मच्छर मारने की रासायनिक दवा का नाम क्या हैं – सम्पूर्ण जानकारी

मच्छर मारने की रासायनिक दवा का नाम | मच्छरो को मारने के घरेलू नुस्खे मच्छरो के प्रक्रोप से हमारी दुनिया में कौन अनजान हैं. मच्छर पूरी दुनिया में हर जगह पाए जाते हैं. और बीमारी फैलाने के मुख्य स्त्रोत हैं. हमारे घरो तथा बाहर सड़को पर अगर कहि पर पानी भरा होता हैं. तो वहा मच्छर अपने आप पनपने लग जाते हैं. इसलिए सरकार के द्वारा भी टेलीविज़न और अखबारों में घर में और घर के आस पास साफ सफाई करने का अनुरोध किया जाता हैं.

machshar-marne-ki-rasaynika-dwai-grelu-nuskhe-1

मादा मच्छर अपने अन्डो का विकास करने के लिए मनुष्य के खून को चुसती हैं. मच्छर अपने दांतों से इन्सान के शरीर पर इस प्रकार से प्रहार करते हैं. जिससे आदमी के शरीर पर छेद पड़ जाता हैं. और यह घाव थोड़े दिनों तक रहता हैं. मच्छरो से हमारे देश में करोड़ो लोग मलेरिया जैसी घातक बीमारी से ग्रसित रहते हैं.

मच्छर के कितने दांत होते हैं – मच्छरो का रोकथाम और नियंत्रण

दक्षिणी अमेरिका में मच्छर जीका नामक खतरनाक वायरस फैलाने में जिम्मेदार हैं. जिससे वहा पर हर साल हज़ारों बच्चे ऐसे पैदा होते हैं. जिनका मानसिक विकास ठीक से नहीं होता हैं. मच्छर थाईलैंड, ब्राजील, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया देशो में ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं. पानी और नमी मच्छरो का पसंदीदा स्थान होता हैं.

मच्छर मारने की रासायनिक दवा का नाम क्या हैं?

मच्छरो से होने वाली बीमारी का इलाज लेना जरुरी हैं. उसके साथ ही मच्छरो को पनपने से रोकने से मच्छरो से होने वाली बीमारी से बचा जा सकता हैं. इसके लिए अपने आस पास मुख्य रूप से अपने घर और घर के बाहर साफ सफाई पर ध्यान देना अनिवार्य हैं. मच्छर मुख्यरूप से आपके घरो की दीवारों पर बैठते हैं. इसलिए नियमित रूप से सप्ताह में एक बार अपने घरो की दीवारों पर कीटनाशक का छिडकाव जरुर करे.

महानगर क्या हैं | महानगर की संवैधानिक परिभाषा क्या हैं

बाजार में मच्छरो को मारने के लिए अगरबती और इलेक्ट्रिकल रिफिल भी मौजूद हैं. जिसका इस्तेमाल करके भी आप मच्छरो के प्रक्रोप से बच सकते हैं. यह अगरबतीया और इलेक्ट्रिकल रिफिल रसायन से बने होते हैं. जो काफी हद तक कारगर होते हैं. और आपको मच्छरो से बचने के लिए एक अच्छा विकल्प उपलब्ध कराते हैं. इसके साथ आजकर बाजार में मच्छरो को मारने के स्प्रे भी उपलब्ध हैं.

नक्शा किसे कहते हैं – Naksha kise kahate hain

इसके साथ अगर आप मच्छरो को मारने के घरेलू नुस्खे खोज रहे हैं. तो आप निचे मच्छरो को मारने के घरेलु और सस्ते नुस्खे भी जान सकते हैं.

machshar-marne-ki-rasaynika-dwai-grelu-nuskhe-2

मच्छरो को मारने के घरेलू नुस्खे

यहा निचे हम मच्छरो को भगाने के कुछ अचूक तरीके बता रहे हैं. तथा यह नुस्खे आप अपने घर और रसोई में उपलब्ध कुछ समान्य वस्तु जैसे लहसुन, कपूर, अजवायन और सरसों तेल इत्यादि से आसानी से कर सकते हैं.

  • सरसों के तेल में अजवायन डाल कर इसमें एक गत्ते के टुकड़े को कुछ समय के लिए डूबा दे. उसके पश्चात् इस गत्ते को अपने घर या कमरे में ऊचाई पर रख दे. इससे मच्छर आपके आस-पास भी नहीं आएगे.
  • लहसुन का रस नियमित रूप से घर के दीवारों पर छिडकाव करने से मच्छर कभी भी आपके घर में नहीं आएगे. क्योंकि मच्छर आपका खून पिने के बाद दीवारों पर ही आराम करते हैं.
  • नारियल के तेल में नीम का रस मिलाकर अपने हाथ पैर पर लगाने से मच्छर आपको कभी भी नुकसान नहीं पंहुचा सकते हैं.
  • सोते समय अपने कमरे में नीम के तेल के साथ कपूर मिला कर दीया जला कर रख दे. इससे मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेगा.
  • मच्छरो वाले स्थान पर तेजपत्ते को जला दे. इससे सारे मच्छर एक ही बार में भाग जाएगे. तेजपत्ते के धुए से आपके सेहत को भी कोई हानि नहीं पहुचती हैं.
  • अगर आपके घर में तुलसी का पौधा लगा हैं. तो यह मच्छरो को आपके घर से दूर भगाता हैं. तुलसी के पत्तो का रस बना कर शरीर पर लगाने से मच्छर दूर भाग जाते हैं.
  • अपने घर और कमरे में पुदीने के रस का नियमित छिडकाव करने से मच्छर दूर भाग जाते हैं.

महात्मा गाँधी के राजनैतिक गुरु कौन थे | गाँधीजी के राजनैतिक गुरु कौन थे

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (मच्छर मारने की रासायनिक दवा का नाम) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको मच्छर भगाने के कारगर तरीके बताना हैं. इस आर्टिकल में हमने मच्छर भगाने की रासायनिक दवा का भी जिक्र किया हैं. यह रासायनिक दवाई आपको बाज़ार में आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. इसके साथ ही मच्छर भगाने के घरेलु उपाय भी इस आर्टिकल में बताए हैं. धन्यवाद.

Karo ya maro ka nara kisne diya tha | करो या मरो

Gandhi ji ka janm kab hua tha aur kahan hua tha

महाभारत किसने लिखा था – महाभारत के लेखक और रचियता

2 thoughts on “मच्छर मारने की रासायनिक दवा का नाम क्या हैं – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

x