नीच का शुक्र के उपाय –  नीच शुक्र के लक्षण

नीच का शुक्र के उपाय –  नीच शुक्र के लक्षण – किसी जातक की कुंडली में शुक्र का अच्छा प्रभाव उस जातक के लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं. अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र उच्च कक्षा का तथा मजबूत बना हुआ हैं. तो जातक को ऐश्वर्य और जीवन के सारे भोग भोगने को मिलते हैं. लेकिन कभी-कभी अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र नीच अर्थात कमजोर हो जाए. तो उस जातक के जीवन में बहुत सारी बाधाएं आना शुरू हो जाती हैं.

Nich-ka-shukr-ke-upay-lakshan (3)

इस वजह से व्यक्ति परेशानी से गिर जाता हैं. अगर किसी जातक की कुंडली में नीच का शुक्र हैं. तो उसके उपाय करने जरूरी हो जाते हैं. नीच शुक्र को मजबूत बनाने के कुछ उपाय हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. इसलिए आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीच का शुक्र के उपाय तथा नीच शुक्र के लक्षण बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नीच का शुक्र के उपाय                   

नीच शुक्र को मजबूत बनाने के कुछ मुख्य उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • नीच का शुक्र होने पर जातक को किसी गरीब या जरूरतमंद कन्या का विवाह अपने खर्चे से करवाना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते है. तो कम से गरीब कन्या को वस्त्र आदि का दान कर दीजिए. ऐसा करने से नीच का शुक्र मजबूत बनेगा. और आपकी परिस्थिति में सुधार आएगा.
  • नीच का शुक्र होने पर जातक को किसी भी महिला का अपमान करने से बचना चाहिए. अगर आप शादीशुदा हैं. तो अपनी पत्नी का अपमान कभी न करे. अगर आपकी शादी नहीं हुई हैं. तो अन्य महिला का अपमान न करे. आपको सभी महिला का सम्मान करना हैं.
  • नीच का शुक्र होने पर वैवाहिक जीवन में समस्याएं बढ़ने लगती हैं. इस कारण पति-पत्नी में मनमुटाव तथा झगड़े आदि होते रहते हैं. इसलिए आपको शुक्रवार के दिन नमक का सेवन करने से बचना चाहिए. यह उपाय करने से नीच का शुक्र मजबूत बनने के साथ-साथ आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बनता हैं.
  • नीच के शुक्र को मजबूत बनाने के लिए श्रुंगार का दान करना चाहिए. ऐसा करने पर शुक्र मजबूत बनकर शुभ परिणाम देना शुरू करेगा.
  • नीच के शुक्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिदिन “ओम शुं शुक्राय नम: मंत्र का जाप अपनी इच्छा अनुसार करे. यह शुक्र का बहुत ही प्रभावशाली मंत्र माना जाता हैं. जिसके रोजाना जाप से शुक्र मजबूत बनके आपको ऐश्वर्य प्रदान करता हैं.
  • नीच शुक्र को मजबूत बनाने के लिए किसी भी धार्मिक स्थल या देवी माता के स्थल पर जाकर दान आदि करना चाहिए. इससे हमारा जीवन सुखमय बनता है. तथा शुक्र का बुरा प्रभाव खत्म हो जाता हैं.

Nich-ka-shukr-ke-upay-lakshan (1)

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

नीच शुक्र के लक्षण

नीच शुक्र के कुछ लक्षण हमने आपको नीचे बताए हैं.

  • अगर किसी जातक की कुंडली में नीच का शुक्र है. तो उसके पैसे चोरी होने की अधिक संभावना रहती हैं. इसलिए जातक को पैसे साथ में लेकर नहीं घूमना चाहिए. आप अपने खाते में पैसे रख सकते हैं.
  • इसके अलावा नीच का शुक्र होने पर व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तंगी आना शुरू हो जाती हैं. व्यक्ति के जीवन से भौतिक सुख सुविधा खत्म होने लगती हैं.
  • नीच शुक्र के प्रभाव से जातक में दरिद्रता आने लगती है. तथा जातक का आकर्षण धीरे-धीरे खत्म होने लगता हैं.
  • नीच शुक्र के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में मनमुटाव उत्पन्न होने लगते हैं. पति-पत्नी के बीच झगड़े आदि होने लगते हैं.
  • इसके अलावा जातक साफ सुथरे तरीके से रहना बंध कर देता हैं. तथा जातक के जीवन से स्त्री सुख खत्म हो जाता हैं.
  • कई बार नीच के शुक्र से जातक के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता हैं. जातक बार बार छोटी मोटी बीमारी का शिकार बनता रहता हैं.
  • हनुमान जी की उपासना करने से नीच का शुक्र मजबूत बनता हैं.

Nich-ka-shukr-ke-upay-lakshan (2)

चांडाल दोष निवारणमंत्र गुरु चांडाल योग एंड मैरिज

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीच का शुक्र के उपाय तथा नीच शुक्र के लक्षण बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नीच का शुक्र के उपाय / नीच शुक्र के लक्षण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

गायत्री मंत्र के नुकसान – गायत्री मंत्र कब करना चाहिए

मीन राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x