नीच का राहु के उपाय – नीच के राहु का फल

नीच का राहु के उपायनीच के राहु का फल – वैसे तो राहू को बहुत ही अच्छा ग्रह माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की राहू जातक को संघर्स के बाद सफलता दिलाने में मदद करता हैं. लेकिन राहू की कोई भी अपनी राशी नहीं हैं. अगर राहू किसी भी ग्रह के साथ बैठ जाता हैं. तो वह अपने बुरे प्रभाव दिखाना शुरू कर देता हैं. अगर किसी जातक की कुंडली में नीच का राहू हैं. तो जातक के जीवन में काफी सारी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.

Nich-ka-rahu-ke-upay-ka-phal (2)

इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए राहू को मजबूत बनाना जरूरी हो जाता हैं. नीच राहू को मजबूत बनाने के लिए आप कुछ उपाय करके समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. हम नीच राहू के कुछ उपाय इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. इसलिए यह उपाय जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीच का राहु के उपाय तथा नीच के राहु का फल बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नीच का राहु के उपाय                            

नीच के राहू को मजबूत बनाने के कुछ उपाय हमने नीचे बताया हैं.

  • नीच राहू को मजबूत बनाने के लिए जातक को शनिवार का व्रत करना चाहिए. इससे राहू का बुरा प्रभाव धीरे-धीरे खत्म होने लगता हैं.
  • नीच के राहू को मजबूत बनाने के लिए जातक को अपने हाथ से कौए को मीठी रोटी खिलानी चाहिए. साथ-साथ किसी ब्राह्मण को चावल का दान करना चाहिए.
  • नीच राहू को मजबूत बनाने के लिए किसी भी गरीब या जरूरतमंद कन्या का विवाह करवाए. अगर विवाह नहीं करवा सकते हैं. तो कुंवारी कन्या को वस्त्र का दान करे.
  • नीच राहू को मजबूत बनाने के लिए रात को सोते समय अपने बिस्तर के नीचे जौ रखकर सो जाए. अब सुबह उठकर इस जौ का दान कर दे. यह उपाय करने राहू का दुष्प्रभाव समाप्त होगा.
  • अगर किसी जातक की कुंडली में नीच का राहू मौजूद हैं. तो उसे अपने दाहिने हाथ में चांदी का कड़ा पहनना चाहिए. इसके अलावा आप हाथी के दांत का लोकेट बनाकर भी अपने गले में धारण कर सकते हैं.
  • गले में चांदी की चैन पहनने से भी नीच राहू मजबूत बनता हैं.
  • सफ़ेद चंदन की माला गले में धारण करने से या फिर सफ़ेद चंदन अपने पास रखने से नीच का राहू मजबूत बनता हैं.
  • ऐसा माना जाता है की जमादार को तंबाकू का दान करने से भी राहू का दुष्प्रभाव खत्म होता हैं. इसलिए किसी भी जमादार को तंबाकू का दान करे.

Nich-ka-rahu-ke-upay-ka-phal (3)

मीन राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

नीच के राहु का फल

नीच राहू से मिलने वाले कुछ अशुभ फल हमने नीचे बताए हैं.

  • नीच का राहू होने पर जातक का ससुराल वालों से झगड़ा आदि होने लगता हैं.
  • किसी की कुंडली में अगर नीच का राहू मौजूद है. तो उसके शत्रु बढ़ जाते हैं. तथा जातक का शत्रु से भय बढ़ जाता हैं.
  • नीच राहू के बुरे प्रभाव से पुलिस केस तथा दुर्घटना आदि होने की संभावना रहती हैं.
  • नीच राहू के प्रभाव से व्यक्ति को बाद-बार गुस्सा आने लगता हैं. तथा जातक का बार-बार किसी ना किसी से झगड़ा होते रहता हैं.
  • नीच राहू के प्रभाव से व्यक्ति मानसिक तौर से परेशान रहने लगता हैं.
  • नीच का राहू होने पर जातक अधिक मदिरापान और हस्तमैथुन करने लगता हैं.
  • नीच राहू के कारण जातक में गैस तथा बाल झड़ने और बवासीर की बीमारी उत्पन्न हो जाती हैं.
  • अगर किसी जातक की कुंडली में नीच का राहू है. तो उसके नाख़ून अपने आप टूटने लगते हैं. तथा सिर दर्द से पीड़ित रहता हैं.
  • नीच राहू के प्रभाव के कारण जातक को अचानक से कोई भी बीमारी का पता लगता हैं. और इस बीमारी में काफी खर्चा भी होता हैं. इस वजह से जातक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता हैं.

Nich-ka-rahu-ke-upay-ka-phal (1)

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीच का राहु के उपाय तथा नीच के राहु का फल बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नीच का राहु के उपाय / नीच के राहु का फल आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

चांडाल दोष निवारणमंत्र गुरु चांडाल योग एंड मैरिज

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x