आपके घर के एक्वेरियम में मछली मर जाती हैं. तो यह आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह घटना आपके लिए पूर्ण रूप से अच्छी और लाभदायी मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की घर में मछली मरने से वह उसके साथ आपके घर की नेगेटिव एनर्जी भी लेकर जाती हैं.

इसके अलावा आप पर कोई बड़ा संकट आने वाला था. जो अब इस घटना के बाद टल गया हैं. इसलिए घर में मछली मरे तो चिंता ना करे. यह आपकी समस्या को खत्म करने वाली घटना मानी जाती हैं.

घर में मछली पालना शुभ है या अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मछली पालना शुभ माना जाता है. अगर आप घर में मछली पालकर मछली को खाना खिलाते हैं. तो इससे ग्रहों की अनुकूलता अच्छी बनी रहती हैं.

आपकी कुंडली में बुरे ग्रह कम प्रभाव डालते हैं. और आप बुरे ग्रहों से बच जाते हैं. इससे धन और सुख में भी वृद्धि होती हैं. इसलिए घर में मछली पालना और खाना खिलाना अच्छा माना जाता हैं.

Machli-kis-din-kharidna-chahie (3)

सपने में बहुत सारे लोगों को खाना खाते देखना – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है मछली किस दिन खरीदना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मछली किस दिन खरीदना चाहिए / मछली किस दिन नहीं खाना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

Leave a Comment

x