हिमकोलिन जेल कितने दिन तक लगाना चाहिए – हिमकोलिन जेल क्या है – हिमकोलिन जेल पूर्णरूप से प्राकृतिक और आयुर्वेदिक तरीके से बनाया जाता हैं. इसलिए काफी लोग हिमकोलिन जेल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. वैसे तो हिमकोलिन जेल का उपयोग काफी सारी बीमारी में किया जाता हैं. जैसे की यह इरेक्टाइल की समस्या को दूर करता हैं. इसके अलावा मांसपेशियों को आराम देने का भी काम करता हैं.
लेकिन इसका सबसे अधिक उपयोग पुरुषो द्वारा किया जाता हैं. जो पुरुष नपुंसकता की बीमारी से पीड़ित होते हैं. ऐसे लोगो के लिंग में तनाव लाने के लिए हिमकोलिन जेल काफी अच्छा और फायदेमंद माना जाता हैं. इसके अलावा भी हिमकोलिन जेल के काफी सारे फायदे हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की हिमकोलिन जेल कितने दिन तक लगाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
अनुक्रम
हिमकोलिन जेल कितने दिन तक लगाना चाहिए
अगर आप इरेक्टाइल की समस्या से पीड़ित हैं. तो आपको हिमकोलिन जेल दिन में दो बार लगातार 1 महीने तक लगाना चाहिए. अगर 1 महीने लगाने के बाद आपको फायदा दीखता हैं. तो आप इसे आगे भी इस्तेमाल में ले सकते हैं. लेकिन 1 महीने के इस्तेमाल के बाद आपको एक सप्ताह का गैप देकर फिर दुबारा इसका इस्तेमाल शुरू करना चाहिए.
वैसे तो हिमकोलिन जेल पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होने के कारण इसके साइड इफेक्ट ना के बराबर हैं. लेकिन फिर भी इसके इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरुर लेना चाहिए.
पुरुष को जोश कब आता है? – 10 सबसे इम्पोर्ट जानकारी जाने
हिमकोलिन जेल क्या है
हिमकोलिन जेल एक पेस्ट होता हैं. जो जेल के रूप में आता हैं. जिसका उपयोग बाहरी त्वचा पर किया जाता हैं. मांसपेशी में दर्द से राहत पाने के लिए और इरेक्टाइल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हिमकोलिन जेल का उपयोग किया जाता हैं.
यह जेल पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होने के कारण काफी लोग इस जेल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
जो पुरुष नपुंसकता की बीमारी से पीड़ित हैं. तथा स्खलन की समस्या से पीड़ित हैं. ऐसे लोगो के लिए हिमकोलिन जेल काफी अच्छा और फायदेमंद माना जाता हैं.
ऐसा माना जाता है की शारीरिक संबंध के आधे घंटे पहले लिंग पर हिमकोलिन जेल लगाने से लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ जाता हैं. और लिंग में कसावट आ जाती हैं. इस जेल से नपुंसकता की बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता हैं.
हिमकोलिन जेल लगाने से क्या होता है
हिमकोलिन जेल लगाने से वेंस और मांसपेशी को मजबूती मिलती हैं. जैसे की लिंग और उसके आसपास के हिस्से में हिमकोलिन जेल लगाने से लिंग में कसावट आती हैं. जिससे नपुंसकता की बीमारी से छुटकारा मिलता हैं. अगर शारीरिक संबंध के दौरान पुरुष के लिंग में कसावट नही आती हैं. या फिर समय से पहले स्खलन हो जाता हैं.
ऐसे लोगो के लिए हिमकोलिन जेल काफी अच्छा माना जाता हैं. लिंग और उसके आसपास जांघ वाले हिस्से पर हिमकोलिन जेल से मसाज करने से लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ता हैं. और इस वजह से नपुंसकता की बीमारी से छुटकारा मिलता हैं.
टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है? – टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है
हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का तरीका
अगर आप हिमालय हिमकोलिन जेल का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको शारीरिक संबंध के आधे घंटे पहले थोडा सा हिमालय हिमकोलिन जेल लेना हैं. अब इस जेल को लिंग और जांघ वाले हिस्से पर लगाकर हलके हाथ से मालिश करनी हैं.
इस प्रकार से मालिश करने से नपुंसकता की बीमारी धीरे धीरे ठीक होती हैं. और स्खलन की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
हिमालय हिमकोलिन जेल price
अगर आप हिमालय हिमकोलिन जेल खरीदना चाहते हैं. तो इसका 30 ग्राम का पैक 140 रूपये के करीब आसानी से मिल जाएगा.
वजाइना की साइज क्या होती है – स्त्री के शरीर की जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है हिमकोलिन जेल कितने दिन तक लगाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हिमकोलिन जेल कितने दिन तक लगाना चाहिए – हिमकोलिन जेल क्या है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें
बच्चेदानी छोटी हो तो क्या करना चाहिए – 4 सबसे कारगर उपाय
अपामार्गकी जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है