एचडीएफसी नेटबैंकिंग की हिंदी में पूरी जानकारी – रजिस्टर्ड/पंजीकरण कैसे करे

एचडीएफसी नेटबैंकिंग की हिंदी में पूरी जानकारी / एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर्ड/पंजीकरण करे – एचडीएफसी भारत के प्रमुख बैंक में से एक माना जाता हैं. इस बैंक की सर्विस जितनी फ़ास्ट है. इतनी फ़ास्ट सर्विस शायद ही किसी बैंक की होगी. इसलिए तो इस बैंक के पास बहुत सारे संतुष्ट ग्राहक हैं. यह बैंक अपने खाता धारकों को नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करता हैं. इससे खाता धारक ऑनलाइन तरीके घर बैठे बैंक से संबंधित सभी कार्य कर सकता हैं.

hdfc-netbanking-ki-hindi-me-puri-jankari-register-kaise-kre (1)

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एचडीएफसी नेटबैंकिंग की संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले हैं. एचडीएफसी नेटबैंकिंग क्या है. तथा एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करते हैं. यह विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं.

एचडीएफसी नेटबैंकिंग की हिंदी में पूरी जानकारी | एचडीएफसी नेटबैंकिंग क्या है

अपने सभी खाताधारकों की सुविधा के लिए एचडीएफसी बैंक ने नेटबैंकिंग सुविधा शुरू की हैं. जिसका लाभ एचडीएफसी बैंक के खाताधारक उठा सकते हैं. यह सुविधा से खाताधारक घर या ऑफिस में बैठे बैठे विभिन्न बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

यह सेवा का लाभ आप भी ले सकते हैं. अगर आप एचडीएफसी बैंक के खाताधारक है. तो घर बैठे नेटबैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं. हम आपको चार ऐसे तरीके बताने वाले है. जिसके माध्यम से आप एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. तो आइये हम आगे इसके बारें में विस्तारपूर्वक जानते हैं.

hdfc-netbanking-ki-hindi-me-puri-jankari-register-kaise-kre (2)

एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर्ड करे | एचडीएफसी नेटबैंकिंग पंजीकरण | एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

एचडीएफसी नेटबैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए खाताधारक को नेटबैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक हैं. एचडीएफसी नेटबैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित तरीकों में से कोई भी एक से रजिस्टर कर सकते हैं.

ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या हैं | ब्याज का व्यापार कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ऑनलाइन OTP द्वारा एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर्ड करे

ऑनलाइन OTP द्वारा नेटबैंकिंग का रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे:

  • सबसे पहले आपको एचडीएफसी नेटबैंकिंग पोर्टल पर जाना होगा.
  • अब वहा आपकी कस्टमर आईडी दर्ज कीजिए.
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल को कन्फर्म कीजिए.
  • अब आपके मोबाइल one time otp आएगा. अब otp को दर्ज कीजिए.
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी देनी होगी. तो उसमे बताए अनुसार डेबिट कार्ड के अंत के 4 या 6 अंक दर्ज कीजिए. तथा डेबिट कार्ड की Expiry date दर्ज कीजिए.
  • अब एचडीएफसी नेट बैंकिंग का IPIN सेट कीजिए.
  • अब एचडीएफसी नेट बैंकिंग IPIN का उपयोग करके. एचडीएफसी नेट बैंकिंग पोर्टल में लोग इन कीजिए.

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी | बिजली की दुकान कैसे करे

ऑनलाइन वेलकम किट द्वारा एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर्ड करे

खाताधारक IPIN और यूजर आईडी का उपयोग करके नेट बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. IPIN और यूजर आईडी ग्राहक को एचडीएफसी वेलकम किट में मिलता हैं.

ऑनलाइन वेलकम किट के माध्यम से निम्नलिखित स्टेप का पालन करके रजिस्टर कर सकते हैं:

  • इस के लिए आप सबसे पहले नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करे. या अपनी नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा पर जाए.
  • अब फॉर्म को ध्यान पूर्वक भर ले और अपनी नजदीकी शाखा पर जमा करवा दे.
  • अब एचडीएफसी बैंक खाता धारक के पते पर IPIN कुरियर करेगे.
  • अब आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग वेब पोर्टल पर जाए.
  • उसके पश्चात अपना यूजर id दर्ज कीजिए.
  • यूजर id दर्ज करने के बाद IPIN दर्ज कीजिए और लॉग इन पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर खाता धारक को पुराना पासवर्ड (IPIN) देने के बाद नया पासवर्ड (IPIN) देना होगा. और उसको वेरीफाई करना होगा.
  • अब नेट बैंकिंग नया पासवर्ड अपडेट कर दिया जाएगा. अब खाता धारक उसी के साथ लॉग इन कर सकता हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी ज़मीन चाहिए  | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

ATM के माध्यम से एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर्ड करे

ATM के माध्यम से नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे:

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक के ATM सेंटर पर जाइए.
  • अब अपना डेबिट कार्ड डाले और ATM पिन दर्ज करे.
  • अब मुख्य मेनू से “Other Options” का चुनाव करे.
  • अब “Net Banking Registration” का चुनाव करके कन्फर्म करे.
  • अब खाता धारक के पते पर कुरियर के द्वारा एचडीएफसी नेट बैंकिंग का IPIN भेजा जाएगा.

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

एचडीएफसी फ़ोन बैंकिंग एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर्ड करे

एचडीएफसी फ़ोन बैंकिंग के द्वारा रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप पालन करे:

  • इस के लिए खाता धारक को एचडीएफसी फोन बैंकिंग पर कॉल करना होगा और वेरिफिकेशन के लिए यूजर id या फिर TIN या डेबिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड पिन बताना होगा.
  • आप एचडीएफसी फोन बैंकिंग एजेंट से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के रिकवेस्ट करे.
  • अब बैंक आपके पते पर पांच दिन के भीतर IPIN आपके पते पर कुरियर करेंगे.

hdfc-netbanking-ki-hindi-me-puri-jankari-register-kaise-kre (3)

एचडीएफसी नेटबैंकिंग कस्टमर केयर नंबर (HDFC customer care toll free number 24×7)

                शहर  एचडीएफसी (HDFC) कस्टमर केयर नंबर
अहमदाबाद 079 6160 6161
बैंगलौर 080 6160 6161
चंडीगढ़ 0172 6160 616
चेन्नई 044 6160 6161
पुणे 020 6160 6161
मुंबई 022 6160 6161
लखनऊ 0522 6160 616
कोलकाता 033 6160 6161
दिल्ली व NCR 011 6160 6161
कोच्चि 0484 6160 616
जयपुर 0141 6160 616
इंदौर 0731 6160 616
हैदराबाद 040 6160 6161

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करते हैं / एचडीएफसी नेटबैंकिंग की हिंदी में पूरी जानकारी जानी है. इसकी संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की हैं. हमने चार तरीके से रजिस्टर करने का प्रोसेस बताया हैं.

आप कोई भी एक को अप्लाई करके रजिस्टर कर सकते हैं. साथ में हमने आपको एचडीएफसी नेटबैंकिंग कस्टमर केयर नंबर भी हमने आपके साथ शेयर किए हैं.

जीएसटी कब लागु किया गया था और उसकी तारीख क्या हैं

HDFC bank ka credit card kaise banwaye | hdfc क्रेडिट कार्ड के फायदे

सरसों के तेल पैकिंग मशीन की कीमत | तेल निकालने की मशीन की कीमत

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल एचडीएफसी नेटबैंकिंग की हिंदी में पूरी जानकारी / एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर्ड/पंजीकरण करे अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

2 thoughts on “एचडीएफसी नेटबैंकिंग की हिंदी में पूरी जानकारी – रजिस्टर्ड/पंजीकरण कैसे करे”

Leave a Comment

x