पंचतंत्र की एक छोटी सी कहानी इन हिंदी लिखी हुई | panchatantra short stories in hindi with moral

पंचतंत्र की एक छोटी सी कहानी इन हिंदी लिखी हुई | panchatantra short stories in hindi with moral – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पंचतंत्र की दो ऐसी कहानी सुनाएगे जो बच्चो को पसंद आएगी और इस कहानी से उन्हें कुछ सिख भी मिलेगी.

panchtantr-ki-ek-choti-si-khani-in-hindi-likhi-hui-moral (2)

कहानी-1 (पंचतंत्र की एक छोटी सी कहानी इन हिंदी लिखी हुई/ panchatantra short stories in hindi with moral)

चींटी और घमंडी हाथी

एक बड़ा सा जंगल था. उस जंगल में चींटियो का झुंड रहता है. उन चींटियों की एक रानी थी जो बड़ी ही मेहनती थी. सुबह सुबह ही वह अपनी टोली के साथ खाने की तलाश में निकल पड़ती थी. इसी जंगल में एक घमंडी हाथी भी रहता था. जो जंगल में सभी जानवरों को परेशान किया करता था.

वह अपनी सूंड़ में नाले का गंदा पानी भरकर सभी जानवरों पर फेंकता और अपनी ताकत से सभी को डराता था. वह जब भी उस चींटियों को देखता तो अपने पैरो से उन्हें कुचल देता. इस तरह से परेशान किया करता था. एक चींटियों की रानी बड़ी विनम्रता से हाथी को पूछा की आप क्यों सबको इस तरीके से परेशान करते है. आपकी यह आदत अच्छी नहीं है.

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

यह सुनकर हाथी चींटी पर गुस्सा हो गया. और चींटी को धमकाने लगा. उसने चींटी से कहा की “तुम अभी बहुत छोटी हो. अपनी जुबान पर लगाम लगाओ. मुझे मत सिखाओं की क्या सही है और क्या गलत. नही तो में तुम्हे भी कुचल दूंगा”.

यह सुनकर चींटी बहुत ही निराश हो गई. और उसने मन ही मन हाथी को सबक सिखाने का ठान लिया. एक दीन चींटी पास की ही एक झाडी में छिप गई. और मौका देखते ही हाथी की सूंड़ में घुस गई. फिर उसने हाथी को काटना शुरू कर दिया. हाथी परेशान होकर सूंड़ को जोर जोर से हिलाने लगा. वह दर्द सहन नही कर पा रहा था.

panchtantr-ki-ek-choti-si-khani-in-hindi-likhi-hui-moral (3)

हाथी फिर रोने लगा तो चींटी ने कहा की “आप दुसरो को परेशान करके बड़े मजे लेते है. अब आप क्यों इतने परेशान हो रहे है”.

उसके बाद हाथी को अपनी गलती का अहसास हुआ. उसने चींटी से माफ़ी मांगी और आगे से किसी को परेशान नहीं करेगा वादा किया. चींटी को उस पर दया आ गई वह सूंड़ से बाहर आकर हाथी से बोली के कभी भी किसी को छोटा और कमजोर नहीं समझना चाहिए.

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने

यह सुनकर हाथी बोला की मुझे अपनी गलती का अहसास हो गया हैं. अब आगे से कोई किसी को परेशान नहीं करेगा हम सब साथ में मिलकर रहेगे.

सिख/Moral: इस कहानी से हमें सिख मिलती है. की कभी भी किसी को छोटा या कमजोर नही समझना चाहिए. और हमे घमंड नही करना चाहिए. दूसरों की तकलीफ और दर्द समझना ही जिंदगी जीने का सही तरीका हैं.

कहानी-2 (पंचतंत्र की एक छोटी सी कहानी इन हिंदी लिखी हुई/ panchatantra short stories in hindi with moral)

लालची कुत्ता

एक गांव में कुत्ता रहता था. वह हमेशा कुछ ना कुछ खाने की फ़िराक में यहाँ वहा घूमता रहता था. वह भोजन की तलाश में पुरे गांव में घूमता था. क्योंकि वह लालची कुत्ता था. उसका पेट कभी नही भरता था. एक दिन की बात है वह खाने की तलाश में यहा वहा खूब घुमा पुरे गांव में घुमा लेकिन उसको कही पर भी खाना नही मिला.

Samachar lekhan ke kitne prakar hote hain class 11 12

घूमते घूमते उसे एक होटल के बाहर मांस का टुकड़ा मिल गया. उसने सोचा की कही एकांत में जाकर आराम से खाएगा. वह अकेले में खाना चाहता था. इसलिए मांस का टुकड़ा मुंह में लेकर वह जल्दी वहा से भाग गया. एकांत जगह की तलाश करते हुए वह एक नदी के किनारे पहुच गया. नदी किनारे पहुंच कर उसने अपनी परछाई नदी में देखी तो उसे लगा पानी के अंदर कोई दूसरा कुत्ता है उसके पास भी मांस का टुकड़ा हैं.

panchtantr-ki-ek-choti-si-khani-in-hindi-likhi-hui-moral (1)

उसने सोचा की इसका भी मांस का टुकड़ा छीन लिया जाए. तो दो मांस के टुकड़े हो जाएगे. फिर आराम से दुगुने मजे के साथ भोजन करुगा. वह परछाई पर जोर से भोंका अब भोंकने पर उसके मुंह में दबा हुआ मांस का टुकड़ा नदी में गिर गया. अब वह अपना भोजन खो बैठा.

जेसीबी का आविष्कार किसने किया था | जेसीबी क्या है – जाने इतिहास और असली नाम

बाद में उसे पता चला की नदी में जो दिख रहा था. वह उसकी खुद की परछाई थी. उसे अपनी गलती का अहसास हुआ की ज्यादा लालच करना बुरी बात हैं. जितना मिला उसमे संतोष रखना चाहिए. अब वह मुंह लटकाकर गांव की और चला गया.

सिख/Moral: लालच बुरी बला होती हैं. लालच कभी नही करनी चाहिए. दूसरों की चीज़ छीनने की भावना भी नही रखनी चाहिए. लालच हमारी खुशिया छीन लेती हैं. हमे मेहनत से जितना मिलता हैं. उसमे खुश रहना चाहिए. इस कहानी से यह सिख जरुर मिलती है की लालच करने पर हमारे पास अभी जितना है उससे भी हाथ धो बैठेगे.

वीडियो पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे | वीडियो पर फोटो लगाना ऑनलाइन

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (पंचतंत्र की एक छोटी सी कहानी इन हिंदी लिखी हुई | panchatantra short stories in hindi with moral) के माध्यम से दो कहानी चींटी और घमंडी हाथी तथा लालची कुत्ता की कहानी सुनाई. इस कहानी से हमे यह सिख मिलती है की हमें कभी भी किसी को कमजोर और छोटा नहीं समझना चाहिए. जीवन में हमें घमंड नही करना चाहिए.

रजनीगंधा पान मसाला कैसे बनता है | रजनीगंधा का मालिक कौन है

सच्चा प्यार कैसे पता चलता है | सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर जाने

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

सबसे के साथ अच्छे से रहना चाहिए. किसी को अपने मजे के लिए परेशान नही करना चाहिए. जीवन में लालच नही रखना चाहिए. और किसी से छीन कर खाने की भावना नही रखना चाहिए. जीवन में मेहनत से कमाकर जितना मिलता है. उसमें संतोष रखना चाहिए.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल और कहानियां अच्छी लगी होगी. धन्यवाद

Leave a Comment

x