पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं – पाइल्स में घी खाना चाहिए

पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं – पाइल्स में घी खाना चाहिए – गुड हमारी सेहत के लिए अच्छा माना जाता हैं. क्योंकि गुड में काफी सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. गुड की तासीर गर्म होने की वजह से शर्दी के मौसम में गुड खाने की सलाह दी जाती हैं. इससे हमारे शरीर को शक्ति मिलती हैं. काफी लोग शर्दी के मौसम में गुड के लड्डू बनाकर खाना पसंद करते हैं.

Piles-me-gud-khana-chahie-ya-nhi-ghee (2)

लेकिन काफी लोगो के मन में यह सवाल है की पाइल्स में गुड खाना चाहिए या नहीं. क्योंकि गुड की तासीर गर्म होती है. इसलिए काफी लोग पाइल्स में गुड नही खाते हैं. लेकिन इसको खाना चाहिए या नहीं इसके बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगे. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं

जी हां, पाइल्स में गुड खाया जा सकता हैं. लेकिन आपको गुड अकेले ऐसे ही नही खाना हैं. गुड में आयरन, एसिड, कैरोटिन, निकोटिन, विटामिन बी 12, विटामिन ए, फोस्फोरस, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो पाइल्स की बीमारी में काफी फायदेमंद माने जाते हैं.

पाइल्स की बीमारी दूर करने के लिए आप कुछ इस तरीके से लड्डू बनाकर खा सकते हैं. सबसे पहले आपको 200 ग्राम जितना गुड लेना हैं. इसके बाद पीपल के पत्ते, दालचीनी, काली मिर्च, हरड पाउडर, सौंठ आदि 10 से 20 ग्राम ले लेना हैं. अब इनको अच्छे से पीसकर कूट लेना हैं.

अब इस मिश्रण के 25-25 ग्राम के लड्डू बनाने हैं. इस लड्डू का सेवन आपको सुबह के समय गुनगुने पानी के साथ करना हैं. गुड का यह उपाय करने से आपको पाइल्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता हैं.

वैसे आपको पाइल्स की बीमारी में अकेले गुड का सेवन करने की बजाय इस तरीके से लड्डू बनाकर गुड का सेवन करना चाहिए. यह आपके लिए फायदेमंद माना जाता हैं.

Piles-me-gud-khana-chahie-ya-nhi-ghee (3)

अपामार्ग की जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय

बवासीर के मस्से सुखाने के कुछ मुख्य उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • बवासीर के मस्से हटाने के लिए हल्दी बहुत ही फायदेमंद मानी जाती हैं. इसके लिए आपको थोड़ी सी हल्दी लेनी हैं. और कडवी तोरई के रस में मिला लेना हैं. अब इस मिश्रण का अच्छे से लेप बना लेना हैं. आप चाहे तो इस मिश्रण में नीम के पत्तो का तेल भी डाल सकते हैं. अब आपका लेप बनकर तैयार हो जाएगा. इस लेप को बवासीर के मस्से वाली जगह पर अच्छे से लगा लेना हैं. इस उपाय से घर बैठे ही बवासीर के मस्से कुछ ही दिन में खत्म हो जाएगे.
  • नीम और कनेर के पत्तो का लेप भी बवासीर के मस्से के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. इसके लिए आपको नीम और कनेर के पत्तो को अच्छे से पीसकर लेप बना लेना हैं. इस लेप को मस्से वाली जगह पर लगाने से मस्से सुख जाते हैं.
  • गुड और दुधी को कांजी में अच्छे से पीसकर लेप बना लेना हैं. इस लेप को आप बवासीर के मस्से वाली जगह पर लगाने से मस्से कुछ ही दिन में सुख जाते हैं.
  • सहजन के पत्ते, नीम के पत्ते और आक को अच्छे से पीसकर लेप बना लेना हैं. इस लेप को मस्से वाली जगह पर लगाने से मस्से सुख जाते हैं.
  • नीम के पत्तो को घी में अच्छे से भुनकर उसमें कपूर की टिकिया को कूटकर डाल दे. अब इस लेप को गुदाद्वार पर बांध देना हैं. यह उपाय आपको प्रति दिन करना हैं. इस उपाय से बवासीर के मस्से जल्दी सुख जाते हैं.

बच्चेदानी छोटी हो तो क्या करना चाहिए – सबसे कारगर उपाय

पाइल्स में घी खाना चाहिए

जी नही पाइल्स की बीमारी वाले मरीजो को घी नही खाना चाहिए. घी पाइल्स की बीमारी वाले मरीज के लिए नुकसानदायी माना जाता हैं. इसलिए पाइल्स की बीमारी वाले मरीज को घी खाने से बचना चाहिए. पाइल्स के बीमारी वाले मरीज को घी के अलावा तेल भी कम खाना चाहिए. तेल भी पाइल्स के मरीज के लिए नुकसानदायी माना जाता हैं.

Piles-me-gud-khana-chahie-ya-nhi-ghee (1)

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पाइल्स में गुड़ खाना चाहिए या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

Leave a Comment

x