विष योग के फायदे, लक्षण, उपाय – विष योग क्या होता है

विष योग के फायदे, लक्षण, उपाय – विष योग क्या होता है – हमारी कुंडली हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखती हैं. हमारी कुंडली के आधार पर ही हमारे भविष्य के बारे में जाना जा सकता हैं. हमारी कुंडली में कुछ ऐसे योग बनते है. जिससे हमें फायदा भी होता है तथा नुकसान भी होता हैं. इसलिए कुंडली में बनने वाले योग हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं.

Vish-yog-ke-fayde-lakshan-upay-kya-hota-h (3)

हमारी कुंडली में कई बार ऐसे योग बन जाते है. जिस कारण हमारे जीवन में परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ता हैं. हमारी कुंडली में ऐसा ही एक योग है जिसे विष योग के नाम से जाना जाता है.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विष योग के फायदे तथा विष योग के लक्षण के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

विष योग के फायदे 

वैसे तो विष योग के काफी सारे नुकसान हैं. लेकिन विष योग बनने से जातक को कुछ फायदा भी होता हैं. विष योग बनने से होने वाले कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में विष योग बनता है. वह जातक अपने सभी कार्य ध्यान लगाकर करने लगते हैं.
  • जिस जातक की कुंडली में विष योग बनता है. वह जातक दुसरे के प्रति दयालु भाव रखने वाला बन जाता हैं.
  • विष योग बनने से जातक अकेला रहना पसंद करता हैं. तथा अकेले रहकर खुश भी रहता हैं.
  • विष योग बनने से जातक के पास जो भी मौजूद है. उसी में ही खुश रहता हैं.

आर्यसमाज अंतिम संस्कार विधि / तेरहवीं संस्कार विधि आर्य समाज

विष योग क्या होता है

विष योग को अशुभ योग माना जाता हैं. अगर किसी जातक की कुंडली में विष योग लग जाए तो जातक के जीवन में समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं. शनि और चंद्रमा की युति से यह योग बनता हैं.

सफलता का श्याम मंत्र – जीवन में सफलता के मंत्र तथा सूत्र

विष योग के लक्षण

विष योग होने पर जातक में नीचे दिए लक्षण दिखाई देते हैं.

  • विष योग होने पर जातक चिंता, बैचेनी तथा तनाव में आ जाता हैं.
  • अगर जातक के मष्तिष्क और मन पर नेगेटिव असर दिखाई दे. तो मान लीजिए की जातक की कुंडली में विष योग लगा हुआ हैं.
  • अगर माता पिता के स्वास्थ्य पर कोई असर पड़ता है. तो मान लीजिए की जातक की कुंडली में विष योग हैं.
  • अगर जातक को अपने कैरियर में कोई उतार-चढ़ाव दिखाई दे. तो मान लीजिए की विष योग लगा हुआ हैं.

अगर आपको भी आपके जीवन में ऐसे कोई लक्षण दिखाई दे. तो विष योग निवारण के जल्दी ही उपाय करे.

Vish-yog-ke-fayde-lakshan-upay-kya-hota-h (1)

हर काम में सफलता के उपाय – सरल कारगर ज्योतिष उपाय

विष योग का उपाय

विष योग निवारण के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर किसी जातक की कुंडली में विष योग है. तो ऐसे जातक को नियमति रूप से शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.
  • इसके अलावा विष योग निवारण के लिए हनुमान चालीसा पाठ करना भी फायदेमंद होता हैं.
  • विष योग निवारण के लिए सोमवार और शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करनी चाहिए.
  • इस योग के निवारण के लिए आप घर में कोई भी छोटी मोटी पूजा भी करवा सकते हैं.
  • विष योग निवारण के लिए पानी से भरा हुआ घडा हनुमान या शनि मंदिर में दान करना चाहिए.
  • विष योग निवारण के लिए शनिवार के दिन कुएं में कच्चा दूध डालना चाहिए.
  • हनुमानजी की पूजा-अर्चना तथा आराधना करने से विष योग से छुटकारा मिलता हैं.
  • शनिवार के दिन काले तिल और काले उड़द से सरसों का दीपक जलाने से विष योग से छुटकारा मिलता हैं.
  • जिस जातक की कुंडली में विष योग होते है उसे पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार के दिन नारियल फोड़ना चाहिए.

Vish-yog-ke-fayde-lakshan-upay-kya-hota-h (2)

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विष योग के फायदे तथा विष योग के लक्षण बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह विष योग के फायदे, लक्षण, उपाय – विष योग क्या होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

चांडाल दोष निवारणमंत्र गुरु चांडाल योग एंड मैरिज

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

Leave a Comment

x