राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान कैसे करे

राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान कैसे करे – अगर आप राजस्थान के निवासी है. और आपके पास राशन कार्ड नहीं हैं. तो आज का यह आर्टिकल आप के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला हैं. नया राशन कार्ड बनाने ने के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं.

ration-card-sanshodhan-online-rajsthan-kaise-kre (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नया राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाते है. तथा राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान कैसे करे. इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही  कौनसे डॉक्यूमेंट लगेगे इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

Contents

राशन कार्ड आवेदन ऑनलाइन राजस्थान कैसे करे

राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की सम्पूर्ण प्रोसेस हमने नीचे बताई हैं. आप निम्नलिखित स्टेप का पालन करे:

  • सबसे पहले आपको खाघ विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
  • अब आपको कौनसा राशन कार्ड बनवाना हैं. वह फॉर्म डाउनलोड करे. जैसे की APL, BPL या अन्य कार्ड.
  • अब फॉर्म की प्रिंट निकाले. और फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरे.
  • फॉर्म भरने के बाद फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटेच करे. दस्तावेज हमने इस आर्टिकल में नीचे दिए हैं.
  • अब ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए ई मित्र या सीएससी सर्विस सेंटर चुने गए. यह आपके द्वारा भरे गए फॉर्म के अनुसार ऑनलाइन अप्लाई करेगे. इसके साथ ही डोक्युमेंट अपलोड करेगे.
  • अब आपको रिसीप्ट प्रदान की जाएगी. इसमें जो क्रमांक होगे उससे आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

हम आपको राजस्थान की लिस्ट बताएगे जहा आप राशन कार्ड के आवेदन कर सकते हैं.

चोरी गई वस्तु का पता कैसे लगाएं / खोया हुआ सामान कैसे मिलेगा

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जहा राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

Ajmer (अजमेर) Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर) Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा) Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां) Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर) Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर) Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा) Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर) Pali (पाली)
Bundi (बूंदी) Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़) Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु) Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा) Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर) Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर) Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़) Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर) Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

 

राजस्थान में राशन कार्ड के प्रकार

राजस्थान में राशन कार्ड के चार प्रकार हैं. जो हमने नीचे दिए हैं.

  • APL राशन कार्ड: यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर वाले व्यक्ति को दिया जाता हैं.
  • BPL राशन कार्ड: यह राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे वाले व्यक्ति को दिया जाता हैं.
  • AAY राशन कार्ड: यह राशन कार्ड अत्यधिक गरीबी में जीने वाले व्यक्ति को दिया जाता हैं.
  • State BPL राशन कार्ड: नगर पालिका या ग्राम पालिका द्वारा चिन्हांकित व्यक्ति को यह राशन कार्ड दिया जाता हैं.

पब्जी लाइट गेम कैसे चालू करें / पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें जियो के मोबाइल में 

ration-card-sanshodhan-online-rajsthan-kaise-kre (2)

राशन कार्ड के लिए जरुर दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • इनकम टेक्स सर्टिफिकेट
  • गैस कनेक्शन बिल
  • जन्म प्रमाण पत्र

भविष्य बताने वाला खेल क्या है

राशन कार्ड के लिए पात्रता

राशन कार्ड अप्लाई करने से पहले नीचे दी गई पात्रता होनी जरूरी है.

  • अगर चालू राशन कार्ड की अवधि समाप्त हो गई तो नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • राशन कार्ड बंधक नही होना चाहिए.
  • वर्तमान में विवाह के बंधन से बंधे जोड़े नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान कैसे करे

अगर आप राशन कार्ड में कुछ बदलना चाहते है. कुछ करेक्शन करवाना चाहते हैं. तो ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हैं. इस के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले आपको संशोधन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
  • अब फॉर्म को भर के दस्तावेज अटेच करने होगे.
  • अब ई मित्र तथा सीएससी सेंटर पर विजिट करना होगा.
  • अब ऑनलाइन संशोधन प्रोसेस को पूर्ण कीजिए.
  • अब आवेदन क्रमांक नोट करे.

दुनिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है | महिलाओं के लिए सबसे अच्छा साबुन

चेक राशन कार्ड स्टेट्स राजस्थान

अगर आपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. तो राशन कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले आपको खाघ विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. विजिट करने के लिए https://food.raj.nic.in/ दिए गए लिंक पर क्लीक करे.
  • अब राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस वाले विकल्प का चुनाव करे.
  • अब आपको राशन कार्ड नंबर अथवा फॉर्म नंबर भरना होगा.
  • नंबर डालने के बाद राशन कार्ड स्टेटस चेक करे.

ration-card-sanshodhan-online-rajsthan-kaise-kre (1)

राशन कार्ड संशोधन राजस्थान से संबंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न.1 राशन कार्ड की लिस्ट में नाम कैसे चेक करते हैं?

राशन कार्ड की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए खाघ एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए. वहा पर पंचायत राशन कार्ड और शहरी लिस्ट दोनों अलग-अलग मौजूद हैं.

प्रश्न.2 राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

नये राशन कार्ड के लिए आवेदन और संशोधन करवाने के लिए आपको खाघ विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर फॉर्म ऑनलाइन मिल जाएगा. जहा से आप APL, BPL फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.

पत्नी को सुधारने के उपाय | बेटे को सुधारने के उपाय | शैतान बच्चों को सुधारने के उपाय

प्रश्न.3 मेरा राशन कार्ड खराब हो गया है या गुम हो गया है. तो क्या हम डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हां,आपका राशन कार्ड खराब या गुम हो गया है. तो आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस के लिए आपको निर्धारित फॉर्म भरना होगा. तथा डॉक्यूमेंट अटेच करके ई मित्र या सीएससी के माध्यम से अप्लाई करना होगा.

प्रश्न.4 राशन कार्ड बनने में कितने दिनों का समय लग सकता हैं?

आपके आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर खाघ विभाग आपको आपका राशन कार्ड issue कर देता हैं. लेकिन कभी कभी परिस्थिति के हिसाब से यह टाइम कम ज्यादा हो सकता हैं. लेकिन आप अपना राशन कार्ड का स्टेट्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. जिसकी जानकारी हमने ऊपर इस आर्टिकल में दी हैं.

उल्लू को मारने से क्या होता है / उल्लू के दर्शन कैसे होते हैं | उल्लू को घर में रखने से क्या होता है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान में राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन करने का पूरा प्रोसेस आपको बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान कैसे करे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

शादी से पहले फोन पर बात कैसे और क्या बात करे

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

Leave a Comment

x