सपने में मंदिर में मूर्ति देखना शुभ या अशुभ – सपने में पुराना मंदिर देखना

सपने में मंदिर में मूर्ति देखना शुभ या अशुभ – सपने में पुराना मंदिर देखना – रात को सोने के बाद सपने आना सामान्य बात मानी जाती हैं. क्योंकि सपना हर कोई देखता हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने हमें कोई ना कोई संकेत देने वाले होते हैं. जो हमारे भविष्य के साथ जुड़े हुए होते हैं.

यह सपने हमे कोई ना कोई संकेत देने के लिए आते हैं. लेकिन इस सपनो के संकेत के बारे में हम जान नही पाते हैं. ऐसे ही कुछ सपनो के द्वारा मिलने वाले कुछ संकेत के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Sapne-me-mandir-me-murti-dekhna-shubh-ya-ashubh (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सपने में मंदिर में मूर्ति देखना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में मंदिर में मूर्ति देखना

अगर आप सपने में मंदिर में मूर्ति देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अत्यंत शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपके भाग्य की तरफ इशारा करता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है. की आने वाले कुछ ही समय में आपके दुर्भाग्य भाग्य में बदलने वाले हैं. यानी अब आपके साथ जो भी होगा सब अच्छा होगा. क्योंकि आपके भाग्य आपके साथ होगे.

यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपको धनलाभ भी होगा. आपको अपार धन की भी प्राप्ति हो सकती हैं. जिससे आपके जीवन की आर्थिक तंगी दूर होगी. और आपकी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होगी.

इसके अलावा यह सपना यह भी संकेत देता है की आपके इष्टदेव के आशीर्वाद आप पर हमेशा के लिए बने रहने वाले हैं.

इस प्रकार का सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ माना जाता हैं. अगर आप सपने में मंदिर में मूर्ति देखते हैं. तो यह सपना आपको अत्यंत लाभ प्रदान करने वाला माना जाता हैं. इसलिए यह सपना देखने के बाद आपको खुश होना चाहिए.

सपने में बंदर को भागते हुए देखना / सपने में बंदर को मारते हुए देखना

सपने में पुराना मंदिर देखना

अगर आप सपने में पुराना मंदिर देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की अब आप धार्मिक कार्यो से दूर भाग रहे हैं. आपको अब भगवान के प्रति श्रद्धा नही रही हैं. आप आपके इष्टदेव से भी विमुख हो गए हैं.

ऐसे में आपको आपके आसपास के मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करने चाहिए. तथा उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए. इसके अलावा आपको आपके इष्टदेव के भी रोजाना दर्शन करने चाहिए. इससे भगवान के आशीर्वाद आप पर हमेशा के लिए बने रह सकते हैं. नहीं तो आपको काफी सारी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं.

Sapne-me-mandir-me-murti-dekhna-shubh-ya-ashubh (2)

सपने में टूटा मंदिर देखना

सपने में टुटा मंदिर देखना अशुभ माना जाता हैं. अगर यह सपना किसी बीमार व्यक्ति ने देखा हैं. तो ऐसा माना जाता है की उसकी बीमारी और बढ़ सकती हैं. और फ़ालतू के खर्चे भी बढने वाले हैं. अगर यह सपना किसी नौकरी करने वाले या बिजनेसमेन ने देखा हैं. तो यह सपना उन के लिए नुकसानदायी माना जाता हैं.

अगर यह सपना किसी महिला ने देखा हैं. तो उसके परिवार में कोई मनमुटाव होने की संभावना बनती हैं. यह सपना छात्रों के लिए भी नुकसानदायी माना जाता हैं. अगर देखा जाये तो इस प्रकार का सपना किसी भी वर्ग के लिए अशुभ माना जाता हैं.

सपने में मंदिर में भीड़ देखना

अगर आप सपने में मंदिर में भीड़ देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता है. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपको सफलता मिलने वाली हैं. लेकिन यह सफलता प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी. इसके अलावा यह सपना आपको धनलाभ करवाने वाला भी माना जाता हैं.

Sapne-me-mandir-me-murti-dekhna-shubh-ya-ashubh (3)

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है सपने में मंदिर में मूर्ति देखना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सपने में मंदिर में मूर्ति देखना शुभ या अशुभ – सपने में पुराना मंदिर देखना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है 

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

Leave a Comment

x