पहले मुर्गी आई या अंडा / pahle murgi aaya ya anda – तर्क और रिसर्च के आधार पर

पहले मुर्गी आई या अंडा / pahle murgi aaya ya anda – तर्क और रिसर्च के आधार पर  – आज का दिन आप लोगो के लिए बहोत बड़ा दिन है. क्योंकि आज हम सबसे बड़े सवाल का जवाब लेकर आपके सामने उपस्थित हुए हैं. आज हम आपको एक ऐसे सवाल का जवाब देने जा रहे हैं. जिसका इंतजार आपको सालो से था. और आप लोग सालो से इस सवाल का जवाब सर्च कर रहे थे. अक्सर यह सवाल सामने आता है की पहले मुर्गी आई या अंडा?

तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पहले मुर्गी आई या अंडा / pahle murgi aaya ya anda? इस सवाल का जवाब देने वाले हैं. अब आपसे भी कोई पूछेगा की पहले मुर्गी आई या अंडा तो इसका जवाब आप बिना सोचे तर्क के साथ दे सकेगे.

pahle-murgi-aaya-ya-anda-swal-jwab-btao (1)

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

पहले मुर्गी आई या अंडा / pahle murgi aaya ya anda

हमने सभी प्रकार से विभिन्न बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए इस प्रश्न पर ध्यान  किया है की पहली मुर्गी आई या अंडा. निचे हमने अपने रिसर्च के आधार पर कुछ तर्क ले के आए. जो इस प्रकार से है:

पहले मुर्गी आई या अंडा? वैज्ञानिकों के द्वारा दिया गया जवाब

पहले मुर्गी आई या अंडा यह सवाल बहुत ही चर्चित हैं. इस सवाल का जवाब वैज्ञानिकों ने दे दिया हैं. इस विषय पर ब्रिटेन के शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने रिसर्च की हैं.

शोधकर्ता डॉक्टर कोलिन फ्रीमैंन ने बताया की बहुत लंबे समय से इसका जवाब सर्च करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मिल ही नहीं पा रहा था. की पहले मुर्गी आई या अंडा? लेकिन लंबे रिसर्च के बाद पता चला की दुनिया में पहले मुर्गी आई थी.

चोरी गई वस्तु का पता कैसे लगाएं / खोया हुआ सामान कैसे मिलेगा

पहले मुर्गी आई या अंडा सटीक तर्क

शोधकर्ता ने आगे बताया की अंडे को तैयार होने के लिए ओवोक्लाइडिन (OC-17) नामक प्रोटीन की आवश्यकता होती हैं. यह वह प्रोटीन है जो अंडे के निर्माण के लिए जरूरी होता हैं. यह खास प्रकार का प्रोटीन जब मुर्गी गर्भवती होती है. तब उसके गर्भाशय में बनता हैं.

pahle-murgi-aaya-ya-anda-swal-jwab-btao (2)

इस बात से यह पता चलता है. की पहले दुनिया में मुर्गी आइ थी अंडा नहीं. इसका जवाब इस प्रोटीन की वजह से मिल जाता है. की पहले मुर्गी आई थी अंडा नहीं.

पब्जी लाइट गेम कैसे चालू करें / पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें जियो के मोबाइल में 

पहले मुर्गी आई या अंडा कैसे हुआ इस पर रिसर्च

शोधकर्ताओं ने यह पता लगाने के लिए हाई टेक कंप्यूटर हेक्टर का इस्तेमाल किया था. इस कंप्यूटर के माध्यम से अंडे के खोल का मोलिक्यूलर स्ट्रकचर पहले समझा गया.

रिसर्च के दौरान पता लगा की OC-17 प्रोटीन की मदद से कैल्शियम कार्बोनेट अंडे के खोल में कन्वर्ट करने लगता हैं. धीरे धीरे यह खोल सख्त होता हैं. इसमें कैल्सिट क्रिस्टल पाया जाता हैं.

pahle-murgi-aaya-ya-anda-swal-jwab-btao (3)

शोधकर्ता कोलिन का कहना है की कैल्सिट क्रिस्टल मुर्गियों की हड्डी और खोल में पाया जाता हैं. जब अंडा पूरी तरह से तैयार हो जाता है. तब यह बाहर आ जाता हैं. अधिकतर मुर्गियां 24 से 36 घंटे के अंदर अंडे दे देती हैं.

भविष्य बताने वाला खेल क्या है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पहले मुर्गी आई या अंडा / pahle murgi aaya ya anda इस सवाल के जवाब में सटीक जवाब दिया की पहले इस दुनिया में मुर्गी आईं. अब लोगो का सवाल यह है. की मुर्गी कैसे विकसित हुई. इस सवाल का भी जवाब शोधकर्ता सर्च कर रहे हैं. उम्मीद है की इसका जवाब भी हम सभी को जल्द मिल जाएगा.

हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आप लोगो के लिए दिलचस्प रहा होगा. तथा उपयोगी भी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. और आपको अच्छा लगा है. तो इस आर्टिकल को आगे जरुर शेयर करे. ताकि और लोग भी जान सके की दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पहले मुर्गी आई या अंडा / pahle murgi aaya ya anda अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जब जीवनसाथी धोखा दे तो क्या करें – सम्पूर्ण जानकारी

सिंदूर लगाना चाहिए / पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए

दुनिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है | महिलाओं के लिए सबसे अच्छा साबुन

2 thoughts on “पहले मुर्गी आई या अंडा / pahle murgi aaya ya anda – तर्क और रिसर्च के आधार पर”

Leave a Comment

x