मेंढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं | मेंढक क्या खाता है

मेंढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं | मेंढक क्या खाता है | मेंढक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य –  हमारे जीवन और शरीर में हृदय का बहुत महत्त्व हैं. हृदय हमारे जीवन की जीवन रेखा हैं. अगर हमारे हृदय कुछ क्षण मात्र के लिए काम करना बंद कर दे. तो हमारे प्राण जा सकते हैं. लेकिन सभी जीवों में मेंढ़क का हृदय सबसे अनोखा होता हैं. तथा मेंढक के ह्रदय से सम्बन्धित सवाल भी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं. अत इस आर्टिकल में हम आपको मेंढ़क तथा इसके हृदय से जुड़ी रोचक जानकारी साँझा करेगे.

mendhak-ke-hrudy-me-kitne-kaksha-hote-hain-kya-khata-hai-1

मेंढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?

मेंढक का हृदय एक त्रिकक्षीय सरचना होती हैं. अर्थात मेंढक के ह्रदय में तीन कक्ष होते हैं. त्रिकक्षीय सरचना में दो ऊपरी आलिन्द (Auricles) और एक निचे निलय (Ventricles) होता हैं. तथा इसका ह्रदय पतली पारदर्शी झिल्ली से घिरा होता हैं. इस झिल्ली को पेरीकार्डियम कहते हैं.

मेंढक का वैज्ञानिक नाम क्या है- Mendhak ka vaigyanik naam

मेढ़क से जुड़ी जानकारी

मेढ़क एक विशेष प्रकार का जीव हैं. क्योंकि यह जमीन और पानी दोनों जगह पर रह सकता हैं. इस प्रकार के जीवों को विज्ञान में उभयचर वर्ग में डाला जाता हैं. उभयचर वर्ग के जीव जमीन और पानी दोनों में रह सकता हैं. मेढ़क एक शीतरक्ति प्राणी हैं. अर्थात् मेढ़क के शरीर का वातावरण आसपास के वातावरण के अनुसार बदलता हैं.

ठंडी के मौसम में मेढ़क जमीन के अंदर जमीन को खोद कर उनमे जगह बनाकर उसमे रहता हैं. यहा तक खाना खाने के लिए बहार नहीं आता हैं. इस क्रिया को शीतनिद्रा या शीतसुषुप्तावस्था कहते हैं. और गर्मी के दिनों में भी इस निष्क्रिय अवस्था को ग्रीष्मसुषुप्तावस्था कहते हैं.

बंदर का वैज्ञानिक नाम क्या हैं – Scientific name of monkey in hindi

मेढ़क के चार पैरो में से पिछले के दो पैर लम्बे होते हैं. जिससे मेढ़क लम्बी छलांग लेने में समर्थ हो पाता हैं. इसके आगे के पैरो पर चार झिल्लिया और पिछले पैरो पर पांच झिल्लिया होती हैं. यह सरचना मेढ़क को पानी के अंदर तैरने में समर्थ बनाती हैं. नर मेढ़क सामान्य रूप से मादा मेढ़क से छोटे होते हैं. मेंढक को सांप, पक्षी और अन्य स्तनधारी जीवों से बचाने इसकी त्वचा में विषग्रन्थियाँ होती हैं.

मेंढक का सर तिकोना होता हैं. इसके साथ मेंढक की त्वचा कोमल और चिकनी होती हैं. मेंढक दुनिया के सभी देशों में पाए जाते हैं. तथा दुनियाभर में मेंढक की 5,000 से अधिक प्रजातीय पाई जाती हैं. बारिश के मौसम में मेंढको की संख्या अचानक बढ़ जाती हैं. तथा इसी समय कुछ मेंढको की प्रजातियों की संख्या घट भी जाती हैं.

mendhak-ke-hrudy-me-kitne-kaksha-hote-hain-kya-khata-hai-2

मेंढक क्या खाता है?

मेंढ़क तालाब या तालाब के आस पास रहता हैं. अत यह तालाब में उपस्थित किट, मच्छर, मक्खिया, बहुत छोटी मछलिया, घोंघे इत्यादि खाता हैं. मेंढ़क की अपनी शिकार की निति होती हैं. जिसमे उसकी लम्बी जीभ सहायक होती हैं. जब मेंढक अपने शिकार को देखता हैं. तो अपनी लम्बी जीभ शिकार की ओर फेकता हैं. जिससे शिकार मेंढ़क के जीभ पर उपस्थित चिकने द्रव्य के साथ चिपक जाता हैं. और मेंढ़क का भोजन बन जाता हैं.

अश्वगंधा कितने दिन तक खाना चाहिए | अश्वगंधा की पहचान

मेंढक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • दुनियाभर में मेंढ़क की 5,000 प्रजाति पाई जाती हैं. जिसमे सबसे छोटा मेंढक 9.8 मिलीमीटर के आकार का होता हैं.
  • GOLDEN DARK FROG दुनियाभर में पाए जाने वाले मेंढको में सबसे जहरीला होता हैं.
  • सबसे लम्बा मेंढ़क 1 फुट का होता हैं. तथा यह अफ्रीका में पाया जाता हैं.
  • मेंढ़क अपने त्वचा के माध्यम से जल ग्रहण करता हैं.
  • मेंढ़क अपनी लम्बाई से 20 गुना ज्यादा लम्बी छलांग लगा सकता हैं.
  • मेंढको की कुछ ऐसी भी प्रजाति पाई जाती हैं. जिनके सिर पर सींग होते हैं.
  • ब्राई नसल का मेंढ़क सात फुट लम्बे सांप को भी निगल सकता हैं. तथा यह दक्षिणी अफ्रीका में पाया जाता हैं.

योग किसे कहते हैं – आधुनिक युग में योग क्यों जरूरी हैं

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (मेंढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं | मेंढक क्या खाता है | मेंढक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको मेंढ़क और उनके ह्रदय से जुड़ी रोचक जानकारी देना हैं. मेंढक का हृदय एक त्रिकक्षीय सरचना होती हैं. अर्थात मेंढक के ह्रदय में तीन कक्ष होते हैं. त्रिकक्षीय सरचना में दो ऊपरी आलिन्द (Auricles) और एक निचे निलय (Ventricles) होता हैं. दुनियाभर में मेंढ़क की 5,000 प्रजाति पाई जाती हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना कब हुई थी

विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहा हैं – सम्पूर्ण जानकारी

UNO का मुख्यालय कहा हैं | संयुक्त राष्ट्र संघ इतिहास और उद्देश्य

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

1 thought on “मेंढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं | मेंढक क्या खाता है”

Leave a Comment

x