ऑनलाइन का हिंदी नाम क्या है – ऑनलाइन का हिंदी मतलब

online ko hindi mein kya kahate / bolte hain -online ka hindi kya hota hai – ऑनलाइन का हिंदी नाम क्या है – ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं बताइए-ऑनलाइन का हिंदी में अर्थ क्या होता है-ऑनलाइन का हिंदी मतलब –  इस आधुनिक दौर में हम अकसर ऑनलाइन शब्द सुनते हैं. आपने युट्यूब के वीडियो में भी सुना होगा की इस दिन ऑनलाइन आ रहा हु. व्हाट्स ऐप में भी किसी के नाम के निचे भी ऑनलाइन (online) लिखा जाता हैं. वही फेसबुक के फ्रेंड लिस्ट में दोस्तों के नाम के निचे ऑनलाइन (online) लिखा होता हैं. इन्टरनेट की इस दुनिया में आप ऑनलाइन शब्द रोज सुनते और देखते हैं. लेकिन आपको पता हैं की ऑनलाइन क्या हैं और ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं.

online-ko-hindi-mein-kya-kahate-bolte-hain-online-ka-arth-hindi-naam
online-ko-hindi-mein-kya-kahate-bolte-hain-online-ka-arth-hindi-naam

ऑनलाइन का मतलब क्या होता हैं – ऑनलाइन का हिंदी मतलब

इन्टरनेट का अर्थ होता हैं आपस में जुड़ा हुआ. इन्टरनेट की इस दुनिया में अनेक उपकरण उपयोग में लिए जाते हैं. यह उपकरण कंप्यूटर, टेबलेट, मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि हैं. इन्टरनेट के जरिये यह सब उपकरण आपस में जुड़े हुए हैं. जब हम किसी को सन्देश भेजते हैं. तो सन्देश इन्टरनेट से होते हुए. उस व्यक्ति के उपकरण तक पहुचता हैं. जहा पर व्यक्ति सन्देश को पढ़ता हैं.

What is Computer in Hindi? its definition, history, future, Types?

जब आप अपने मोबाइल में इन्टरनेट को चालू करते हो तभी आपको मोबाइल में सन्देश प्राप्त होते हैं. अगर कुछ समय के लिए आप इन्टरनेट को बंद कर देते हैं. तो आपको मोबाइल पर सन्देश नहीं आएगे. अगर फिर से मोबाइल में इन्टरनेट चालू कर देते हैं. तो फिर से सन्देश आने चालू हो जाते हैं. अंत जब आपका उपकरण इन्टरनेट के संपर्क में आता हैं. तो ऑनलाइन (online) हो जाता हैं.

इन्टरनेट क्या है? (What is Internet in Hindi)| Types of internet in Hindi.

अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन पर ऑनलाइन हो. इसका तात्पर्य हैं आप किसी व्यक्ति से बात करने के लिए मौजूद हो. जैसे व्हाट्स ऐप पर अगर कोई ऑनलाइन हैं. तो इसका अर्थ हैं व्यक्ति आपसे बात करने के लिए उपलब्ध हैं. अन्यथा व्यक्ति आपके सन्देश को पढने के लिए मौजूद नहीं हैं. किसी अन्य समय में आपके सन्देश को पढ़ेगा.

ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते / बोलते हैं – ऑनलाइन का हिंदी में अर्थ क्या होता है (online ko hindi mein kya kahate / bolte hain -online ka hindi kya hota hai )

अकसर हम ऐसे शब्द हिंदी में सुनते हैं की मैंने यह मोबाइल ऑनलाइन ख़रीदा हैं. या मै ऑनलाइन खरीदारी करता हु. या मेरा बिज़नस ऑनलाइन हैं. या मैं ऑनलाइन काम करता हु. हिंदी भाषा में हम अनेक तरह से ऑनलाइन शब्द का उपयोग करते हैं. जिसका सीधा अर्थ इन्टरनेट से ही हैं. जैसे यह मोबाइल मैंने ऑनलाइन ख़रीदा हैं. अथार्त यह मोबाइल मैंने इन्टरनेट के माध्यम से ख़रीदा हैं.

साइबर अपराध क्या है? इसकी शिकायत कहा करे!

ऑनलाइन का हिंदी में कोई सर्वमान्य नाम नहीं हैं. क्योंकि ऑनलाइन का सीधा सम्बन्ध इन्टरनेट से ही हैं. फिर भी ऑनलाइन को हिंदी पर सक्रीय या चालू अवस्था में कह सकते हैं. क्योंकि उपकरण या व्यक्ति ऑनलाइन हैं. अंत यह उपकरण या व्यक्ति आप से बात करने के लिए सक्रीय या चालू अवस्था में हैं.

ऑनलाइन शब्द हिंदी भाषा में अंग्रेजी भाषा से आया हैं. जिसे हिंदी में इस आधुनिक युग की जरूरत के हिसाब से उपयोग किया गया हैं. ऐसे कही सारे शब्द जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर इत्यादि हैं. जिसका हिंदी में कोई नाम नहीं होता हैं. लेकिन उनके अंग्रेजी नाम से ही हिंदी में प्रयोग किया जाता हैं.

Leave a Comment

x