मेंढक का वैज्ञानिक नाम क्या है- Mendhak ka vaigyanik naam

मेंढक हमारे देश में बारिश के दिनों में बहुत सारे देखने को मिलते है. इसके साथ ही आप मेंढक को तालाब, नदी और नहर के पास देख सकते है. देखने में मेंढक बड़े प्यारे लगते है. लेकिन कभी कभी मेंढक हमारे घरो में भी घुस जाते है. तब ये हमारे लिए परेशानी उत्पन्न कर लेते है. मेंढक के बारे में हम सभी जानते है. लेकिन क्या हम मेंढक के वैज्ञानिक नाम को जानते है. तो इस आर्टिकल (मेंढक का वैज्ञानिक नाम क्या है / mendhak ka vaigyanik naam) में हम आपको मेंढक के वैज्ञानिक नाम के बारे में जानकारी देने वाले है.

मेंढक कैसा होता है. (frog character in hindi)

मेंढक एक उभयचर प्रजाति का जीव है. जिसका अर्थ ऐसे जीव से होता है जो जमीन और जल दोनों पर रह सकता है. पूरी दुनिया में 5 हजार से भी ज्यादा मेंढक की प्रजाति पाई जाती है. और प्रत्येक प्रजाति का वैज्ञानिक नाम भी अगल होता है. भारत में कॉमन फरोग (common frog) प्रजाति देखने को मिलती है. जिसका वैज्ञानिक नाम राणा टेम्पोररिया (Rana Temporaria) होता है.

मेंढक का वैज्ञानिक नाम जानने से पहले हमे इसका अंग्रेजी नाम भी पता होना अनिवार्य है.

मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या हैं – होमो सेपियन्स के बारे में

मेंढक को अंग्रेजी में क्या कहते है? (frog meaning in hindi)

मेंढक को इंग्लिश में Frog कहते है. जिसका हिंदी में उच्चारण फरोग होता है.

mendhak-ka-vaigyanik-naam-kya-hai-1

मेंढक की प्रजाति और मेंढक का वैज्ञानिक नाम क्या है (mendhak ka vaigyanik naam)

निचे विभिन्न प्रकार की मेंढक की प्रजाति के बारे में बताया गया. तथा मेंढक की प्रजाति के साथ उनका वैज्ञानिक नाम भी दिया गया है.

अनार के दाने खाने के फायदे क्या है? Anar Benefits in Hindi

Red Eyed Frog (लाल आँखों वाले मेंढक)

इस प्रजाति के मेंढक सामान्य रूप से उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में पाए जाते है. तथा इस मेंढक का वैज्ञानिक नाम Agalychnis Callidyras होता है. जिसका हिंदी में उच्चारण एग्लिचनिस कैलिडिरस होता है. ये प्रजाति अपने हरे रंग, लाल आँखे और नारंगी पैर के लिए जानी जाती है.

बंदर का वैज्ञानिक नाम क्या हैं – Scientific name of monkey in hindi

Tree Frog (ट्री फरोग)

इस प्रजाति के मेंढक आकार में बहुत छोटे होते है. ये इतने छोटे होते है की आप इन्हें अपने हाथ में पकड़ सकते हो. ये मेंढक अपना अधिकांश समय पेड़ो पर ही निकालते है. इनके पैरो से गोंद जैसा तरल प्रदार्थ निकलता है. जो इन्हें पेड़ पर चढ़ने में मदद करता है. इस प्रजाति के मेंढक का वैज्ञानिक नाम नाम Hyla है. जिसका हिंदी में उच्चारण हाईल है.

mendhak-ka-vaigyanik-naam-kya-hai-2

Goliath Frog (गोलियत मेंढक)

इस प्रजाति के मेंढक दुनिया भर में देखने को मिलती है. तथा ये मेंढक मादा मेंढक को प्रभावित करने के लिए सीटी बजाते की आवाज निकालते है. इस प्रजाति के मेंढक का वैज्ञानिक नाम Conraua Goliath है. जिसका हिंदी में उच्चारण कोनरुआ गोलियत होता है.

जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते और बोलते हैं | जलेबी का अंग्रेजी नाम

Wood Frog (वुड फरोग)

वुड फरोग मेंढक सबसे दुर्लभ प्रजाति का होता है. तथा इस प्रजाति के मेंढक अलास्का और आर्कटिक सर्कल में पाए जाते है. इसका वैज्ञानिक नाम Lithobates sylvaticus है. जिसका हिंदी में उच्चारण लिथोवेट्स सिल्वेटिकस हैं.

Common frog (कॉमन फरोग)

इस प्रजाति के मेंढक का रंग पीला और भूरा होता है. कॉमन फरोग (Common frog) प्रजाति के मेंढक रात के समय सक्रिय होते है. इस प्रजाति के मेंढक का वैज्ञानिक नाम Rana Temporaria होता है. जिसका हिंदी में उच्चारण राणा टेम्पोररिया होता है.

 Rain Frog (वर्षा मेंढक)

इस प्रजाति के मेंढक आपको प्राय हमारे देश में वर्षा के समय देखने हो मिल जाते है. इनकी आँखे उभरी हुई होती है. इस प्रजाति के मेंढक का वैज्ञानिक नाम Breviceps gibbosus होता है. जिसका हिंदी में उच्चारण ब्रेविसेस गिबोसस होता है.

Glass frog (ग्लास फरोग)

इस प्रजाति के मेंढक की त्वचा पारदर्शी होती है. जिससे इन्सान इस प्रजाति के मेंढक के शरीर के अन्दर के अंग देख सकता है. इसका वैज्ञानिक नाम Centrolenidae होता है. जिसका हिंदी में उच्चारण सेन्ट्रोलिनेडाए होता है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (मेंढक का वैज्ञानिक नाम क्या है / mendhak ka vaigyanik naam) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको मेंढक की प्रजाति और इसके विभिन्न वैज्ञानिक नमो के बारे में बताना है. इस आर्टिकल में हमने मेंढक की प्रजातियों की व्याख्या की है. मेंढक को तो हम सब जानते है. हो सकता है. हम इसके इंग्लिश नाम को भी जानते है. लेकिन इसके वैज्ञानिक नाम को लेकर हमेशा संदेह रहता है. जिसे हमने इस आर्टिकलक के माध्यम से मिटाया है.

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा. ये हमे तभी पता चलेगा जब आप हमें निचे कमेंट में बताएगे. इस ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक फैलाए. और ज्यादा लोगो तक मिश्री के फ़ायदे को पहुचाए.

x