भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है – विश्व की सबसे महंगी कार किसके पास है

भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है – विश्व की सबसे महंगी कार किसके पास है – कार एक ऐसा साधन है जो हर किसी की पहली पसंद मानी जाती हैं. इस दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे होगे जिनको कार पसंद नही होगी. लेकिन अधिकतर लोग कार लेना पसंद करते हैं. भारत में भी विभिन्न प्रकार की काफी सारी अलग-अलग कीमत वाली कार बनती हैं. कार लाखो से लेकर करोड़ो तक की कीमत में मिलती हैं.

Bharat-me-sabse-mahangi-car-kiske-pas-h (3)

लोग अपनी बजेट अनुसार कार खरीदते हैं. जितनी महंगी कार होती हैं. उतने ही अधिक फीचर्स वाली कार होती हैं. सस्ती कार तो हर कोई खरीद लेता हैं. लेकिन महंगी कार खरीदना हर किसी के बस में नही होता हैं. जो लोग करोड़ो में कमाते हैं. वही लोग महंगी कार खरीद सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है   

भारत में सबसे महंगी कार भारत के जाने माने बिजनेसमेन मुकेश अंबानी के पास हैं. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. मुकेश अंबानी के पास रोल्स रोयस का लेटेस्ट मोडल हैं. जो भारत की सबसे महंगी कार हैं. इस कार की भारत में कीमत 13.15 करोड़ के करीब हैं.

सैनिक स्कूल में पढ़ने के फायदे – सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में क्या अंतर है

विश्व की सबसे महंगी कार किसके पास है

विश्व की सबसे महंगी कार फुटबोल खिलाडी रोनाल्डो के पास हैं. रोनाल्डो के पास बुगाती कार हैं. जो बुगाती का सबसे लेटेस्ट मोडल माना जाता हैं. इस कार कीमत 86 करोड़ के करीब हैं.

अमेरिका की सबसे महंगी कार

अमेरिका की सबसे महंगी कार बुगाती हैं. इस कार की कीमत 86 करोड़ के करीब हैं.

भारत की सबसे महंगी कारे

भारत की सबसे महंगी कारो के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

आउडी आर 8 एलएमएक्स

यह भारत की सबसे महंगी कारो में से एक मानी जाती हैं. भारत में इस कार की कीमत 2.97 करोड़ रूपये के करीब हैं. इस कार में शानदार फीचर्स और स्पीड दी गई हैं.

पोर्शा 911 टर्बो एस

यह भी भारत की महंगी कार मानी जाती हैं. भारत में इस कार की कीमत 2.8 से 3 करोड़ रूपये हैं. इस कार की स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटे की हैं.

फरारी कैलीफ्रोनिया

भारत में इस कार की कीमत 3 से 5 करोड़ के करीब हैं. भारत में यह कार खरीदने वाले लोग अधिक हैं. क्योंकि इस कार का लुक बहुत ही शानदार हैं. इसलिए फरारी का लुक देखकर लोग इसे जल्दी पसंद कर लेते हैं. भारत के जाने माने क्रिक्केटर सचिन तेंदुलकर के पास भी फरारी कार थी. इस कार की रफ्तार प्रति घंटे 312 किलोमीटर हैं.

Bharat-me-sabse-mahangi-car-kiske-pas-h (1)

सोते समय मोबाइल कहां रखना चाहिए / मोबाइल पास में रखकर सोने से क्या होता है 

बेंटली फ्लाइंग स्पर

यह भी भारत की सबसे महंगी कार मानी जाती हैं. इस कार की भारत में कीमत 3 करोड़ के करीब हैं. इस कार की रफ्तार प्रति घंटे 220 किमी हैं.

एस्टन मार्टिन वैंकिश

भारत में इस कार की कीमत 4 करोड़ के करीब हैं. इस कार की स्पीड प्रति घंटे 300 किमी मानी जाती हैं.

रोल्स रोयस

भारत में सबसे महंगी कारो में से एक रोल्स रोयस लोगो की पसंदीदा कार मानी जाती हैं. इस कार को खरीदने वाले भी काफी लोग हैं. इसके शानदार फीचर्स के कारण काफी लोग इस कार को खरीदना पसंद करते हैं.

भारत के बड़े बड़े सेलिब्रिटी के पास यह कार हैं. अगर बात की जाए इसकी कीमत के बारे में तो यह कार भारत में 5 करोड़ के करीब मिलती हैं. इस कार की रफ्तार प्रति घंटे 300 किमी हैं.

लैंम्बोर्गिनी

यह कार भी भारत में काफी लोगो की पसंद मानी जाती हैं. भारत में यह कार काफी लोगो के पास हैं. इस कार की कीमत भारत में 5.50 करोड़ के करीब हैं. इसकी रफ्तार प्रति घंटे 350 किमी की हैं.

Bharat-me-sabse-mahangi-car-kiske-pas-h (2)

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है – – विश्व की सबसे महंगी कार किसके पास है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रेड वाइन पीने की विधि तथा  फायदे / रेड वाइन कितनी पीनी चाहिए

गोधन अर्क कब पीना चाहिए – 5 ऐसी बीमारिया जहा गोधन अर्क सबसे कारगर है

बीयर पीने का सही तरीका तथा सही समय जाने

Leave a Comment

x