मिट्टी में खाद क्यों डाली जाती है – गोबर की खाद में कौन-कौन से तत्व पाए जाते हैं

मिट्टी में खाद क्यों डाली जाती है – गोबर की खाद में कौनकौन से तत्व पाए जाते हैं – किसान भाई फसल की अच्छी पैदावार के लिए जमीन की जुताई करने के बाद बुआई करने के समय मिट्टी में खाद डालते है. इसके साथ साथ कुछ रासायनिक और जैविक खाद भी डालते है. ताकि फसल की अच्छी पैदावार मिल सके. और किसान भाई को अच्छी कमाई हो सके.

Mitti-me-khad-kyo-dali-jati-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि मिट्टी में खाद क्यों डाली जाती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

मिट्टी में खाद क्यों डाली जाती है

मिट्टी में खाद डालने से जमीन की उपजाऊ शक्ति में बढ़ोतरी होती है. इससे पौधों को काफी अच्छा पोषक तत्व मिल जाता है. इस कारण फसल का उत्पादन अधिक होता है. फसल के अधिक उत्पादन के लिए ही मिट्टी में खाद डाल जाती है.

गोबर की खाद में कौनकौन से तत्व पाए जाते हैं

गोबर की खाद में पोटेशियम, नाइट्रोजन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व काफी अधिक मात्रा में पाए जाते है. जो पौधों को पोषण देने का काम करते है. इसके अलावा गोबर की खाद में मैंगनीज, मैग्नेशियम, गंधक, कैल्शियम, तांबा तथा लोहा जैसे अन्य और भी तत्व थोड़ी थोड़ी मात्रा में पाए जाते है.

गोबर खाद का महत्व

खेती में गोबर खाद का काफी महत्व होता हैं. इसलिए खेती में गोबर खाद का सबसे अधिक उपयोग किया जाते हैं. गोबर खाद के कुछ मुख्य महत्व और उपयोग के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • गोबर खाद में सबसे अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं. जैसे की गंधक, कैल्शियम, तांबा, लोहा, पोटेशियम, मैग्नेशियम, नाइट्रोजन, फास्फोरस, मैंगनीज. यह सभी पोषक तत्व पौधों को शक्ति देने का काम करता हैं. इससे फसल की अधिक पैदावार हो जाती हैं.
  • गोबर की खाद डालने से पौधों की जड़ो का अच्छे से विकास होता हैं.
  • गोबर की खाद से वायु संचार में बढ़ोतरी होती हैं. इस वजह से फसल को उगने में अधिक समय नही लगता हैं.
  • खेती में गोबर की खाद का उपयोग करने से यह मिटटी में अच्छे से मिल जाती हैं. इससे जमीन उपजाउ होती हैं. और फसल का उत्पादन बढ़ जाता हैं.

Mitti-me-khad-kyo-dali-jati-h (1)

सोते समय मोबाइल कहां रखना चाहिए / मोबाइल पास में रखकर सोने से क्या होता है 

गोबर की खाद और कंपोस्ट खाद में अंतर

गोबर की खाद और कंपोस्ट खाद में ज्यादा कुछ अंतर नही होता हैं. इसका तैयार करने का तरीका सिर्फ अलग होता हैं. जैसे की गोबर की खाद हरी पत्तेदार सब्जियां, छिलके, घास फूस, गोबर, पत्तियां आदि को सडाकर बनाई जाती हैं. जबकि कंपोस्ट खाद केंचुओं को पैदा करने के बाद उससे बनाई जाती हैं.

गोबर की खाद का रेट

अगर आप गोबर की खाद खरीदना चाहते हैं. तो गोबर की खाद आपको 300 से 400 रूपये की 5 kg मिल जाएगी. गोबर की खाद आपको ऑनलाइन माध्यम से भी मिल जाएगी.

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

पौधों के लिए कौनसी खाद अच्छी मानी जाती है

पौधों के लिए नीम की खली, सरसों की खली, गोबर की खाद, केंचुआ खाद आदि सबसे अच्छी मानी जाती हैं. यह सभी खाद मिटटी की उपजाऊ शक्ति में वृद्धि करती हैं. इससे पौधों को अच्छे से पोषण मिलता हैं. और फसल का उत्पादन भी अधिक होता हैं.

हरी खाद के लिए अच्छी फसल कौनसी है

मक्का, बाजरा, मुंग, गवार, लोबिया, सनइ आदि हरी खाद के लिए अच्छी फसल मानी जाती हैं.

Mitti-me-khad-kyo-dali-jati-h (3)

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मिट्टी में खाद क्यों डाली जाती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मिट्टी में खाद क्यों डाली जाती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रेड वाइन पीने की विधि तथा  फायदे / रेड वाइन कितनी पीनी चाहिए

गोधन अर्क कब पीना चाहिए – 5 ऐसी बीमारिया जहा गोधन अर्क सबसे कारगर है

बीयर पीने का सही तरीका तथा सही समय जाने

Leave a Comment

x