नीच के सूर्य के उपाय – नीच ग्रह का मतलब – नीच मंगल के उपाय

नीच के सूर्य के उपाय – नीच ग्रह का मतलब – नीच मंगल के उपाय – मनुष्य की कुंडली में अगर ग्रह कमजोर है. तो अशुभ फल की प्राप्ति होती हैं. वैसे ही अगर ग्रह मजबूत स्थिति में हैं. शुभ फल की प्राप्ति होती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह की स्थिति उच्च या नीच होती हैं. उच्च ग्रह को उत्तम तथा नीच ग्रह को खराब माना जाता हैं.

Nich-ke-sury-ke-upay-grah-matlab-mangal (2)

लेकिन कई बार नीच ग्रह भी शुभ फल देने वाले होते हैं. वैसे तो कुल नव ग्रह होते हैं. लेकिन सूर्य अगर नीच में स्थित है. तो व्यक्ति के जीवन में कई सारी परेशानी आती हैं. इससे बचने के कुछ उपाय हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीच के सूर्य के उपाय तथा नीच ग्रह का मतलब बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नीच के सूर्य के उपाय         

नीच के सूर्य को उच्च और मजबूत बनाने के लिए नीचे दिए गए उपाय करे.

  • अगर सूर्य नीच का है तो नियमित रूप से सूर्य देवता का प्रसन्न करने के लिए जल अर्पित करना चाहिए.
  • सूर्य देवता को जल अर्पित करते समय गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करे. जल अर्पित करने के बाद भी आप अपनी इच्छा अनुसार 11 या 21 बार मंत्र जाप करे.
  • सूर्य नीच का होने पर आप अपने शरीर पर तांबा धारण कर सकते हैं. तांबा धारण करने से सूर्य की स्थिति मजबूत होती हैं. लेकिन तांबा धारण करने से पहले एक बार ज्योतिष की सलाह जरुर ले.
  • सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए आप सूर्य देवता का बीज मंत्र भी जाप कर सकते हैं.
  • नीच के सूर्य को मजबूत करने के लिए गाय को गेहूं और गुड मिश्रित करके खिलाने से फायदा होता हैं.
  • ब्राह्मण को गुड की खीर खिलाने से तथा जरूरतमंद व्यक्ति और गरीब को गेहूं, तांबा और सोना दान करने से नीच का सूर्य मजबूत होता हैं.
  • भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करने से तथा ह्रदय स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं.
  • नीच सूर्य को उच्च बनाने के लिए सूर्य नमस्कार की बारह मुद्रा करने से फायदा होता हैं.
  • सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए तथा नीच के सूर्य को मजबूत करने के लिए नहाने के पानी में केसर तथा नारंगी रंग का पुष्प डालकर स्नान करना चाहिए.

Nich-ke-sury-ke-upay-grah-matlab-mangal (1)

सफलता का श्याम मंत्र – जीवन में सफलता के मंत्र तथा सूत्र 

नीच ग्रह का मतलब

जो ग्रह कमजोर होता है. वह ग्रह नीच का ग्रह माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की नीच के ग्रह में ताकत कम होती हैं. ऐसी कारण जातक के जीवन में परेशानियां आती हैं. नीच के ग्रह को अशुभ माना जाता हैं. किसी भी व्यक्ति की कुंडली में नीच का ग्रह होना अच्छी बात नहीं हैं. ऐसा होना पर नीच ग्रह को उच्च तथा मजबूत बनाने के उपाय करने चाहिए. तथा तुरंत किसी भी अच्छे से ज्योतिष की सलाह लेनी चाहिए.

हर काम में सफलता के उपाय – सरल कारगर ज्योतिष उपाय

नीच मंगल के उपाय

नीच मंगल को मजबूत करने का उपाय हमने नीचे बताया हैं.

  • सबसे पहले मंगलवार के दिन गंगाजल में चंदन मिलाकर एक भोजपत्र पर मंगल के 21 नामों को लिख ले.
  • अब इस भोजपत्र को अपने घर के मंदिर में रख दे. और रोजाना धुप दीप आदि करे.
  • यह उपाय रोजाना करते रहे. तथा गरीब और जरूरतमंद लोगो को मंगलवार के दिन दान आदि करके खाना खिलाए.
  • यह आसान उपाय करने से मंगल ग्रह शांत होकर प्रसन्न होता हैं. तथा नीच मंगल मजबूत बनता हैं.
  • यह उपाय करने के बाद आपके जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी. और सुखमय जीवन की प्राप्ति होगी.
  • अगर किसी का कर्ज बढ़ गया है तो कर्ज को उतारने के लिए यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता हैं.

Nich-ke-sury-ke-upay-grah-matlab-mangal (3)

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीच के सूर्य के उपाय तथा नीच ग्रह का मतलब बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नीच के सूर्य के उपाय / नीच ग्रह का मतलब / नीच मंगल के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

चांडाल दोष निवारणमंत्र गुरु चांडाल योग एंड मैरिज

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

Leave a Comment

x