Operating system meaning in hindi (ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?)

इस आर्टिकल operating system meaning in hindi में ऑपरेटिंग सिस्टम और उसके कार्य के बारे में विस्तार से वर्णन करेगे.

किसी कंप्यूटर के मुख्य दो भाग सॉफ्टवेर और हार्डवेयर होते है. कंप्यूटर इन दोनों से मिलकर बना होता है. कंप्यूटर सॉफ्टवेर कंप्यूटर का एक जटिल भाग होता है. क्योंकि सॉफ्टवेर को आप देख और स्पर्श नहीं कर सकते है. ये कंप्यूटर के हार्डवेयर उपकरण को संचालित करने के लिए जिम्मेदार होता है. इस आर्टिकल में हम एक महत्वपूर्ण कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेर ऑपरेटिंग सिस्टम को विस्तार से जानने वाले है.

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (Operating system meaning in hindi)

ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार कंप्यूटर के हार्डवेयर उपकरण को निर्देशित करता है. और उसी अनुसार आउटपुट को कंप्यूटर के आउटपुट उपकरण में दिखाता है. एक उदाहरण से समझे तो अगर आपको कंप्यूटर में कोई फाइल को सेलेक्ट करना है. तो इसके लिए आपको को कंप्यूटर की भाषा में कोड लिख कर समझाना होता है. जो हर समय संभव नहीं है. इसी कारन ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित किया गया है.

ये कंप्यूटर के सामान्य कार्य जैसे कंप्यूटर मैमोरी का प्रबधन, फाइल का प्रबन्धन, इनपुट और आउटपुट उपकरण का प्रबन्धन तथा अन्य कंप्यूटर की गतिविधियों पर नियंत्रत करता है.

माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन का विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम इसका एक लोकप्रिय उदाहरण है.

कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित कार्य करता है.

  • फाइल मैनेजमेंट
  • मैमोरी मैनेजमेंट
  • प्रोसेसर मैनेजमेंट
  • सुरक्षा
  • एरर मैनेजमेंट

आपने क्या सिखा

आपने इस आर्टिकल operating system meaning in hindi में ऑपरेटिंग सिस्टम और उसके कार्य के बारे में जाना है.

Leave a Comment

x