निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं – निति आयोग की स्थापना कब की गई थी

निति आयोग की स्थापना कब की गई थी – निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं – niti aayog ke adhyaksh kaun hota hai / niti aayog ka adhyaksh kaun hota hai – निति आयोग भारत सरकार का एक नया संस्थान है. जिसे योजना आयोग के स्थान पर गठित किया गया है. निति आयोग का कार्य सरकार की योजनाओ को निचले स्तर तक पहुचाना है. निति आयोग के गठन के लिए 1 जनवरी 2015 को मंत्रिमंडल में प्रस्ताव जारी किया गया था. निति आयोग की गठन करने का मुख्य उद्देश्य सरकार की नीतियों और निर्देशों को गति देना हैं. तथा निति आयोग सरकार का एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करता हैं. जो सरकार की नीतियों को गति देने के लिए विभिन्न तरीके सुझाता हैं.

niti-aayog-ka-ke-adhyaksh-kaun-hota-hai-niti-aayog-ki-sthapna

निति आयोग की स्थापना कब की गई थी?

निति आयोग का गठन 1 जनवरी, 2015 को मत्रिमंडल में प्रस्ताव जारी करके की गई थी. निति आयोग का गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया हैं. जिसका गठन 15 मार्च, 1950 में हुआ था.

निति आयोग के कार्य क्या हैं?

निति आयोग का कार्य दुसरे देशों की उन्नत तकनीक और पद्धतियों का प्रसार करना और अपने निति और कार्य प्रक्रिया में उसका समावेश करना हैं. वर्तमान में निति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री अमिताभ कान्त हैं. निति आयोग के सदस्यों में विवेक देवराय, वी. के सारस्वत, रमेश चंद और विनोद पाल शामिल हैं.

निति आयोग गावों तक योजनओं और तकनीक को पहुचाने के उद्देश्य से निति बनाना का कार्य करता हैं. तथा राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों और बुद्दिजीवी की मदद से तकनीक और नवाचार का उपयोग करके प्रणाली बनाता हैं. जिससे सरकार की योजनाए सार्थक होती हैं.

भारत के पडोसी देश कितने हैं. उनके नाम और राजधानी – सम्पूर्ण जानकारी

निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं? (Niti aayog ke adhyaksh kaun hota hai )

निति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं. अंत वर्तमान में निति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं.

निति आयोग के प्रत्येक पद के लिए निश्चित लोगो का प्रावधान हैं. यह सभी लोग मिल कर निति आयोग का गठन करते हैं. निति आयोग का गठन इस प्रकार से होता हैं.

  • अध्यक्ष – भारत के प्रधानमत्री
  • गर्वनल काउंसल – राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रशासित राज्यों के उपराज्यपाल.
  • क्षेत्रीय परिषद् – राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रशासित राज्यों के उपराज्यपाल.
  • प्रधनमंत्री के विशेष आमन्त्रण पर सम्बंधित विषयों के विशेषज्ञ और कार्यरत लोग.

पूर्णकालीन संगठनात्मक ढ़ाचा

  • अध्यक्ष- भारत के प्रधानमंत्री
  • उपाध्यक्ष – प्रधानमत्री द्वारा नियुक्त.
  • सदस्य – पुर्नाकालिन
  • अंशकालिन सदस्य – विश्वविद्यालय और शोध संस्थानों के अधिकतम दो पदेन सदस्य. अंशकालिन सदस्य बारी के आधार पर होते हैं.
  • पदेन सदस्य : प्रधानमंत्री द्वारा केंद्र मंतिमंडल के चार सदस्य. जिनकी नियुक्ति विशेष कार्यकाल के लिए होती हैं.
  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी : भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी. प्रधानमंत्री द्वारा निश्चित समय कार्यकाल के लिए नियुक्ति होती हैं.
  • सचिवालय आवश्यकता के अनुसार

दिल्ली की जनसंख्या कितनी हैं 2021?- सम्पूर्ण जानकारी

वर्तमान निति आयोग के सदस्य

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नियुक्त वर्तमान निति आयोग के विभिन्न पदों पर आसिन सदस्य निम्न हैः

पद नाम
उपाध्‍यक्ष डॉ. राजीव कुमार
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अभिताब कान्त
पूर्णकालिक सदस्‍य डॉ विनोद पॉल, लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ
विजय कुमार सारस्वत, पूर्व डीआरडीओ सचिव
रमेश चंद, कृषि विशेषज्ञ
पदेन सदस्‍य राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री
अमित शाह, केंद्रीय मंत्री

नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री
विशेष आमंत्रित नितिन गडकरी, सङक एंव परिवहन मंत्री
थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्री
रमेश निशंक पोखरियाल, मानव संसाधन विकास मंत्री

 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (निति आयोग की स्थापना कब की गई थी – निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको निति आयोग के बारे में विस्तार से बताना हैं. निति आयोग का गठन सरकार की निति और योजनओं को सार्थक बनाने के उद्देश्य से किया गया हैं. निति आयोग का अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री होते हैं. और देश के प्रधनमंत्री ही निति आयोग के विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति करते हैं.

आपको ये आर्टिकल (niti aayog ka / ke adhyaksh kaun hota hai ) कैसा लगा. ये हमे तभी पता चलेगा जब आप हमें निचे कमेंट करके बताएगे. इस ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक फैलाए. ज्यादा लोगो तक निति आयोग और इससे सम्बन्धित ज्ञान को पहुचाए. धन्यवाद.

1 thought on “निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं – निति आयोग की स्थापना कब की गई थी”

Leave a Comment

x